दिलीप कुमार की कुछ अनदेखी तस्वीरें

'ट्रैजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार 11 दिसंबर को 91 साल के हो गए. पेश है दिलीप कुमार की कुछ दुर्लभ तस्वीरें जो बीबीसी को उनकी पत्नी सायरा बानो ने उपलब्ध कराई हैं.

दिलीप कुमार, आमिर ख़ान
इमेज कैप्शन, मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार 11 दिसंबर को 91 साल के हो गए. ये तस्वीर साल 2011 की है जब एक समारोह में आमिर ख़ान कुछ यूं रूबरू हुए दिलीप कुमार से.
दिलीप कुमार, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, शत्रुघ्न सिन्हा
इमेज कैप्शन, एक समारोह में सलमान ख़ान, आमिर ख़ान और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ दिलीप कुमार. हर साल उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड के सभी नामचीन कलाकार दिलीप कुमार के घर पर इकट्ठे होते हैं.
दिलीप कुमार
इमेज कैप्शन, अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के साथ दिलीप कुमार. शाहरुख़ ने कई बार माना है कि दिलीप कुमार उनके सबसे पसंदीदा कलाकार हैं. एक दफ़ा दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने कहा भी था कि अगर उनका बेटा होता तो वो शाहरुख़ की तरह ही होता.
सायरा बानो, दिलीप कुमार
इमेज कैप्शन, सायरा बानो के साथ 1970 की फ़िल्म 'गोपी' में दिलीप कुमार. सायरा ने दिलीप कुमार के साथ 'सगीना' और 'बैराग' जैसी फ़िल्मों में भी काम किया.
दिलीप कुमार, प्रेमनाथ
इमेज कैप्शन, 1950 और 1960 के दशक के मशहूर खलनायक प्रेमनाथ (दाएं) के साथ दिलीप कुमार.
दिलीप कुमार, राज कपूर, देव आनंद
इमेज कैप्शन, भारतीय सिनेमा की मशहूर तिकड़ी. देव आनंद, राज कपूर और दिलीप कुमार. 1940, 1950 और 1960 के दशक में तीनों की बॉक्स ऑफ़िस पर प्रतिद्वंद्विता मशहूर थी. लेकिन तीनों निजी तौर पर एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे. राज कपूर और दिलीप कुमार ख़ास तौर पर एक दूसरे को पसंद करते थे. राज कपूर, दिलीप कुमार के अभिनय के दीवाने थे.
जवाहरलाल नेहरू, दिलीप कुमार
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर 1950 के दशक की है जिसमें दिलीप कुमार भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के साथ नज़र आ रहे हैं.
दिलीप कुमार, पाकिस्तान, निशान-ए-इम्तियाज़
इमेज कैप्शन, अपने प्रशंसकों से घिरे दिलीप कुमार. 1940 के दशक में उन्होंने फ़िल्म 'ज्वार भाटा' से अपना करियर शुरू किया. दिलीप कुमार का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था और वहां भी उनके प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है. उन्हें वर्ष 1997 में पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान-ए-इम्तियाज़' से सम्मानित किया गया.
दिलीप कुमार और सायरा बानो
इमेज कैप्शन, दिलीप कुमार और सायरा बानो को उनकी शादी पर बधाई देते अभिनेता राजकुमार. दिलीप और सायरा की शादी वर्ष 1966 में. हुई थी. सायरा, दिलीप से 22 साल छोटी हैं.
दिलीप कुमार और वहीदा रहमान
इमेज कैप्शन, एक फ़िल्म के दृश्य में दिलीप कुमार और वहीदा रहमान. इन दोनों 'दिल दिया दर्द लिया', 'राम और श्याम', 'आदमी' और 'मशाल' जैसी फ़िल्मों में साथ-साथ काम किया.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ दिलीप कुमार
इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ दिलीप कुमार. अमिताभ बच्चन, हमेशा से दिलीप कुमार को अपना आदर्श मानते हैं. दोनों ने साथ में सिर्फ़ एक फ़िल्म वर्ष 1982 में रमेश सिप्पी निर्देशित 'शक्ति' में साथ में काम किया है.