आख़िर बन ही गए प्रियंका और सैफ़ जोड़ीदार!

प्रियंका चोपड़ा और सैफ अली खान की जोड़ी बन ही गई. जी नहीं इससे पहले कि आप कुछ और सोचने लगें हम आपको बता दें कि ये जोड़ी बड़े पर्दे के लिए बनी है.
निर्देशक कबीर खान की फ़िल्म में ये दोनों साथ नज़र आएंगे. एक लंबे समय से कई फ़िल्मकार इस जोड़ी को साथ लेकर फ़िल्म बनाने की सोच रहे हैं. लेकिन ऐसा अब तक न हो पाने की वजह रही सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा के बीच की तना-तनी.
दोनों अभिनेत्रियों के बीच तनाव की शुरुआत एक टॉक शो के दौरान हुई थी.
उस कल को पीछे छोड़ते हुए हाल-फिलहाल में करीना कपूर प्रियंका की तारीफ़ करती नज़र आ रही हैं. प्रियंका भी इस तारीफ़ को दोनों हाथों से समेट रही हैं.
बादशाह ख़ान टीवी पर दर-दर

लगता है शाहरुख़ ख़ान ने कसम खा ली है कि वह 'चेन्नई एक्सप्रेस' को किसी भी क़ीमत पर हिट करवाकर ही दम लेंगे. तभी तो किंग ख़ान छोटे पर्दे के हर लोकप्रिय शो और धारावाहिकों में अपनी हीरोइन दीपिका पादुकोण के साथ फ़िल्म को प्रमोट करते नज़र आ रहे हैं.
मौका मिलने पर वे फ़िल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी को भी साथ लेने से नहीं चूकते.
रियलिटी शो से लेकर डेली सोप तक शाहरुख़ हर जगह नज़र आ रहे हैं.
लेकिन जहाँ तक प्रमोशन का सवाल है शाहरुख़ ख़ान फ़िल्म प्रमोशन के भी बादशाह हैं. याद ही होगा आपको कि कैसे उन्होंने अपनी फ़िल्म ‘रा.वन’ को प्रमोट किया था.
हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. इसलिए जहां तक बात है ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की तो शाहरुख़ खान तो यही चाहते होंगे कि ये फिल्म टिकट खिड़की पर सोना चाँदी बरसाए मगर उसके लिए सिर्फ़ प्रमोशन नहीं फ़िल्म में भी दम चाहिए होगा.
क्या बिपाशा और हरमन के बीच पनप रहा है प्यार?

ब्रेकअप के बाद जहाँ जॉन अब्राहम जल्द ही एक नए रिश्ते में बंध गए वहीं बिपाशा बसु को कोई साथी नहीं मिला.
लेकिन वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता. लगता है एक बार फिर प्यार बिपाशा की ज़िंदगी में दस्तक दे रहा है.
सुनने में आ रहा है कि इन दिनों बिपाशा और हरमन बवेजा के बीच नज़दीकियां बढ़ रही हैं. ऐसी खबरें हैं कि हाल ही में दोनों ने गोवा में छुट्टियां साथ ही में मनाई हैं. कुछ महीने पहले दोनों को लॉस एंजेलिस में भी देखा गया.
हरमन की किस्मत फ़िल्मों में तो चली नहीं हो सकता है प्यार में ही वो लकी हो जाएं.
(बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए पढ़ते रहिए मुंबई डायरी.)
बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>के लिए क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और क्लिक करें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)












