अक्षय कुमार को जॉन का 'जवाब'

अक्षय कुमार की फ़िल्में कैसे हुईं जॉन अब्राहम के नाम पर, ख़ुद के फ़ैन बनेंगे शाहरुख़ ख़ान और क्या है आमिर ख़ान का सपना. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.
कहा जा रहा है कि कभी अक्षय कुमार ने जो जॉन अब्राहम के साथ किया था अब वही बात उनके साथ हो रही है. निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म 'वेलकम बैक' के बाद अब फ़िल्म 'हेराफेरी' की तीसरी कड़ी में भी अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम आ गए हैं. जॉन के साथ इस फ़िल्म में नई हीरोइन साक्षी चौधरी भी होंगी.
साल 2005 में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने प्रियदर्शन की फ़िल्म 'गरम मसाला' में साथ में काम किया था. तब कहा जाता है कि अक्षय कुमार ने अपनी स्टार पावर का इस्तेमाल करके जॉन अब्राहम का रोल काफ़ी हद तक कटवा दिया था.
लेकिन अब नौ साल बाद बॉक्स ऑफ़िस पर जॉन अब्राहम की पकड़ भी बन चुकी है और वो अक्षय को फ़िल्मों से रिप्लेस कर रहे हैं.
ख़ुद के फ़ैन बनेंगे शाहरुख़

'डुप्लीकेट', 'ओम शांति ओम' और 'डॉन' जैसी फ़िल्मों में दोहरी भूमिका निभाने के बाद अब शाहरुख़ ख़ान अपनी आगामी फ़िल्म 'फ़ैन' में भी डबल रोल में दिखेंगे. फ़िल्म का निर्देशन मनीष शर्मा करेंगे.
फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान एक सुपरस्टार की भूमिका निभाएंगे जबकि दूसरी भूमिका में वो उस सुपरस्टार के फ़ैन का रोल अदा करेंगे. ‘फ़ैन’ इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है.
आमिर का सपना

आमिर ख़ान का सपना है कि वो मशहूर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद पर फ़िल्म बनाएं. आमिर ख़ुद मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद के परिवार से हैं.
आमिर का कहना है, "मैं मौलाना के जीवन को पर्दे पर लाना चाहता हूं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग उनके बारे में जान सकें. काश मैं उनसे मिला होता. मैंने उनके बारे में किताब में पढ़ा है."
फ़िलहाल आमिर, राजकुमार हीरानी निर्देशित फ़िल्म 'पीके' में व्यस्त हैं. ये फ़िल्म इसी साल रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












