हम साथ-साथ हैं

मुंबई में हुए स्क्रीन समारोह में कल्कि कोचलिन और हुमा क़ुरैशी बड़ी गर्मजोशी से रूबरू हुईं. देखिए इस समारोह से कुछ दिलचस्प तस्वीरें.

उदय शंकर, शाहरुख़ ख़ान, रेखा
इमेज कैप्शन, मुंबई में हुए स्क्रीन पुरस्कार समारोह में शाहरुख़ ख़ान को फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. (तस्वीरें: बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए सुप्रिया सोगले)
अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, विधु विनोद चोपड़ा, शाहरुख़ ख़ान
इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन को चार दशकों से भी ज़्यादा समय तक सिनेमा में योगदान के लिए 'लाइफ़ टाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें ये सम्मान दिया.
शाहरुख़ ख़ान
इमेज कैप्शन, इसी समारोह के दौरान एक डांस परफ़ारमेंस देते शाहरुख़ ख़ान.
सोनाक्षी सिन्हा अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा और भाई के साथ
इमेज कैप्शन, समारोह में सोनाक्षी सिन्हा अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा और भाई के साथ पहुंचीं.
दीपिका पादुकोण
इमेज कैप्शन, दीपिका पादुकोण को फ़िल्म 'रामलीला' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के स्क्रीन पुरस्कार से नवाज़ा गया.
कल्कि कोचलिन, हुमा क़ुरैशी
इमेज कैप्शन, सारी अफ़वाहों को दरकिनार करते हुए हुमा क़ुरैशी और कल्कि कोचलिन बड़ी आत्मीयता से मिलीं. दरअसल कथित तौर पर कल्कि और उनके पति अनुराग कश्यप के बीच हुमा क़ुरैशी की वजह से दरार आ गई है.
कल्कि कोचलिन, हुमा क़ुरैशी
इमेज कैप्शन, वैसे कल्कि ने ट्विटर पर ये बात साफ़ कर दी कि उनके और अनुराग कश्यप के बीच मतभेद के लिए हुमा कतई ज़िम्मेदार नहीं हैं.
 साशा आगा
इमेज कैप्शन, 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री सलमा आगा की बेटी साशा आगा भी इस समारोह में शिरकत करने पहुंचीं. साशा ने यशराज बैनर की फ़िल्म 'औरंगज़ेब' से अपने करियर की शुरुआत की है.
चित्रांगदा सिंह
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी इस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं.