किसने हैक की पूनम पांडेय की वेबसाइट?

इमेज स्रोत, Poonam Pandey
पूनम पांडेय की वेबसाइट हुई हैक, क्या बॉलीवुड के सहारे है पाकिस्तान फ़िल्म इंडस्ट्री और अमिताभ बच्चन के साथ कंधे से कंधा मिलाएंगे रणबीर कपूर.
अभिनेत्री पूनम पांडेय की वेबसाइट हैक हो गई है. पूनम पांडेय ने ख़ुद ये जानकारी मीडिया को दी.
पूनम पांडेय के मुताबिक़ उनकी वेबसाइट पर कुछ पाकिस्तान समर्थक नारे लिखे हुए थे और उसमें 'कश्मीर की आज़ादी' के पक्ष में बातें लिखी हुई थीं.
पूनम पांडेय ने साइबर क्राइम सेल में मामले की रिपोर्ट कर दी है और कहा है कि उनकी टीम वेबसाइट को रीस्टोर करने की कोशिशों में लगी हुई है.
बॉलीवुड का 'सहारा'

इमेज स्रोत, Yashraj Films
साल 2013 में 16 बॉलीवुड फ़िल्में पाकिस्तान में रिलीज़ हुईं और उनमें से ज़्यादातर ने वहां बहुत अच्छा व्यवसाय किया. कई सालों के प्रतिबंध के बाद पिछले साल ही पाकिस्तान में भारतीय फ़िल्मों पर से प्रतिबंध हटाया गया है और ये फ़िल्में वहां के फ़िल्म उद्योग और सिनेमाघर मालिकों के लिए बड़े मुनाफ़े का सौदा साबित हो रही हैं.
बॉलीवुड फ़िल्मों की बेहतरीन कमाई की वजह से पाकिस्तान में कई नए सिनेमाघरों का निर्माण भी हो रहा है. आमिर ख़ान की 'धूम-3' ने पाकिस्तान में रिकॉर्डतोड़ कमाई की. वहां 56 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई 'धूम-3' ने पहले दिन दो करोड़ रुपये की कमाई की. इतनी कमाई आज तक किसी पाकिस्तानी फ़िल्म तक ने वहां नहीं की.
इसके अलावा 'गोलियों की रासलीला', 'आशिक़ी-2' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने भी पाकिस्तान में खूब कमाई की. लेकिन वहीं कुछ पाकिस्तान फ़िल्म निर्माताओं का मानना है कि भारतीय फ़िल्में जितने बड़े बजट में बनती हैं वो उनका मुक़ाबला नहीं कर सकते और बॉलीवुड फ़िल्में, पाकिस्तान फ़िल्म उद्योग के लिए ख़तरा साबित हो रही हैं.
बिग बी संग रणबीर कपूर

अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' में रणबीर कपूर एक छोटा सा रोल करेंगे. रणबीर के पिता ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन ने कई फ़िल्मों में साथ काम किया है लेकिन ये पहला मौक़ा होगा जब रणबीर और अमिताभ एक साथ पर्दे पर नज़र आएंगे.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए रणबीर कपूर का आभार जताया. 'भूतनाथ रिटर्न्स', साल 2008 में आई हिट फ़िल्म 'भूतनाथ' का सीक्वल है जिसमें अमिताभ के अलावा शाहरुख़ ख़ान ने भी एक छोटी सी भूमिका निभाई थी.
'भूतनाथ रिटर्न्स' इस साल मई में रिलीज़ हो सकती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












