गौहर ख़ान बनीं बिग बॉस-7 की विजेता

- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
जानी मानी टीवी स्टार और मॉडल गौहर ख़ान कलर्स के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस-7 की विजेता बन गईं हैं.
शनिवार शाम लोनावला में हुए ग्रांड फ़िनाले में उन्होंने तनीशा मुखर्जी को हराकर यह ख़िताब जीता.
बिग बॉस के घर पर गौहर ख़ान ने 104 बिताए जबकि तनीषा ने 105 दिन बिताए.
शनिवार को फ़ाइनल के दौरान पूरे दिन भर घर से बाहर निकलने की प्रक्रिया चलती रही.
सबसे पहले शनिवार को घर से बाहर निकले संग्राम सिंह जो कि चौथे नंबर पर थे और फिर नंबर आया एजाज़ ख़ान का और फिर अन्त में कड़ा मुक़ाबला हुआ गौहर और तनीषा के बीच.
बिग बॉस सीज़न सात का ख़िताब जीतने पर गौहर ख़ान को 50 लाख रुपए मिलेंगे.
गौहर की हिम्मत बढ़ाने के लिए उनकी बहन निगार ख़ान और मां भी पहुंची थीं.
गौहर और तनीशा की मां भी मौजूद
गौहर ख़ान की मां ने इस मौक़े पर कहा कि उन्हें बेहद ख़ुशी है कि गौहर जीत गईं और आज उनका पूरा परिवार रात भर जश्न मनाएगा.
निगार ख़ान ने कहा कि उन्हें अपनी बहन पर नाज़ है.
गौहर ने जीत की ट्रॉफ़ी अपने हाथ में लेते हुए सबका शुक्रिया अदा किया.
इस मौक़े पर गौहर की मां अपनी बेटी की जीत को देखकर थोड़ी देर के लिए भावुक हो गईं.
वहीं दूसरी तरफ़ रनर-अप रहीं तनीषा की माँ और पुराने ज़माने की जानी मानी हिंदी फ़िल्म अदाकारा तनूजा भी बेहद भावुक हो गईं थीं.
तनूजा ने कहा कि उन्हें गर्व है अपनी बेटी पर और तनीशा ने पूरे 105 दिन इस घर पर पूरी अच्छाई, सच्चाई और ईमानदारी से बिताए.
उन्होंने कहा कि उन्होंने इस सीज़न के सारे एपिसोड देखे हैं और जब-जब उनकी बेटी इस शो में रोईं तब-तब वो भी घर पर रोती थीं. उनके अनुसार उनके पास अपनी बेटी को देखने का यही एक ज़रिया था.
तनीशा भी इस बात से बहुत ख़ुश थीं कि इस मौक़े पर उनकी मां उनके पास मौजूद थीं.
बिग बॉस में गौहर की जीत के साथ इस शो में महिला प्रतिभागियों का दबदबा क़ायम रहा इससे पहले उर्वशी ढोलकिया, श्वेता तिवारी और जूही परमार जीत चुकी हैं.
ग्रांड फ़िनाले में सारे कंटेस्टेंट मौजूद थे. बिग बॉस-7 को ख़ास बनाने के लिए सलमान ख़ान ने अरमान, प्रत्यूषा बनर्जी और काम्या पंजाबी के साथ डांस परफ़ॉर्मेंस किया तो वहीं दूसरी तरफ़ तनीशा, अरमान और गौहर कुशाल की जोड़ी ने अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












