फ़िल्म रिव्यू: हॉलीडे में कितना दम?

इमेज स्रोत, Holiday
- Author, कोमल नाहटा
- पदनाम, वरिष्ठ फ़िल्म समीक्षक
रेटिंग: ***1/2
'हॉलीडे' कहानी है एक सैनिक विराट (अक्षय कुमार) की जो छुट्टियां मनाने अपने घर आता है लेकिन एक चरमपंथी घटना की गुत्थी सुलझाने में उलझ जाता है.
विराट बक्शी (अक्षय कुमार) छुट्टी मनाने जब घर आता है तो उसके पिता (प्रेमनाथ गुलाटी) उसकी शादी तय करने का सोचते हैं और वो उसकी मुलाक़ात लड़की साइबा (सोनाक्षी सिन्हा) से कराते हैं.
STYमैं ज़रूर करूंगा सेक्स कॉमेडी: अक्षय कुमारमैं ज़रूर करूंगा सेक्स कॉमेडी: अक्षय कुमारअक्षय कुमार मानते है कि सेक्स कॉमेडी फ़िल्म करने का मतलब असल ज़िंदगी में वल्गर होना नहीं है. फ़िल्म 'हालीडे' के प्रमोशन में सोनाक्षी सिन्हा की भी ख़ूब तारीफ़ की.2014-05-20T16:28:26+05:302014-05-21T07:27:00+05:30PUBLISHEDhitopcat2
पहले तो वो शादी से इनकार कर देता है लेकिन बाद में जब वो साइबा को दूसरी बार देखता है तो उससे प्यार कर बैठता है.

इमेज स्रोत, Holiday
दोनों की प्रेम कहानी शुरू ही हुई होती है कि विराट, एक चरमपंथी गुट की गतिविधियों को सुलझाने में व्यस्त हो जाता है.
इस गुट से पूरे देश को ख़तरा है. एक बस को एक चरमपंथी (निशांक) बम से उड़ा देता है.
STYसोनाक्षी के साथ काम करने से नर्वस रजनीकांतसोनाक्षी के साथ काम करने से नर्वस रजनीकांतरजनीकांत के बेहद क़रीबी दोस्त हैं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा. शत्रुघ्न की बेटी सोनाक्षी सिन्हा के साथ वो फ़िल्म 'लिंगा' में काम कर रहे हैं. जब सेट पर रजनीकांत की मुलाक़ात सोनाक्षी से हुई तो दोनों में क्या बातें हुईं ?2014-06-02T17:53:13+05:302014-06-03T10:28:20+05:302014-06-03T10:28:20+05:302014-06-03T10:28:20+05:30PUBLISHEDhitopcat2
विराट उसे पकड़ लेता है और पुलिस को सौंप देता है. इस चरमपंथी को जब अस्पताल में भर्ती कराया जाता है तो वो वहां से फ़रार हो जाता है.
विराट को पता चलता है कि पूरे देश में इस चरमपंथी गुट की स्लीपर सेल फैली हुई हैं. जहां पर ऐसे लोग भर्ती किए जाते हैं जो आसानी से आम लोगों के बीच घुल मिल जाते हैं और पता ही नहीं चलता कि ये इस गुट के सदस्य हैं.
STYफ़िल्म रिव्यू: 'सिटीलाइट्स' की हलचल फ़िल्म रिव्यू: 'सिटीलाइट्स' की हलचल हंसल मेहता निर्देशित फ़िल्म 'सिटीलाइट्स' इस शुक्रवार रिलीज़ हुई. क्या 'सिटीलाइट्स' से रोशन होगा बॉक्स ऑफ़िस. पढ़िए कोमल नाहटा की समीक्षा.2014-05-30T13:54:45+05:302014-05-30T16:10:22+05:302014-05-30T16:10:22+05:302014-05-30T16:10:22+05:30PUBLISHEDhitopcat2
यहां से विराट की जंग शुरू होती है देश भर में फैले इन स्लीपर सेल के नेटवर्क का पता लगाने की और इस चरमपंथी गुट को नेस्तनाबूद करने की.
स्क्रीनप्ले

इमेज स्रोत, Holiday
निर्देशक एआर मुरुगदॉस ने फ़िल्म की स्क्रिप्ट भी ख़ुद ही लिखी है जो उनकी ही तमिल फ़िल्म 'तुपाकी' का रीमेक है.
STYरजनीकांत का एनीमेटेड अवतार पसंद आएगा दर्शकों को?रजनीकांत का एनीमेटेड अवतार पसंद आएगा दर्शकों को?लंबे इंतज़ार के बाद सुपरस्टार रजनीकांत की एनिमेशन फ़िल्म 'कोचेडियान' रिलीज़ हो गई. फ़िल्म में कितना दम है ? इतने लंबे इंतज़ार का फल क्या मीठा साबित हुआ ? कोमल नाहटा बता रहे हैं.2014-05-23T16:53:39+05:302014-05-24T07:34:14+05:302014-05-24T09:32:34+05:302014-05-24T09:32:32+05:30PUBLISHEDhitopcat2
कहानी और स्क्रीनप्ले काफी कसा हुआ है और दर्शकों को बांधे रखता है. फ़िल्म में ज़बरदस्त ड्रामा है, कुछ मज़ेदार, कॉमिक दृश्य हैं साथ ही बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस, रोमांस और कुछ हिला देने वाले भावुक दृश्य भी हैं.
फ़िल्म में कई ऐसे सींस हैं जो दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर देंगे.
बेहतरीन दृश्य

