अमिताभ-रेखा फिर आएंगे साथ-साथ ?

क्या अमिताभ बच्चन और रेखा की एकसाथ बड़े पर्दे पर होगी वापसी, आमिर ख़ान फिर संभालेंगे निर्देशन की बागडोर और मधुर भंडारकर की 'हीरोइन' कौन होगी. मनोरंजन जगत की हलचल आज मुंबई डायरी में.
बिग बी-रेखा साथ ?
मुंबई के तमाम अख़बारों में <link type="page"><caption> अमिताभ बच्चन और रेखा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/04/120430_amitabh_rekha_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> के फिर से साथ काम करने की ख़बरें हैं. कथित तौर पर दोनों निर्देशक अनीस बज़्मी की फ़िल्म 'वेलकम बैक' में साथ नज़र आ सकते हैं.
'वेलकम बैक' साल 2007 की सुपरहिट फ़िल्म 'वेलकम' का सीक्वल है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ निर्देशक अनीस बज़्मी रेखा और अमिताभ दोनों के संपर्क में हैं. हालांकि अब तक दोनों ने ही रोल के लिए हामी नहीं भरी है.
<link type="page"><caption> अमिताभ बच्चन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/06/120627_amitabh_shahrukh_khan_pn.shtml" platform="highweb"/></link> को फ़िल्म में एक डॉन का किरदार ऑफ़र किया गया है, जो साल 2007 की 'वेलकम' में फ़िरोज़ ख़ान ने निभाया था, जबकि रेखा को एक फ़ैशन डिज़ाइनर के रोल का प्रस्ताव दिया गया है.

फ़िल्म में नाना पाटेकर और अनिल कपूर की भी मुख्य भूमिकाएं हैं. रेखा, अनिल कपूर और नाना पाटेकर के बीच फ़िल्म में प्रेम त्रिकोण का प्लॉट रखने की योजना है.
इससे पहले रेखा और अमिताभ बच्चन साल 1981 में रिलीज़ हुई यश चोपड़ा की फ़िल्म 'सिलसिला' में आख़िरी बार दिखे थे. दोनों ने मिलकर 'सुहाग', 'मिस्टर नटवरलाल', 'दो अनजाने', 'मुक़द्दर का सिकंदर' और 'ख़ून पसीना' जैसी सुपरहिट फ़िल्में दीं.
आमिर फिर बनेंगे निर्देशक!
साल 2007 में आई सुपरहिट फ़िल्म 'तारे ज़मीन पर' से अपने निर्देशकीय करियर की शुरुआत करने वाले आमिर ख़ान फिर से निर्देशन की बागडोर संभालने को तैयार हैं.

ख़बरों के मुताबिक़ आमिर एक महिला स्क्रिप्ट राइटर की कहानी पर फ़िल्म का निर्देशन करेंगे. फिलहाल आमिर अपनी फिल्म 'धूम-3' और 'पीके' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
इसके बाद वो अपने टीवी कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' सीज़न-2 की शूटिंग शुरू करेंगे. इसके अलावा आमिर ने कोई और नई फिल्म साइन नहीं की है क्योंकि वो बतौर निर्देशक अपनी अगली फ़िल्म पर पूरा ध्यान देना चाहते हैं.
कौन होगी 'हीरोइन' ?
करीना कपूर जैसा बड़ा नाम होने के बावजूद मधुर भंडारकर की पिछली फ़िल्म 'हीरोइन' फ़्लॉप हो गई थी. मगर मधुर भंडारकर ने एक बार फिर अपनी नई फ़िल्म के लिए कमर कस ली है.
इस बार मधुर एक लव स्टोरी बनाना चाहते हैं और इसके लिए वो दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ़ और सोनम कपूर के नामों पर विचार कर रहे हैं.
मधुर की इस फ़िल्म का नाम 'मर जावां' होगा और वो इसे ऋषिकेश मुखर्जी और बासु चटर्जी जैसे महान फ़िल्मकारों की शैली के मुताबिक़ एक हल्के-फ़ुल्के अंदाज़ में बनाने के मूड में हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












