'धड़कन 2' के हीरो अक्षय कुमार?

- Author, रेखा ख़ान
- पदनाम, फ़िल्म पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
रिमेक और सीक्वेल के दौर में मौलिक फिल्में कम ही बनाई जा रही हैं. पिछले दिनों साल 2000 में आई सुपरहिट फिल्म 'धड़कन' के निर्देशक धर्मेश दर्शन ने भी कह दिया कि वो बहुत जल्द 'धड़कन-2' लेकर आ रहे हैं.
हालांकि बीबीसी से ख़ास बातचीत में धर्मेश ने साफ किया कि ये फिल्म पूरी तरह से नई होगी और उसका पहली वाली धड़कन से कोई लेना-देना नहीं होगा.
साथ ही धर्मेश ने ये भी कहा कि पिछले तीन चार सालों में सीक्वेल का दौर तो आया लेकिन उसमें कॉमेडी और एक्शन फिल्मों को ही ज़्यादा जगह मिल पाई है.
धर्मेश के मुताबिक रोमांटिक फिल्म के नाम पर कुछ अच्छा बनाना वाकई में बहुत चुनौतीपूर्ण काम है जो बहुत ज़्यादा नहीं किया जाता है.
गौरतलब है कि 1996 में धर्मेश द्वारा निर्देशित आमिर और करिश्मा कपूर अभिनीत फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' भी सुपरहिट रही थी जो साठ के दशक की 'जब जब फूल खिले' से ख़ासी प्रेरित थी.
अक्षय का मुख्य रोल?

तो क्या पहली फिल्म की तरह दूसरे हिस्से में भी अक्षय कुमार ही हीरो के रोल में दिखेंगे?
इसका जवाब देते हुए धर्मेश कहते हैं "जब मैंने अक्षय के साथ काम किया था उस वक्त वो सुपरस्टार नहीं थे और इस फिल्म ने उनकी इमेज बदली. अभी भी अगर किरदार उनको सूट करेगा तो शायद मैं उनको लूंगा."
अपनी बात पूरी करते हुए धर्मेश ने कहा "ये सब कहानी पर निर्भर करता है जो अभी डेवलप हो रही है. मेरा यहां कोई दोस्त या दुश्मन तो है नहीं. वैसे भी किसे लेना है ये निर्माता पर भी निर्भर करता है."
वहीं अभिनेता इमरान ख़ान के फिल्म में होने की बात को नकारते हुए धर्मेश कहते हैं कि उनके ज़हन से भी इमरान का नाम नहीं गुज़रा है और वो सिर्फ चढ़ते सूरज को सलाम करने वालों में से नहीं है.
धर्मेश के अनुसार "शिल्पा शेट्टी,अक्षय कुमार ऐसे नहीं थे जैसे अब हो गए हैं. आमिर-करिश्मा भी बड़े नाम थे लेकिन अभी तो बहुत बड़े नाम हो गए हैं. मैं हमेशा कुछ नए चेहरों के साथ काम करना पसंद करता हूं क्योंकि यही मुझे चुनौतीपूर्ण लगता है."
मामा महेश भट्ट
24 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म 'लुटेरे' बनाने वाले धर्मेश बताते हैं "निर्देशक महेश भट्ट मेरे सगे मामा है लेकिन उनकी और मेरी फिल्में काफी अलग होती है लेकिन हम दोनों की ही फिल्मों में जज़्बात बहुत होते हैं. बाकी उनकी फिल्मों को लेकर मैं कभी भी कोई राय नहीं देता क्योंकि इतनी हिम्मत नहीं है मेरी."
धर्मेश ने बताया कि भांजा होते हुए भी उन्होंने कभी भी बतौर सहायक महेश भट्ट के साथ काम नहीं किया और शायद यही कारण है कि उन्हें महेश भट्ट के रिश्तेदार की बजाय धर्मेश दर्शन के नाम से ज़्यादा जाना जाता है.
'धड़कन 2' के बारे में धर्मेश ने कहा कि फिलहाल फिल्म की कहानी तय हो रही है और उसके बाद ही कलाकारों के बारे में निर्णय लिया जाएगा.
पहली फिल्म 'धड़कन' में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के साथ सुनील शेट्टी भी अहम रोल में थे.












