सनी लियोनी की फ़िल्म में हनुमान चालीसा

कंगना रानाउत

इमेज स्रोत, AFP

'क़्वीन' में अपने अभिनय के लिए चारों तरफ़ से वाहवाही पा रही कंगना रानाउत के साथ बीते दिनों कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वो कांपने लगीं. ख़ुद कंगना ने ये बात क़बूल की.

दरअसल कंगना के घर पर एक गुलदस्ता भेजा गया जिसके साथ हाथों से लिखा एक कार्ड भी था. ये तोहफ़ा कंगना को अमिताभ बच्चन ने भेजा था और कार्ड में उनके अभिनय की तारीफ़ लिखी थी.

कंगना ने इस बारे में कहा, "उस कार्ड को पढ़ कर कांपने लगी. अमिताभ जी से तारीफ़ हासिल करना वाकई बहुत बड़ी उपलब्धि है. ऐसा लगा कि मैंने वाकई कुछ हासिल किया है."

अमिताभ से पहले शाहरुख़, सलमान और आमिर ख़ान जैसे सितारे भी कंगना को उनके अभिनय के लिए फ़ोन करके तारीफ़ कर चुके हैं.

'नहीं हूं प्रेग्नेंट'

विद्या बालन

अभिनेत्री विद्या बालन दो महीने की लंबी छुट्टी पर अमरीका गई हुई हैं. उनके इस तरह से अचानक ग़ायब होने पर बॉलीवुड में उनको लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं कि विद्या गर्भवती हैं. लेकिन उन्होंने सिरे से इन ख़बरों को ख़ारिज कर दिया.

उन्होंने कहा कि शादी के बाद वो लंबे समय से पति के साथ छुट्टी नहीं मना पाई हैं इस वजह से वो सिर्फ़ छुट्टी के इरादे से देश से बाहर गई हैं.

हाल ही में विद्या बालन की फ़िल्म'शादी के साइड इफ़ेक्ट्स' रिलीज़ हुई लेकिन इसे बॉक्स ऑफ़िस पर कोई ख़ास सफलता नहीं मिल पाई.

सनी लियोनी की फ़िल्म में हनुमान चालीसा

सनी लियोनी

इमेज स्रोत, Hoture Images

सनी लियोनी की फ़िल्म 'रागिनी एमएमएस-2' का प्रमोशन बड़े ज़ोर-शोर से चल रहा है. फ़िल्म 21 मार्च को रिलीज़ हो रही है.

फ़िल्म की शुरुआत में इसके प्रीक्वल 'रागिनी एमएमएस के कुछ अंश दिखाए जाएंगे और इस रिकैप के साथ बैकग्राउंड में हनुमान चालीसा भी चलेगा.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)