रिलीज़ हो गई आमिर की 'धूम'

यशराज बैनर की 'धूम' सिरीज़ की तीसरी फ़िल्म 'धूम-3' रिलीज़ हो गई है. पहली बार आमिर ख़ान इस शृंखला में नज़र आएंगे. क्या जादू चलेगा 'धूम-3' का?

'धूम-3'
इमेज कैप्शन, 'धूम' सिरीज़ की तीसरी फ़िल्म 'धूम-3', रिलीज़ हो गई है. 'धूम' और 'धूम-2' की तरह इस फ़िल्म में भी अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की मुख्य भूमिका है.
'धूम-3'
इमेज कैप्शन, अभिषेक बच्चन फ़िल्म में एक बार फिर पुलिस अफ़सर की भूमिका में हैं. साल 2004 में इस सिरीज़ की पहली फ़िल्म रिलीज़ हुई थी. यशराज बैनर इस सिरीज़ की निर्माता कंपनी है.
'धूम-3'
इमेज कैप्शन, 'धूम-3' के ज़रिए पहली बार आमिर ख़ान इस सिरीज़ की किसी फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं. फ़िल्म में वो चोर की भूमिका निभाएंगे. फ़िल्म को काफी बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया जा रहा है.
'धूम-3'
इमेज कैप्शन, ऐसी ख़बरें भी आ रही हैं कि इस फ़िल्म के लिए सिनेमाहॉल्स में टिकटों की क़ीमतों में इज़ाफ़ा किया जा सकता है. हालांकि आमिर ख़ान ने ऐसी किसी भी ख़बर से अनभिज्ञता जताई है.
'धूम-3'
इमेज कैप्शन, 'धूम-3' में आमिर ख़ान के साथ कटरीना कैफ़ भी मुख्य भूमिका में हैं. ये पहला मौक़ा है जब आमिर और कटरीना ने साथ में किसी फ़िल्म में काम किया है.
'धूम-3'
इमेज कैप्शन, 'धूम-3' के निर्देशक विक्टर बनर्जी हैं और संगीत दिया है प्रीतम ने. फ़िल्म का बहुत बड़े पैमाने पर प्रमोशन नहीं हुआ जिसकी वजह बताते हुए आमिर ख़ान ने कहा कि उन्हें अपनी फ़िल्म पर इतना भरोसा है कि उन्होंने ज़्यादा प्रमोशन की ज़रूरत नहीं समझी.