इमेज स्रोत, Vipul Shah
ख़ासतौर से वो दृश्य जिसमें अक्षय कुमार अपने साथी सैनिकों के साथ स्लीपर सेल का भंडाफोड़ करते हैं, वो दृश्य जिसमें विराट सैनिकों के परिवार की लड़कियों को बचाते हैं और वो दृश्य जिसमें अक्षय चरमपंथी गुट के मास्टरमाइंड से जा टकराते हैं.
STYआपको भाएगी टाइगर की 'हीरोपंती'?आपको भाएगी टाइगर की 'हीरोपंती'?हीरोपंती के साथ फिल्मी दुनिया में आए टाइगर श्राफ को क्या लोग पसंद करेंगे? या फिर वन फिल्म वंडर होकर रह जाएंगे टाइगर. पढ़िए हीरोपंती की समीक्षा कोमल नाहटा की कलम से.2014-05-23T16:13:29+05:302014-05-23T17:47:07+05:302014-05-23T17:47:07+05:302014-05-23T17:59:59+05:30PUBLISHEDhitopcat2
फ़िल्म के कई दृश्य देशभक्ति की भावना जगाने में भी कामयाब होते हैं.
फ़िल्म के संवाद अच्छे हैं और दर्शकों के दिलों तक पहुंचते हैं.
कमियां

इमेज स्रोत, Holiday
फ़िल्म में दो बड़ी कमियां भी हैं. एक तो फ़िल्म बेहद लंबी है. इसलिए ड्रामा कहीं-कहीं पर खींचा गया सा लगता है.
साथ ही चरमपंथी गुट को पकड़ने और स्लीपर सेल का भंडाफोड़ करने की विराट और उसके साथियों की प्लानिंग को बड़े बेपरवाह अंदाज़ में दिखा दिया गया है.
STY'द एक्सपोज़े' में कितना दम है?'द एक्सपोज़े' में कितना दम है?अभिनेता, गायक और संगीत कार हिमेश रेशमिया 'खिलाड़ी 786' के बाद अब आएं हैं लेकर 'द एक्सपोज़े'. कितना भाएगी ये फ़िल्म दर्शकों को? पढ़िए फ़िल्म की समीक्षा कोमल नाहटा से.2014-05-16T17:33:04+05:302014-05-17T08:23:33+05:30PUBLISHEDhitopcat2
अक्षय कुमार को लार्जर दैन लाइफ़ अंदाज़ में दिखाया गया है मानो उनके लिए सब कुछ करना मुमकिन है.
अभिनय

इमेज स्रोत, Holiday
अक्षय कुमार ने अपना रोल बेहतरीन अंदाज़ में निभाया है. वो एक्शन दृश्यों के साथ-साथ इमोशनल और रोमांटिक दृश्यों में भी जमे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा भी आकर्षक लगी हैं. अक्षय कुमार के साथ उनको पर्दे पर देखना अच्छा लगता है.
STYक्या भाएगी हवा-हवाई?क्या भाएगी हवा-हवाई?अमोल गुप्ते निर्देशित फ़िल्म हवा-हवाई एक बच्चे के इर्द गिर्द घूमती है. कहानी और पटकथा भी अमोल की ही है. क्या दर्शकों को भाएगी ये फ़िल्म?2014-05-09T16:19:36+05:302014-05-09T18:36:13+05:30PUBLISHEDhitopcat2
चरमपंथी गुट के मास्टरमाइंड के रोल में फ़रहाद ने बॉलीवुड में अपने करियर की अच्छी शुरुआत की है.
एक छोटे रोल में गोविंदा ने अपनी छाप छोड़ी है और दर्शकों को हंसाया है, बाक़ी कलाकार भी अच्छे हैं.
निर्देशन

इमेज स्रोत, Holiday
एआर मुरुगदॉस का निर्देशन शानदार है. उन्होंने कहानी में सभी प्लॉट्स का ताना-बाना बेहतरीन तरीक़े से बुना है.
STYफ़िल्म रिव्यू: 'क्या दिल्ली क्या लाहौर'फ़िल्म रिव्यू: 'क्या दिल्ली क्या लाहौर'विजय राज़ निर्देशित 'क्या दिल्ली क्या लाहौर', क्या लोगों के दिलों तक पहुंच पाएगी ? पढ़िए फ़िल्म की समीक्षा कोमल नाहटा से.2014-05-03T13:58:22+05:302014-05-03T14:28:03+05:30PUBLISHEDhitopcat2
उन्होंने एक कसी हुई फ़िल्म बनाई है. प्रीतम का संगीत भी अच्छा है. शायराना और तू ही तो है गाने अच्छे बन पड़े हैं.
कुल मिलाकर हॉलीडे अच्छी मनोरंजक फ़िल्म है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












