वन्स अपॉन... 2, रोमांटिक गैंगस्टर फ़िल्म

- Author, सलीम रिज़वी
- पदनाम, न्यूयॉर्क से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आजकल अमरीका में अपनी नई फ़िल्म- वन्स अपॉन ए टाईम, दोबारा- के प्रमोशन में लगे हैं.
न्यूयॉर्क में अक्षय कुमार ने फ़िल्म के निर्देशक मिलन लूथरिया के साथ फ़िल्म के प्रचार के लिए एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की.
फ़िल्म- वन्स अपॉन ए टाईम, दोबारा- 80 के दशक में मुंबई के एक माफ़िया डॉन की कहानी बताती है, जिसको क्रिकेट से भी बहुत लगाव है.
अक्षय कुमार फ़िल्म में डॉन का किरदार निभा रहे हैं.
डॉन का रोमांस
फ़िल्म में अपने रोल के बारे में अक्षय कुमार कहते हैं,"मुझे तो इस फ़िल्म में रोमांस पर बहुत अधिक ध्यान देना पड़ा. मैंने एक्शन भी किया है, इस फ़िल्म में लेकिन आप जितना समझ रहे हैं उतना एक्शन नहीं है इसमें. हां मुझे इमरान खान के साथ स्टंट्स करने में बहुत मज़ा आया. मैं इमरान के स्टंट्स करने की क्षमता से बहुत प्रभावित हुआ."
अक्षय कुमार कहते हैं कि वह <link type="page"><caption> खलनायक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/06/130621_amrish_puri_bollywood_vr.shtml" platform="highweb"/></link> का रोल बहुत दिनों से करना चाहते थे. अब इस फ़िल्म में वह हीरो औऱ खलनायक दोनों रोल का मज़ा लेते हैं.
यह नई फ़िल्म- वन्स अपॉन ए टाईम- का सिक्वेल है. इसमें इमरान खान, सोनाक्षी सिंहा और सोनाली बेंद्रे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
यह एक गैंगस्टर फ़िल्म है मगर निर्देशक मिलन लूथरिया कहते हैं कि यह एक अलग किस्म की फ़िल्म है, "गैंगस्टर फ़िल्म तो है यह लेकिन इसमें गोलीबारी, मारधाड़, बदला और कत्ल और गाली गलौज के बजाए रोमांस, संगीत और हास्य पर अधिक ध्यान दिया गया है. इसे अधिक पारिवारिक और मनोरंजक बनाने की कोशिश की गई है."
इससे पहले की फ़िल्म में इमरान हाशमी ने डॉन का मुख्य किरदार निभाया था.

लेकिन सिक्वेल में <link type="page"><caption> अक्षय कुमार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/05/130520_dharmeshdarshan_dhadkan_ks.shtml" platform="highweb"/></link> को मुख्य रोल में लेने के बारे में निर्देशक मिलन लूथरिया कहते हैं, "यह सही है कि आमतौर पर सिक्वेल में एक ही किरदार के लिए एक्टर बदले नहीं जाते. लेकिन हमने थोड़ा अलग हटके काम करने की सोची. हमने सोचा कि जो किरदार इमरान हाशमी ने पहली फ़िल्म में निभाया था अब उससे थोड़ा बड़ी उम्र का किरदार चाहिए था और कमर्शियल तौर पर भी फ़िल्म को बेहतर स्टार कास्ट भी देना चाहते थे इसलिए हमने अक्षय कुमार का चयन किया."
फ़िल्म में अक्षय कुमार शोएब नाम के डॉन का किरदार निभा रहे हैं. यह डॉन बहुत ताकतवर होता है मगर वह उस गरीब इलाके में जाता रहता है जहां वह पला बढ़ा था. वहीं उसकी मुलाकात असलम नाम के लड़के से होती है. इमरान खान असलम का किरदार निभा रहे हैं. डॉन असलम को भी अपने साथ कर लेता है.
एक समय ऐसा भी आता है कि डॉन की मुलाकात एक नई एक्ट्रेस जैसमीन से हो जाती है औऱ चल पड़ता है सिलसिला रोमांस का. जैसमीन का किरदार सोनाक्षी सिंहा निभा रही हैं.
लेकिन डॉन के रोमांस की राह इतनी आसान नहीं होती.
हर शख़्स सुपरस्टार
फ़िल्म से उम्मीदों का ज़िक्र करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि वह सुपरस्टार बनने की दौड़ में शामिल नहीं हैं.
उनका कहना था कि <link type="page"><caption> बॉलीवुड</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/06/130607_bollywood_actress_ks.shtml" platform="highweb"/></link> अभिनेताओं को रेस के घोड़ों की तरह नहीं देखा जाना चाहिए.
अक्षय कुमार कहते हैं कि सुपर स्टारडम तो आनी-जानी चीज़ है. वह कहते हैं कि हर वह शख्स सुपरस्टार है जो सुबह काम करने निकलता है.
उन्होंने बताया कि वह कई पंजाबी फ़िल्मों में भी किरदार निभा रहे हैं.
बॉलीवुड की नई फ़िल्म वन्स अपॉन ए टाईम, दोबारा, बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई है.
फ़िल्म के लेखक हैं रजत अरोरा और फ़िल्म में <link type="page"><caption> संगीत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/06/130620_world_music_day_ks.shtml" platform="highweb"/></link> दिया है प्रीतम ने.
फ़िल्म- वन्स अपॉन ए टाईम, दोबारा- 15 अगस्त को रिलीज़ होगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












