अरमान कोहली ज़मानत पर रिहा हुए

अरमान कोहली और तनीषा
इमेज कैप्शन, बिग बॉस के घर में अरमान और तनीषा की अच्छी दोस्ती हो गई है.
    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

सोमवार देर रात टीवी रिएल्टी शो 'बिग बॉस' के घर से गिरफ़्तार होने के बाद मंगलवार को अभिनेता अरमान कोहली ज़मानत पर रिहा हो गए हैं.

अरमान के ख़िलाफ़ मुंबई के सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने वाली मॉडल और गायिका सोफ़िया हयात ने मारपीट और दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज करवाई थी.

सोमवार को अरमान की गिरफ़्तारी के बाद उन्हें मुंबई के लोनावला पुलिस थाने में रखा गया था. इस दौरान अरमान से पूछताछ भी की गई.

सेफ़िया की शिकायत के बाद अरमान पर भारतीय दण्ड संहिता (आईपीसी) की धारा 324, धारा 504, धारा 506 और धारा 506 लगाई गई.

'कड़ी सज़ा मिले'

लोनावला पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल विश्वास अंबेकर ने बीबीसी को बताया कि रात में गिरफ़्तारी के बाद अरमान का बयान दर्ज किया गया.

मंगलवार को अरमान को वडगाव कोर्ट में पेश किया जाना था लेकिन उससे पहले ही अरमान के वकील और परिवार वाले उनकी ज़मानत के कागज़ात लेकर पहुंच गए.

उधर दूसरी ओर सोफ़िया कहती हैं कि वो चाहती हैं कि अरमान को उनके बर्ताव के लिए कड़ी सज़ा मिले. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें भारतीय न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>