'बिग बॉस' को किसने भेजा नोटिस

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' को क्यों मिला क़ानूनी नोटिस, सलमान ख़ान की नई फ़िल्म का निर्देशन भला कौन कर रहा है और बॉलीवुड ने क्या बोला सचिन तेंदुलकर की विदाई पर.
'बिग बॉस' पर पंगा
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस अक्सर ही झगड़े, बहस और कथित विवाद की वजह से चर्चा में रहता है. इसके सातवें संस्करण को सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नोटिस भेजा है.
शो में प्रतियोगियों द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा और गाली गलौज को लेकर ये नोटिस भेजा गया है.
हाल ही में इसके एक एपिसोड में प्रतियोगी अरमान कोहली और एंडी के बीच ज़बरदस्त झगड़ा हुआ.
इसके अलावा शो में प्रतियोगी गौहर ख़ान और कुशल टंडन के बीच ख़ासे अंतरंग दृश्य दिखाए जाने को लेकर भी विवाद है. शो कलर्स चैनल पर दिखाया जाता है और इसे जल्द ही इस नोटिस का जवाब देना होगा.
सलमान के निर्देशक 'दुर्योधन'
सलमान ख़ान की नई फ़िल्म को 'दुर्योधन' उर्फ़ पुनीत इस्सर निर्देशित करेंगे. सलमान के होम प्रोडक्शन के तले बनने वाली ये फ़िल्म मलयालम फ़िल्म 'हैप्पी डेज़' का रीमेक होगी.
इसका निर्देशन टीवी सीरियल महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाकर मशहूर हुए अभिनेता पुनीत इस्सर करेंगे.

पुनीत, सलमान के साथ कई फ़िल्में कर चुके हैं और उनको लेकर फ़िल्म 'गर्व' भी बना चुके हैं.
'मिस यू सचिन'
मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद बॉलीवुड ने भी उन्हें याद किया.
अभिनेता शाहरुख़ ख़ान ने ट्वीट किया, "अब मैंने जाना कि एडिक्शन (लत लगना) क्या होता है ? मैं सचिन तेंदुलकर का एडिक्ट हूं. सचिन के बिना क्रिकेट देखना बड़ी अजीब बात होगी."
राहुल बोस ने लिखा, "सचिन ख़ूबसूरती और आक्रमकता का बेहतरीन मिश्रण थे. तकनीक और स्थितियों के साथ तालमेल बैठाना कोई उनसे सीखे. उन्होंने हम भारतीयों को सपने देखना सिखाया."
अभिनेत्री पूनम पांडेय ने ट्वीट किया, "सचिन तेंदुलकर तब से बैटिंग कर रहे हैं जब मैं पैदा भी नहीं हुई थी. मैं उन्हें सैल्यूट करती हूं."
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)












