अरमान कोहली पर हंगामा है बरपा

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में अरमान कोहली के वापस जाने पर किसे है सख़्त एतराज़, निर्देशक रोहित शेट्टी की नई भूमिका और सचिन तेंदुलकर को आमिर ख़ान का ख़ास तोहफ़ा. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.
अरमान कोहली पर हंगामा
अभिनेता अरमान कोहली के टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में दोबारा जाने पर हंगामा हो गया है. दरअसल शो की प्रतियोगी अभिनेत्री सोफ़िया हयात ने अरमान पर शो के दौरान मारपीट करने और बदसलूकी का आरोप लगाया था और उनकी शिक़ायत पर पुलिस ने उन्हें बिग बॉस हाउस से सोमवार को ग़िरफ़्तार कर लिया गया था लेकिन बाद में उन्हें ज़मानत मिल गई और वो दोबारा 'बिग बॉस' हाउस में आ गए. इस पर कई समाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरा विरोध जताया है.
महिला सामाजिक कार्यकर्ता रंजना कुमारी के मुताबिक़ 'बिग बॉस' शो में इस तरह की हरक़तें बिलकुल अक्षम्य हैं. महिलाओं के साथ शो में बदतमीज़ी की जा रही है. शो को फ़ौरन बंद करना चाहिए और अरमान ही नहीं बल्कि इसके निर्माता को भी जेल में बंद कर देना चाहिए.
सोशल मीडिया पर भी शो के ख़िलाफ़ आवाज़ें उठने लगी हैं. कई लोगों का मानना है कि शो का फॉर्मेट ही इस तरह का है जो लोगों को बुरा बरताव करने पर मजबूर करता है. शो में महिलाओं का ग़लत चित्रण होता है और उनके साथ ग़लत व्यवहार भी हो रहा है. इससे लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
कहा ये भी जा रहा है कि जब अरमान वापस अपनी कार में बिग बॉस हाउस जा रहे थे तो कथित तौर पर कुछ महिलाओं ने उनकी कार पर सड़े टमाटर फेंके.
10 करोड़ के रोहित शेट्टी
बतौर निर्देशक कई सुपरहिट फ़िल्में देने वाले रोहित शेट्टी अब टीवी रियलिटी शो 'ख़तरों के खिलाड़ी' की मेज़बानी करेंगे. इस शो को पहले अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे होस्ट कर चुके हैं.
ख़बरें हैं कि शो के नए सत्र के लिए रोहित के अलावा उनके क़रीबी दोस्त और अभिनेता अजय देवगन और सोनू सूद को भी अप्रोच किया गया था लेकिन बाद में रोहित शेट्टी के नाम पर सहमति बन गई.
कथित तौर पर रोहित शेट्टी को शो की मेज़बानी के लिए 10 करोड़ रुपए फ़ीस दी जाएगी. फ़रवरी 2014 में इस शो को अर्जेंटीना में शूट किया जाएगा.
आमिर का सचिन को तोहफ़ा

आमिर ख़ान और सचिन तेंदुलकर की दोस्ती के किस्से नए नहीं है. सचिन तेंदुलकर के करियर का आख़िरी टेस्ट देखने आमिर ख़ान भी तीनों दिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद रहे. अब ख़बरों के मुताबिक़ वो अपनी आने वाली फ़िल्म 'धूम-3' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन ख़ास सचिन तेंदुलकर के लिए कर रहे हैं.
ग़ौरतलब है कि फ़िल्म की रिलीज़ से पहसे इसका सस्पेंस ना खुले इसके लिए आमिर ने कोई प्रीमियर या प्रेस शो भी नहीं रखा है लेकिन सचिन तेंदुलकर के लिए वो 'धूम-3' की स्पेशल स्क्रीनिंग रख रहे हैं.
इस दौरान आमिर का पूरा परिवार भी मौजूद रहेगा.
<italic><bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold></italic>












