मंडेला की पोती, रणबीर की दीवानी.....

नेल्सन मंडेला की पोती पर चला रणबीर कपूर का जादू, मुश्किल में क्यों पड़ गईं प्रीति ज़िंटा और करीना कपूर की किस साड़ी की हो रही है नीलामी और क्यों. पढ़िए मनोरंजन जगत की हलचल मुंबई डायरी में.
मंडेला की पोती पर चला रणबीर का जादू
दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की पोती निंडेलका मंडेला बॉलीवुड फ़िल्मों की दीवानी हैं और उन्हें अभिनेता रणबीर कपूर बहुत पसंद हैं. उन्हें रणबीर कपूर की फ़िल्म 'बर्फी' ख़ासी पसंद है.

मीडिया से बात करते हुए निंडेलका मंडेला ने कहा, " की कहानी, उसमें कलाकारों के बीच दिखाई गई भावनाएं और दृश्य मुझे बेहद पसंद आए. और वो लड़का फ़िल्म का हीरो रणबीर कपूर मुझे बड़ा अच्छा लगा. रणबीर बहुत हॉट हैं."
निंडेलका ने माना कि बॉलीवुड फ़िल्मों का दक्षिण अफ़्रीका में बहुत प्रभाव है और यहां के लोगों को हिंदी फ़िल्में देखना बहुत पसंद है. निंडेलका ने ये भी कहा कि वो भविष्य में भारत आना चाहती हैं.
प्रीति ज़िंटा के ख़िलाफ़ वॉरंट
भारत से बाहर छुट्टी मना रहीं अभिनेत्री <link type="page"><caption> प्रीति ज़िंटा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/03/110310_preity_zinta_tv_ar.shtml" platform="highweb"/></link> के ख़िलाफ़ चेक बाउंस होने के एक मामले में ग़ैर ज़मानती वॉरंट जारी किया गया है. मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने उनके ख़िलाफ़ ये वॉरंट जारी किया.
बीते दिनों प्रीति ने लेखक अब्बास टायरवाला को 18 लाख रुपए का एक चेक जारी किया था जो बाउंस हो गया था.
इसी के बाद प्रीति के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई गई. प्रीति के वकील ने बताया कि वो इस वॉरंट के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट जाएंगे और ज़मानत की अपील करेंगे.
करीना कपूर की साड़ी की नीलामी

करीना कपूर की लाल साड़ी जिसे उन्होंने फ़िल्म 'रा.वन' के गाने छम्मक छल्लो में पहना था अब नीलाम होगी.
लंदन में हो रहे एक चैरिटी इवेंट में इस साड़ी के अलावा क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बल्ले और अर्जेंटीना के फ़ुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी की फ़ुटबॉल की भी नीलामी की जाएगी और इससे इकट्ठा हुए पैसे को एक अस्पताल को दिया जाएगा.
दुबई में 'ग्रैंड मस्ती' पर रोक
एडल्ट कॉमेडी 'ग्रैंड मस्ती' को अपने पहले ही प्रोमो से तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा. फ़िल्म शुक्रवार को भारत सहित कई देशों में रिलीज़ हो रही है लेकिन दुबई में फ़िल्म की रिलीज़ पर फ़िलहाल रोक लगा दी गई है.
कहा जा रहा है कि फ़िल्म पर 'अश्लीलता' की वजह से रोक लगाई गई है.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












