करीना कपूर: पांच साल तक मां नहीं बनूंगी

पिछले कुछ दिनों में मीडिया से करीना कपूर की दूरी ने एक शक़ को जन्म दिया. ऐसी अटकलें लगने लगी कि शायद करीना प्रेग्नेंट है.
साड़ी में लिपटी करीना कपूर की कुछ तस्वीरों से इस बात को और भी हवा मिलती दिखाई दी. पर करीना ने इन बातों को नकारा कर स्थिति साफ़ की है.
करीना कहती हैं कि वो अगले पांच साल तक माँ नहीं बनने का इरादा नहीं रखतीं और इस मसले पर उनके पति सैफ़ अली ख़ान पूरी तरह से उनके फ़ैसले के हक़ में हैं.
दरअसल ये बातें तब उठने लगीं जब करीना इस साल किसी भी अवार्ड समारोह में परफॉर्म करती नहीं दिखी.
फिर क्या था मीडिया में करीना कपूर के गर्भवती होने की सुगबुगाहट होने लगी. करीना ने इस बात को भी साफ़ कर दिया है की वो एक अवार्ड में तभी परफॉर्म करती है जब उन्हें उसके लिए पैसे दिए जाये.
साल 2014 में करीना 'सिंघम 2' की शूटिंग करेंगी जिसकी तैयारी के लिए वो अपने आपको पहले से ज्यादा फिट बनायेंगी.
कल्कि की चुप्पी

इमेज स्रोत, AFP
पति अनुराग कश्यप के साथ मतभेदों की ख़बर पर अभिनेत्री कल्कि कोचलिन चुप्पी साधे हुए हैं. मुंबई में एक फ़ैशन पत्रिका के लॉन्च पर पहुंची कल्कि से जब मीडिया ने जानना चाहा कि अनुराग कश्यप के साथ उनके रिश्ते किस तरह के हैं तो कल्कि ने कहा, "मुझे आपका सवाल सुनाई ही नहीं पड़ा."
जब दोबारा उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने फिर से उसे अनसुना करते हुए दूसरी तरफ़ मुंह कर लिया. वैसे इसी सप्ताह कल्कि का एक प्ले देखने के लिए अनुराग पहुंचे थे.
लेकिन मीडिया में लगातार दोनों के संबंध सामान्य ना होने की ख़बरें आती रहीं हैं, जिसके पीछे अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी और अनुराग कश्यप की नज़दीकियों को वजह बताया जा रहा है. हालांकि कल्कि ने मतभेद के लिए हुमा को ज़िम्मेदार मानने से साफ़ इनकार कर दिया.
आमिर फिर हुए ग़ायब

इमेज स्रोत, Event Pr
'सत्यमेव जयते' के दूसरे संस्करण को शूट करने के बाद आमिर ख़ान पर इसका इतना ज़्यादा असर हुआ कि वो किसी अनजान जगह पर छुट्टी मानाने निकल गए हैं.
ख़बरों के मुताबिक इस सीज़न में भी आमिर को कई दिल छूने वाली कहानियां और घटनाएं सुनने को मिली और आमिर अपने आपको इमोशनल होने से रोक नहीं पाए.
शूट निपटने के बाद आमिर 10 दिनों के लिए विदेश गए हैं. सुनने में आया है कि आमिर शायद आइसलैंड गए हैं ताकि कार्यक्रम के दौरान मिले भावुक पलों से दूर कुछ समय बिता कर तरोताज़ा महसूस कर सकें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












