करीनाः रमज़ान मेरी ज़िंदगी का हिस्सा नहीं

करीना कपूर और सैफ अली खान
    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

करीना कपूर की शादी सैफ़ अली खान से पिछले साल अक्टूबर में ही हुई थी. शादी के बाद करीना का यह पहला रमज़ान है और उनके चाहने वाले उम्मीद कर रहे होंगे कि करीना इस रमज़ान में रोज़े ज़रूर रखेंगी.

करीना से जब पत्रकारों ने यह सवाल किया कि क्या करीना ने भी रोज़े रखे हैं?

<link type="page"><caption> सत्याग्रह में नया अंदाज</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/07/130726_satyagrah_bigb_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>

इस पर करीना ने कहा कि मैंने एक भी रोज़ा नहीं रखा है और न ही अभी कोई रखने का इरादा है क्योंकि बचपन से ही रमज़ान मेरी ज़िंदगी का हिस्सा नहीं रहा है तो फिर अचानक रोज़े रखना कैसे शुरू कर दूं.

पत्रकारों से बात करते हुए करीना ने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही सैफ़ और उनकी शादी को नौ महीने हो गए हों पर आज तक उन्होंने कभी भी सैफ़ के लिए खाना नहीं बनाया है.

<link type="page"><caption> कुक्कू से करीना तक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/05/130508_itemsongs_ks.shtml" platform="highweb"/></link>

वह कहती हैं कि खाना बनाना तो दूर वो इतनी व्यस्त रहती हैं कि उन्हें खाना खाने का भी वक्त नहीं मिलता और वेसे भी सैफ़ को खाना बनाकर खिलाने का मेरा कोई इरादा नहीं है. मैं तो चाहती हूँ कि सैफ़ मेरे लिए खाना बनाए.

सत्याग्रह के एक दृश्य में करीना अमिताभ के साथ.

मीडिया से बातचीत में करीना ने सैफ़ से अपने रिश्तों के अलावा अपनी चमकती त्वचा का राज़ भी बताया.

ख़ूबसूरती का राज़

बॉलीवुड की ज्यादातर अभिनेत्रियाँ घी को मोटापे की वजह मानती हैं. इसके उलट करीना कपूर का कहना है कि उनकी त्वचा घी के कारण ही चमकती है.

<link type="page"><caption> पटौदी परिवार की बहू</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/02/130221_sohaalikhan_kareenakapoor_ks.shtml" platform="highweb"/></link>

वह हर रोज़ खाने में घी पसंद करती हैं और कहती हैं, "मेरी दादी आज 95 साल की हैं और उन्होंने दो साल की उमर से ही घी खाना शुरू कर दिया था. 95 साल की उम्र में भी वे बहुत खूबसूरत और तंदुरुस्त हैं. मैं भी उनकी उम्र तक ख़ूबसूरत और तंदुरुस्त रहना चाहूंगी."

भारत में पोषण से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म की डीवीडी रिलीज़ के मौके पर करीना ने बताया कि अपने दिन की शुरुआत वे एक कप कॉफ़ी और केले से करती हैं.

<link type="page"><caption> रैंप पर करीना</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130330_gallery_bolywood_sa.shtml" platform="highweb"/></link>

करीना को ज़्यादातर घर का बना खाना खाना ही पसंद है. नवाब परिवार में रहने के बावजूद उन्हें शाकाहारी खाना ज़्यादा पसंद है, जबकि सैफ़ को मांसाहारी खाना अच्छा लगता है.

एक समय ज़ीरो साइज़ फ़िगर को लेकर हंगामा मचाने वाली करीना कपूर के प्रशंसक सोचते होंगे कि वो कड़ी डायटिंग करती होंगी लेकिन असल में करीना की ख़ूबसूरत त्वचा और सेहत का राज़ है घी, केला और पनीर.

<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>