नरेंद्र मोदी के सवाल पर अमिताभ की चुप्पी ?

'नरेंद्र मोदी क्या आपकी पसंद है भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए', इस सवाल के जवाब में क्या बोले अमिताभ बच्चन, कौन तोड़ने वाला है शाहरुख़ ख़ान का रिकॉर्ड और यश चोपड़ा की 81वीं जयंती के समारोह में किसे नहीं मिला न्यौता ?
पढ़िए आज मनोरंजन जगत की हलचल, मुंबई डायरी में.
मोदी पर बिग बी की चुप्पी ?
, गुजरात राज्य के ब्रांड एंबेसडर है और टीवी पर आपने उन्हें गुजरात राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधी विज्ञापनों में ज़रूर देखा होगा. ऐसे में क्या वो भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को उपयुक्त मानते हैं ? ये सवाल पूछा गया मुंबई में हुए एक समारोह में अमिताभ बच्चन से जिसे वो साफ़ तौर पर टाल गए.
अमिताभ पहले तो हिचकिचाए फिर बोले, "मेरा राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. वो मैं छोड़ चुका हूं. इसलिए मैं इस पर क्या बोलूं. आप पत्रकार लोग देश भर में घूमते रहते हैं. ये आप बेहतर जानते होंगे कि कौन प्रधानमंत्री बन सकता है."
मीडिया ने उन्हें और कुरेदने की कोशिश की लेकिन बिग बी इस मामले पर और कुछ नहीं बोले.
काजोल को न्यौता नहीं ?
'रोमांस के राजा' कहे जाने वाले दिवंगत निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा की शुक्रवार को 81वीं जयंती है और उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा इस मौके को यादगार बनाने के लिए एक बड़े जश्न का आयोजन कर रही हैं जिसमें यश चोपड़ा की फ़िल्मों में काम कर चुकी तमाम अभिनेत्रियां एक फ़ैशन शो में हिस्सा लेंगी.
श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, जूही चावला, रानी मुखर्जी से लेकर प्रीति ज़िंटा और कटरीना कैफ़ तक इसमें शामिल हो रही हैं लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'फ़ना' जैसी यशराज बैनर की सुपरहिट फ़िल्मों की अभिनेत्री काजोल को 'न्यौता' नहीं दिया गया है.

माना जा रहा है कि काजोल और यश चोपड़ा परिवार के बीच दूरियों की वजह काजोल के पति अजय देवगन हो सकते हैं.
पिछले साल अजय देवगन की फ़िल्म 'सन ऑफ़ सरदार' और यशराज बैनर की 'जब तक है जान' एक ही दिन रिलीज़ हुई थीं और इसके पहले दोनों ही प्रोडक्शन हाउस में काफ़ी तनाव हो गया था.
अजय देवगन ने आरोप लगाया था कि यशराज बैनर अपने रसूख़ का इस्तेमाल कर देश भर के ज़्यादातर सिनेमाहॉल्स में कब्ज़ा कर रहा है.
रणबीर तोड़ेंगे शाहरुख़ का रिकॉर्ड
रणबीर कपूर की आने वाली फ़िल्म 'बेशरम', शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' का रिकॉर्ड तोड़ेगी.
कमाई के मामले में तो पता नहीं लेकिन रिलीज़ के मामले में ये 'चेन्नई एक्सप्रेस' को पीछे छोड़ देगी.
'चेन्नई एक्सप्रेस' देश भर में क़रीब 3,500 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई थी लेकिन 'बेशरम' को इसकी वितरक कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने पूरे भारत में 3,600 स्क्रीन पर रिलीज़ करने की योजना बनाई है.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












