'धूम-3' को लेकर आमिर का अफ़सोस

शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली अपनी फ़िल्म 'धूम-3' को लेकर आमिर ख़ान बेहद उत्साहित हैं. लेकिन इससे जुड़ा उनका एक अफ़सोस भी है. फ़िल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने अपना ये अफ़सोस मीडिया के सामने बांटा.
उन्होंने कहा, "मुझे अफ़सोस है कि यश चोपड़ा जी धूम-3 देखने के लिए अब इस दुनिया में नहीं हैं. मैं उन्हें बेहद पसंद करता था और उनकी इज़्ज़त करता हूं. बड़े दुख की बात है कि वो ये फ़िल्म नहीं देख पाए."
पिछले साल 21 अक्टूबर को यश चोपड़ा का निधन हो गया था. आमिर ने बताया कि फ़िल्म के प्लॉट और कहानी से वो वाक़िफ़ थे. 'धूम-3' बनाने की योजना यश चोपड़ा के सामने ही बनी.
यश चोपड़ा से अपने संबंधों का ज़िक्र करते हुए आमिर ने कहा, "मैंने उनके निर्देशन की परंपरा में काम किया. फिर उनके बैनर तले फ़ना में भी काम किया. एक फ़िल्मकार के तौर पर मैं उनकी बहुत इज़्ज़त करता हूं."
'ज़्यादा प्रमोशन ठीक नहीं'

'धूम-3' के प्रमोशन के लिए आमिर ख़ान किसी टीवी शो में नहीं गए जैसी कि आमतौर पर एक परंपरा सी बन गई है. जिसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, "कोई छोटे पैमाने की फ़िल्म हो तो उसके प्रमोशन के लिए टीवी शोज़ में जाना ठीक है. लेकिन इतने बड़े पैमाने की फ़िल्म का प्रमोशन इस तरह से करने से मुझे नहीं लगता कि कोई मदद मिलती है."
उन्होंने कहा, "हम अपनी फ़िल्म और उसके विषयवस्तु को लेकर बहुत आशान्वित है इसलिए हम किसी शो में ना ही गए ना ही जाएंगे."
'सलमान जैसी स्टारपावर नहीं'

हाल ही में ऐसी कई फ़िल्में आईं जिन्हें समीक्षकों की आलोचना मिली लेकिन उन्होंनो बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कारोबार किया.
इस ट्रेंड पर आमिर ख़ान ने कहा, "मेरा उद्देश्य सिर्फ़ यही रहता है कि मेरी फ़िल्म लोगों को पसंद आए. कारोबार से ज़्यादा मतलब मुझे नहीं. वैसे भी कोई बड़ा स्टार सिर्फ़ पहले तीन दिन ही लोगों को टिकट खिड़की पर खींच सकता है. इसके बाद फ़िल्म में दम होगा तभी लोग देखने आएंगे."
अपने साथी कलाकार सलमान ख़ान की ज़बरदस्त तारीफ़ करते हुए आमिर ने कहा, "बिना अच्छी कहानी के फ़िल्म चला लेने का माद्दा तो सिर्फ़ सलमान ख़ान के पास है. मुझमें ये क्षमता नहीं है. सलमान ही असल स्टार हैं."
अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के बारे में उन्होंने कहा, "वो बड़े प्यारे इंसान और अच्छे कलाकार हैं. लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं."
पसंदीदा कलाकार
अपने पसंदीदा कलाकारों के बारे में आमिर ने बताया कि वो दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, शम्मी कपूर और वहीदा रहमान के दीवाने हैं.
युवा कलाकारों में आमिर को रणबीर कपूर पसंद हैं. उन्हें फ़िल्म 'बर्फी' में रणबीर की एक्टिंग बहुत अच्छी लगी.
'धूम-3' की रिलीज़ के बाद आमिर ख़ान अपने टीवी शो सत्यमेव जयते के दूसरे संस्करण की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे. फ़िलहाल इसके लिए उनकी टीम रिसर्च पर काम कर रही है.
<italic><bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold></italic>












