अमिताभ के साथ फिर काम की इच्छा: लिओनार्डो

अमिताभ बच्चन और लिओनार्डो

अमिताभ बच्चन के साथ एक बार फिर काम करने की अपनी इच्छा ज़ाहिर की लिओनार्डो डी केप्रियो ने और इस बार क्या ला रहे हैं आमिर खान सत्यमेव जयते के दूसरे भाग में. जानने के लिए पढ़िए मुंबई डायरी.

'अमिताभ का उत्साह'

इस साल गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले हॉलीवुड अभिनेता लिओनार्ड डी केप्रियो ने बॉलीवुड मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के साथ दोबारा काम करने की इच्छा ज़ाहिर की है.

'द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' के लिए गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड जीतने वाले लिओनार्डो की फ़िल्म 'द ग्रेट गेट्सबी' में अमिताभ ने एक छोटा सा रोल किया था.

लिओनार्डो कहते हैं, ''अमिताभ बच्चन एक प्रभावशाली अभिनेता और सज्जन व्यक्ति हैं. अगर मुझे मौका मिले तो मैं दोबारा उनके साथ काम करना चाहूंगा.''

अपनी बात को पूरा करते हुए वो कहते हैं, ''अमिताभ एक छोटे से किरदार को भी जिस उत्साह के साथ निभाते हैं वह काबिले तारीफ़ है.''

'द ग्रेट गेट्सबी' अमिताभ की पहली अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म थी.

सत्यमेव जयते 2 में क्या होगा?

आमिर खान

टीवी शो सत्यमेव जयते का दूसरा भाग जल्द ही शुरू होने जा रहा है.

पहले संस्करण की ही तरह इस बार भी शो में आमिर खान कई सामाजिक मुद्दों को उठाते नज़र आएंगे.

शो के पहले एपिसोड में आमिर खान मुंबई की बलात्कार पीड़ितों से बात करते नज़र आएंगे.

शो के पहले एपिसोड की शूटिंग मुंबई के यशराज स्टूडियो में शुरू हो चुकी है.

सत्यमेव जयते में कुल 12 एपिसोड होंगे और ये तीन भागों में पेश किया जाएगा ताकि शो में उठाए जाने वाले मुद्दों पर लोग विचार कर सकें.

अब गुत्थी बनेगी चुटकी

सूनील ग्रोवर

टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में गुत्थी बनकर अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता सुनील ग्रोवर अब एक दूसरे चैनल पर 'चुटकी' बने दिखाई देंगे.

हाल ही में सुनील ने कॉमेडी नाइट्स को छोड़ा है. अब सुनील अपना खुद का एक कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं.

सुनील के शो के प्रोमो जल्द ही लांच होने वाले हैं. 'चुटकी' का लुक बिल्कुल 'गुत्थी' जैसा ही होगा.

बताया जा रहा है कि चुटकी का शो कपिल के शो से पहले रात साढ़े आठ बजे दिखाया जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>