आमिर ख़ान बनाम रजनीकांत !

क्या बॉक्स ऑफ़िस पर छिड़ेगी आमिर ख़ान और रजनीकांत की जंग, कौन बनेगा बड़े पर्दे पर भूपेन हज़ारिका और क्यों फिर से चर्चा में हैं सनी लियोनी. पढ़िए मनोरंजन जगत की हलचल आज मुंबई डायरी में.
आमिर ख़ान बनाम रजनीकांत
इस साल के अंत में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर ख़ान और दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के 'भगवान' कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत के बीच बॉक्स ऑफ़िस पर जंग छिड़ सकती है.
दिसंबर 2013 में आमिर ख़ान की 'धूम-3' और 'रजनीकांत' की 'कोचेडियान' रिलीज़ होने वाली हैं.
रजनीकांत की 'कोचेडियान' 12 दिसंबर को रिलीज़ होगी जबकि आमिर की 'धूम-3', बड़े पर्दे पर 20 दिसंबर को आएगी. दोनों ही फ़िल्में मेगा बजट की हैं और उनका इंतज़ार प्रशंसकों को बेसब्री से है.
ऐसे में 'धूम 3' और 'कोचेडियान' एक दूसरे का व्यापार प्रभावित कर सकती हैं.

'कोचेडियान' का निर्देशन रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने किया है. पहले इसे दीवाली पर रिलीज़ करने की योजना थी लेकिन अब ये रजनीकांत के जन्मदिन यानी 12 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
फ़िल्म एक साथ तमिल, तेलुगू, हिंदी, अंग्रेज़ी और जापानी संस्करण में रिलीज़ होगी.
वहीं 'धूम-3' में आमिर के अलावा अभिषेक बच्चन, कटरीना कैफ़ और उदय चोपड़ा की भी मुख्य भूमिका है और इसका निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है.
भूपेन हजा़रिका पर फ़िल्म
जाने-माने गायक दिवंगत <link type="page"><caption> भूपेन हज़ारिका</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/12/111226_bhupenbharatratn_dk.shtml" platform="highweb"/></link> पर एक बायोपिक बन रही है जिसमें मुख्य किरदार निभाएंगे इरफ़ान.

फ़िल्म को महेश भट्ट और भूपेन हज़ारिका की क़रीबी रहीं कल्पना लाजमी मिल कर लिखेंगे.
फ़िल्म में कल्पना और भूपेन के 40 सालों के रिश्ते को बयां किया जाएगा. फ़िल्म की निर्माता पूजा भट्ट हैं.
पांच नवंबर 2011 को 85 साल की उम्र में भूपेन हज़ारिका का निधन हो गया था.
सनी लियोनी पर डॉक्यूमेंट्री
हमेशा चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री सनी लियोनी पर अब एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनने की योजना है. इसे बनाने का बीड़ा उठाया है फ़िल्मकार दीपा मेहता के भाई दिलीप मेहता ने.
सनी लियोनी इंटरनेट पर सर्च की जाने वाली बॉलीवुड हस्तियों में अव्वल नंबर पर हैं.
वो हिंदी फ़िल्मों में आने से पहले अमरीकी पोर्न फ़िल्मों की बड़ी स्टार थीं.
उन्होंने साल 2012 में महेश भट्ट कैंप की 'जिस्म-2' से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया. दिलीप मेहता के मुताबिक़ सनी लियोनी का ये सफर इतना रोचक है कि उन्होंने इस पर डॉक्यूमेंट्री बनाने की सोची.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












