क्या दिवालिया हो जाएंगे कमल हासन?

कुछ महीनों पहले बीबीसी से एक ख़ास बातचीत में तमिल सुपरस्टार कमल हासन ने स्वीकार किया था कि उनकी फिल्म 'विश्वरूपम' का बजट 100 करोड़ रुपए को भी पार कर गया है.
साथ ही उन्होंने कहा था "हम फिल्म के बजट को भावुक होकर तय नहीं करते. ये एक धंधा है और सारे गणित लगते हैं. हमें यक़ीन है कि दर्शक ये फिल्म देखने आएंगे और फिल्म की लागत तो वसूल हो ही जाएगी."
उस वक्त कमल को शायद नहीं पता था कि उनका ये व्यावहारिक कदम उन्हें ऐसी परिस्थिति में लाकर खड़ा कर देगा जहां वो भावुक होने के साथ साथ आर्थिक रूप से भी मुश्किलों में पड़ जाएंगे.
कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' अधर में लटकी है. कमल के अनुसार उन्होंने अपनी सारी प्रॉपर्टी इस फिल्म को बनाने में लगा दी है. लेनदारों से कह दिया है कि अगर एक निश्चित तारीख़ तक फिल्म अपने पैसे वसूल नहीं कर पाती है तो वो प्रॉपर्टी की कुर्की कर सकते हैं.
अमेरीका में फिल्म की धूम
फिल्म के अभी तक के कलेक्शन के बारे में ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श कहते हैं "ये फिल्म तमिलनाड़ु में रिलीज़ नहीं हुई जो इस फिल्म का सबसे बड़ा मार्केट है. फिल्म का हिंदी संस्करण शुक्रवार को रिलीज़ होना है. अमरीका और यूके बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बहुत अच्छा कर रही है."
पिछले हफ्ते यूके और अमरीका में विश्वरूपम का तमिल संस्करण रिलीज़ हुआ और व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक शुरुआती तीन दिन में फिल्म ने यूके में कुल 81 लाख रुपए कमाए. वहीं अमरीका में तमिल संस्करण ने करीब साढ़े तीन करोड़ और तेलुगू ने 55 लाख रुपए कमाए.
हिंदी मार्केट
इस हफ्ते विश्वरूपम हिंदी में भी रिलीज़ हो रही है.हिंदी में फिल्म विश्वरूप के नाम से आ रही है. इसके अलावा 4 और फिल्में भी हिंदी मार्केट में रिलीज़ होगी जिसमें 'लिसन अमाया' और 'डेविड' शामिल है.
विश्वरूप के चर्चा में रहने के कारण क्या मुमकिन है कि अन्य फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका प्रभाव पड़े?
तरण के मुताबिक " ऐसा कहना जल्दबाज़ी होगी. हिंदी मार्केट में भी इस फिल्म को लेकर लोग उत्सुक हैं और जानना चाहते हैं कि आख़िर फिल्म है क्या ? फिल्म हिंदी में रिलीज़ हो रही है और काफी बड़े पैमाने पर हो रही है.बाकी बॉक्स ऑफिस का हाल तो शुक्रवार को रिलीज़ के बाद ही बताया जा सकता है."
इस बीच उत्तर प्रदेश में भी इस फिल्म की रिलीज़ में रुकावट की आशंका जताई जा रही है.
सैटेलाइट अधिकार
ऐसे भी उदाहरण सामने आए हैं जब <link type="page"> <caption> फिल्मों के सैटेलाइट अधिकार</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/01/130130_kamal_haasan_politics_aa.shtml" platform="highweb"/> </link> बेचकर ही निर्माता फिल्म के सारे पैसे वसूल कर लेता है.
विश्वरूपम के मामले में कमल हासन ने सैटेलाइट टीवी के सारे अधिकार स्टार विजय को बेच दिए. हालांकि ये अधिकार कितने रुपए में बेचे गए हैं इसकी सही सही जानकारी सामने नहीं आई हैं.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि कमल एक ज़िम्मेदार वयस्क हैं और उन्होंने सोच समझकर जोख़िम लिया होगा.
तो क्या इस बार कमल का गणित फेल हो गया?












