और अब देखिए रजनीकांत का नया चमत्कार

'कोचेडियान'

रजनीकांत के नए अवतार की इंटरनेट पर धूम, सनी लियोनी का 'एमएमएस' और 'हिम्मतवाला' से चोट खाए साजिद ख़ान की फिर से लौटी हिम्मत और नए दावों का सिलसिला फिर से हुआ शुरू. पढ़िए मनोरंजन जगत की हलचल आज मुंबई डायरी में.

'कोचेडियान' रजनीकांत

दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार <link type="page"><caption> रजनीकांत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/07/110718_rajinikant_va.shtml" platform="highweb"/></link> की नई फ़िल्म 'कोचेडियान' का ट्रेलर यूट्यूब पर लॉन्च हो गया है और पहले ही दिन इसे 15 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा.

'इंदिरन (हिंदी में रोबोट)' के बाद ये बड़े पर्दे पर रजनीकांत की पहली फ़िल्म होगी. इसका निर्देशन उनकी छोटी बेटी सौंदर्या अश्विन रजनीकांत ने किया है.

<link type="page"><caption> ('कोलावेरी डी' पर रजनीकांत)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/11/111124_kollovari_di_pn.shtml" platform="highweb"/></link>

ये फ़िल्म 'मोशन कैप्चर एनीमेशन' तकनीक से बनाई गई है. इस तकनीक के ज़रिए कलाकारों के दृश्य पहले शूट किए जाते हैं. उसके बाद उन्हें एक विशेष तकनीक के ज़रिए थ्री-डी में परिवर्तित किया जाता है.

ख़बरें हैं कि फ़िल्म इस साल के अंत तक रजनीकांत के जन्मदिन 12 दिसंबर को रिलीज़ हो सकती है.

सनी लियोनी का 'एमएमएस'

सनी लियोनी

एकता कपूर अपनी फ़िल्म 'रागिनी एमएमएस' का सीक्वल 'रागिनी एमएमएस-2' लेकर आ रही हैं, जिसका ट्रेलर 13 सितंबर को लॉन्च होगा. फ़िल्म में सनी लियोनी मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

ये एक हॉरर फ़िल्म होगी. 'रागिनी एमएमएस' साल 2011 में रिलीज़ हुई थी.

एकता कपूर के मुताबिक़ फ़िल्म में अंतरंग दृश्य भी होंगे.

साजिद ख़ान की लौटी 'हिम्मत'

अपनी फ़िल्म 'हिम्मतवाला' के सुपरफ्लॉप होने के बाद से साजिद ख़ान लगभग ग़ायब से हो गए थे. वो मीडिया के सामने नज़र ही नहीं आ रहे थे.

दरअसल 'हिम्मतवाला' के बारे में उन्होंने कई बड़े दावे किए थे लेकिन उनके दावों की हवा निकल गई थी. अब लगता है साजिद ने अपनी खोई हिम्मत वापस पा ली है और अपनी नई फ़िल्म 'हमशक्ल' पर काम करना शुरू कर दिया है.

फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान, रितेश देशमुख और राम कपूर की मुख्य भूमिका है. और बड़े बड़े दावे करने में महारत रखने वाले साजिद ख़ान ने इस फ़िल्म की भी शूटिंग शुरू होने से पहले ही दावा कर दिया कि ऐसी कॉमेडी पहले किसी ने नहीं देखी होगी.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए<link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)