पापा कमल हासन को बेटी श्रुति का इनकार

कमल हासन जैसे बड़े सितारे की फ़िल्म में कोई हीरोइन काम करने से इनकार कर दे, यह सुनकर हैरानी हो सकती है.
बात तब और दिलचस्प हो जाती है, जब यह इनकार उनकी अपनी बेटी श्रुति हासन ने किया हो.
कमल की आने वाली फ़िल्म 'उत्तम विलेन' में श्रुति ने काम करने से कथित तौर पर मना कर दिया क्योंकि उनके पास डेट्स उपलब्ध नहीं हैं.
अब कमल किसी दूसरे नए चेहरे को अपनी फ़िल्म में कास्ट करेंगे.
यह फ़िल्म तमिल और कन्नड़ भाषा में बनेगी. फ़िलहाल कमल हासन इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.
नदारद नसीर
मुंबई में गुरुवार देर शाम फ़िल्म 'डेढ़ इश्क़िया' का प्रीमियर हुआ. इसमें बॉलीवुड के तमाम लोग और फ़िल्म से जुड़े कलाकार जैसे माधुरी दीक्षित, हुमा क़ुरैशी और अरशद वारसी इकट्ठा हुए.

हैरानी की बात तो यह थी कि फ़िल्म से जुड़े एक और मुख्य कलाकार नसीरुद्दीन शाह प्रीमियर में मौजूद नहीं थे.
वैसे फ़िल्म के प्रमोशन में भी नसीर ज़्यादा नज़र नहीं आए और उन्होंने साफ़ तौर पर कहा भी कि प्रमोशन करना और ज़्यादा मीडिया से मुख़ातिब होना उनकी फ़ितरत नहीं.
'डेढ़ इश्क़िया', शुक्रवार 10 जनवरी को रिलीज़ हुई है.
कराची में बिग बी

अमिताभ बच्चन के टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को ख़त्म हुए एक अरसा बीत चुका है, लेकिन पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में अब भी एक बड़ी इमारत पर अमिताभ बच्चन के इस शो का पोस्टर लगा हुआ है.
इस पोस्टर को अभी तक हटाया नहीं गया है.
यहां से गुज़रने वालों को इस विशालकाय होर्डिंग पर दूर से ही बच्चन का चेहरा नज़र आने लगता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












