जब अमिताभ और रेखा का हुआ आमना-सामना

अमिताभ बच्चन और रेखा

इमेज स्रोत, Screen Awards

इमेज कैप्शन, स्क्रीन अवॉर्ड्स में अमिताभ बच्चन और रेखा ने एक दूसरे को नमस्ते किया

कई दशकों के बाद आख़िरकार अमिताभ बच्चन मिले रेखा से, क्या अब सलमान ख़ान 'बिग बॉस' से हो जाएंगे विदा और कहां पर होंगे इस साल के आइफ़ा अवॉर्ड्स. ख़बरें पढ़िए मुंबई डायरी में.

लंबे इंतज़ार के बाद वो घड़ी आ ही गई जिसका शायद मीडिया को इंतज़ार था. मुंबई में हुए स्क्रीन अवॉर्ड्स में उस समय सब लोग हैरान रह गए जब ख़ुद अमिताभ बच्चन चलकर रेखा के पास गए और दोनों हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया.

अमिताभ के इस नमस्ते का रेखा ने भी बड़ी शालीनता से लेकिन शर्माते हुए जवाब दिया. और वहां मौजूद लोगों ने झटपट इस दुर्लभ क्षण को कैमरे में क़ैद कर लिया.

अमिताभ ही नहीं बल्कि समारोह में मौजूद उनकी पत्नी जया बच्चन भी बहुत गर्मजोशी से रेखा से मिलीं.

पूरे समारोह के दौरान रेखा और अमिताभ बच्चन सहित उनका पूरा परिवार बेहद ख़ुश नज़र आया.

रेखा और जया बच्चन

इमेज स्रोत, Screen Awards

अमिताभ और रेखा का इस तरह से एक दूसरे के नमस्ते करना इसलिए बेहद अहम है क्योंकि तीन दशक से भी ज़्यादा समय से दोनों एक दूसरे से मिलने से बचते रहे हैं. ख़ास तौर से अमिताभ ने रेखा से दूरी बनाए रखी.

कुछ सालों पहले हुए एक अवॉर्ड फ़ंक्शन में तो जब रेखा वहां मौजूद लोगों से एक-एक करके मिल रही थीं तो अमिताभ अपनी बारी आने से पहले ही वहां से निकल लिए थे.

अमिताभ की पत्नी जया बच्चन भी रेखा के साथ सार्वजनिक तौर पर बहुत कम ही नज़र आईं. हां अमिताभ के बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ज़रूर रेखा से जब भी मिले बहुत गर्मजोशी से मिले.

जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, Screen

दरअसल 70 और 80 के दशक में कथित तौर पर अमिताभ बच्चन और रेखा एक दूसरे के बेहद नज़दीक थे. कहा तो ये भी जाता रहा कि इसी वजह से अमिताभ और उनकी पत्नी जया बच्चन के बीच मतभेद भी रहे. लेकिन कभी भी खुलकर ये बातें सामने नहीं आईं.

अमिताभ और रेखा ने साथ में 'दो अनजाने', 'सुहाग', 'मुक़द्दर का सिकंदर', 'मिस्टर नटवरलाल' और 'ख़ून पसीना' जैसी बेहद कामयाब फ़िल्मों में साथ में काम किया.

दोनों साल 1981 में आई यश चोपड़ा की फ़िल्म 'सिलसिला' में आख़िरी बार साथ में नज़र आए थे.

'बिग बॉस' से सलमान आउट ?

बिग बॉस

इमेज स्रोत, Colors

रियलिटी शो 'बिग बॉस' की लोकप्रियता में इसके होस्ट सलमान ख़ान का बड़ा योगदान माना जाता है. लेकिन अब ख़बरें ये हैं कि इस शो के आठवें संस्करण में सलमान मौजूद नहीं रहेंगे.

संभावना है कि शो को सलमान की जगह रणबीर कपूर होस्ट करेंगे. सूत्रों के मुताबिक़ ख़ुद सलमान ने शो से हटने का फ़ैसला किया है क्योंकि वो ख़ुद अपना एक टीवी कार्यक्रम लेकर आएँगे जो कि सामाजिक मुद्दों पर बन रहा है.

सलमान के बाद 'बिग बॉस' के प्रोडक्शन हाउस की पहली पसंद हैं रणबीर कपूर और उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है.

फ़्लोरिडा में होगा आईफ़ा

शाहरुख़ ख़ान

इमेज स्रोत, AFP

15 वां अंतरराष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म एकेडमी अवॉर्ड्स<link type="page"><caption> (आईफ़ा)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/06/120610_iifa_rekha_da.shtml" platform="highweb"/></link> इस बार अमरीका के फ़्लोरिडा में होगा. ये समारोह इस साल 24 से 26 अप्रैल तक होगा जिसमें बॉलीवुड के बड़े नामचीन कलाकार हिस्सा लेंगे. शाहरुख़ ख़ान इस समारोह की अगुवाई करेंगे.

समारोह के आयोजकों के मुताबिक़ अमरीका, भारतीय फ़िल्मों के लिए बहुत बड़ा बाज़ार है और बीते सालों में कई भारतीय फ़िल्मों ने वहां बहुत अच्छा कारोबार किया है. दिसंबर में रिलीज़ हुई यशराज बैनर की 'धूम-3' ने यहां रिकॉर्डतोड़ बिज़नेस किया था.

पिछले साल आईफ़ा समारोह मकाऊ में हुआ था.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)