'चेन्नई एक्सप्रेस' पर बरसे राज ठाकरे

मुंबई से मनोरंजन जगत की हलचल, सितारों के असल और फ़िल्मी जीवन में क्या नया-ताज़ा चल रहा है. पेश है आज की सुर्खियां मुंबई डायरी में.
शाहरुख़ बनाम राज ठाकरे
शाहरुख़ ख़ान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' पर राज ठाकरे की नवनिर्माण सेना ने विरोध जताया है.
दरअसल 'चेन्नई एक्सप्रेस' नौ अगस्त को पूरे भारत में रिलीज़ हो रही है. मुंबई के लगभग सभी मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर इसके लिए बुक कराए जा चुके हैं. और इसलिए 26 जुलाई को रिलीज़ हुई मराठी फिल्म 'दुनियादारी' को आगे स्क्रीन नहीं मिल पाएंगे.
राज ठाकरे की पार्टी का विरोध इसी बात से है. उन्होंने माँग की है कि 'दुनियादारी' को भी थिएटर उपलब्ध होने चाहिए.

इसी बात को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के कई थिएटरों में विरोध प्रदर्शन किया और धमकी दी कि अगर 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए मराठी फिल्म को थिएटरों से उतारा जाएगा तो वो 'चेन्नई एक्सप्रेस' का प्रदर्शन भी नहीं होने देंगे.
इसी मुद्दे को लेकर गुरुवार, एक अगस्त को 'चेन्नई एक्सप्रेस' के निर्देशक रोहित शेट्टी, निर्माता डिज़्नी-यू टीवी के अधिकारी और मराठी फिल्म 'दुनियादारी' के निर्माता राज ठाकरे से मुलाक़ात करने वाले हैं.
इससे पहले शाहरुख़ ख़ान की ही फिल्म 'माइ नेम इज़ ख़ान' को लेकर शिवसेना ख़ासा विरोध जता चुकी है. तब शिवसेना ने आरोप लगाया था कि शाहरुख़ ख़ान आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल करने की बात करके 'देश के ख़िलाफ़' बातें कर रहे हैं,
सोनाक्षी के गाने पर पांच करोड़
पांच करोड़ रुपए में कई छोटे बजट की फिल्में बन जाती हैं लेकिन निर्दशक मिलन लूथरिया ने महज़ एक गाने के लिए इतनी रकम ख़र्च कर दी. आने वाली फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई-दोबारा' में एक गाने 'बिस्मिल्लाह' को भव्य बनाने के लिए मिलन ने पांच करोड़ रुपए खर्च किए.
ये गाना इमरान ख़ान और सोनाक्षी सिन्हा पर फ़िल्माया गया.
गाने में 80 के दशक का प्रभाव पैदा करने के लिए मशहूर फ़िल्म सिटी स्टूडियो में एक बेहद महंगा सेट लगाया गया.

इससे पहले पिछले दिनों अपूर्व लखिया ने अपनी फ़िल्म ज़ंजीर के एक आग लगने वाले दृश्य में दो करोड़ रुपए खर्च किए थे.
तीसरी बार शाहरुख़-दीपिका की जुगलबंदी
लगता है दीपिका पादुकोण, शाहरुख़ ख़ान की पसंदीदा हीरोइन बन गई हैं. चेन्नई एक्सप्रेस के बाद वह एक और फिल्म में शाहरुख़ के साथ दिखेंगी.
फ़राह ख़ान ने अपनी बहुचर्चित फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में शाहरुख़ के साथ दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया है.
ये शाहरुख़ और दीपिका की तीसरी फ़िल्म साथ में होगी. इससे पहले दीपिका अपनी पहली फ़िल्म 'ओम शांति ओम' में भी शाहरुख़ के साथ काम कर चुकी हैं.
'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए पहले कटरीना कैफ को साइन किए जाने की बात चल रही थी लेकिन आख़िरकार दीपिका पादुकोण को इसमें चुन लिया गया.
(बीबीसी हिन्दी के <documentLink href="" document-type=""> एंड्रॉएड ऐप</documentLink> के लिए आप <documentLink href="" document-type=""> यहां क्लिक</documentLink> कर सकते हैं. आप हमें <documentLink href="" document-type=""> फ़ेसबुक</documentLink> और <documentLink href="" document-type=""> ट्विटर</documentLink> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












