देखा एक ख़्वाब तो ये सिलसिले हुए !

दिवंगत निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा की शुक्रवार को 81वीं जयंती है. पेश है उनके जीवन से जुड़ी यादें और उनकी बेमिसाल फ़िल्में तस्वीरों में.

यश चोपड़ा
इमेज कैप्शन, दिवंगत यश चोपड़ा की 27 सितंबर को 81वीं जयंती है. पिछले साल 21 अक्टूबर को उनका निधन हो गया था.
अमिताभ बच्चन, यश चोपड़ा
इमेज कैप्शन, अपने चहेते कलाकारों में से एक अमिताभ बच्चन के साथ यश चोपड़ा. अमिताभ को लेकर उन्होंने कई फ़िल्में बनाईं. 70 के दशक में उन्होंने 'दीवार', 'काला पत्थर' और 'त्रिशूल' जैसी फ़िल्में बनाईं जो ख़ासी कामयाब रहीं.
यश चोपड़ा
इमेज कैप्शन, अपनी कई फ़िल्मों की शूटिंग यश चोपड़ा ने स्विटज़रलैंड में की. इसी वजह से उन्हें स्विटज़रलैंड ने पर्यटन को बढ़ाना देने के लिए एक विशेष सम्मान से नवाज़ा था.
 'जब तक है जान'
इमेज कैप्शन, यश चोपड़ा की आख़िरी निर्देशित फ़िल्म 'जब तक है जान'. लेकिन फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ही उनका निधन हो गया था.
यश चोपड़ा, शाहरुख़ ख़ान
इमेज कैप्शन, शाहरुख़ ख़ान और यश चोपड़ा के बीच काफ़ी अच्छे संबंध थे. शाहरुख़ ख़ान को लेकर उन्होंने 'डर', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'दिल तो पागल है', 'वीर ज़ारा' समेत कई हिट फ़िल्में बनाईं. यश चोपड़ा ने अपना आख़िरी इंटरव्यू भी 27 सितंबर 2012 को अपने जन्मदिन पर शाहरुख़ ख़ान को ही दिया था.
पिछले साल एक समारोह में यश चोपड़ा की मूर्ति का अनावरण किया गया. इस मौके पर उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा और बेटे उदय चोपड़ा मौजूद रहे.
इमेज कैप्शन, पिछले साल एक समारोह में यश चोपड़ा की मूर्ति का अनावरण किया गया. इस मौके पर उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा और बेटे उदय चोपड़ा मौजूद रहे.
यश चोपड़ा
इमेज कैप्शन, यश चोपड़ा को हिंदी फ़िल्म जगत के सबसे बहुमुखी प्रतिभा के निर्देशकों में से एक माना जाता है. 60 के दशक में उन्होंने अपने निर्देशकीय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 'धूल का फूल', 'वक़्त' जैसी सोशल ड्रामा वाली फ़िल्में, 'दीवार', 'त्रिशूल', 'काला पत्थर' जैसी एक्शन फ़िल्में और फिर 'सिलसिला', 'चांदनी', 'लम्हे', 'दिल तो पागल है' और 'वीर ज़ारा' जैसी रोमांटिक फ़िल्में बनाईं जिनकी वजह से उन्हें बॉलीवुड में 'रोमांस का राजा' कहा जाता है.