तस्वीरों में देखिए गुज़रे हफ्ते की बॉलीवुड की हलचल और इंडियन ब्राइडल फ़ैशन वीक 2013 में किसने बिखेरा जलवा.
इमेज कैप्शन, दिल्ली में 'इंडियन ब्राइडल फ़ैशन वीक 2013' के दौरान अभिनेत्री सोनम कपूर फैशन डिज़ाइनर रोहित बल के क्रिएशन को दर्शाती हुई. इंडियन ब्राइडल फैशन वीक दिल्ली में 23 से 28 जुलाई तक चल रहा है.
इमेज कैप्शन, दिल्ली में 'इंडियन ब्राइडल फ़ैशन वीक 2013' में बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फ़ख़री अन्य मॉडल्स के साथ फैशन डिज़ाइनर अशिमा और लीना के क्रिएशन को पेश करती हुई.
इमेज कैप्शन, 'इंडियन ब्राइडल फ़ैशन वीक 2013' में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर फैशन डिज़ाइनर राघवेंद्र राठौर के क्रिएशन को पेश करते हुए.
इमेज कैप्शन, अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' नौ अगस्त को रिलीज़ होनेवाली है. फिल्म की रिलीज़ से पहले शाहरुख जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. ऐसे ही एक प्रमोश्नल कार्यक्रम के दौरान अहमदाबाद में शाहरुख खान.
इमेज कैप्शन, हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'इसक' के मुंबई में हुए प्रीमियर में मशहूर शायर और गीतकार जावेद अख्तर अपनी पत्नी और फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी के साथ नज़र आए.
इमेज कैप्शन, 'इसक' के प्रीमियर पर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान फिल्म के सितारे प्रतीक बब्बर के साथ.
इमेज कैप्शन, प्रकाश झा की आनेवाली बहुचर्चित फिल्म 'सत्याग्रह' में भक्ति गीत 'रघुपति राघव राजा राम' को नए अंदाज़ में पेश किया गया है. इस गीत के बोल लिखनेवाले गीतकार प्रसून जोशी संगीतकार सुलेमान और सलीम मर्चेंट के साथ गाने के प्रमोश्नल कार्यक्रम में.
इमेज कैप्शन, गीत 'रघुपति राघव राजा राम' के प्रमोश्नल कार्यक्रम में 'सत्याग्रह' फिल्म के कलाकार मनोज वाजपेयी, अजय देवगन, अमृता राव, करीना कपूर, अमिताभ बच्चन और अर्जुन रामपाल.
इमेज कैप्शन, बॉलीवुड कलाकार धनुष, अभय देओल और सोनम कपूर फिल्म 'रांझणा' की क़ामयाबी के उपलक्ष्य में दी गई पार्टी में.
इमेज कैप्शन, 'रांझणा' की सक्सेस पार्टी में अभिनेता जिम्मी शेरगिल अपनी पत्नी प्रियंका के साथ पहुंचे.
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा बैंगलोर में हुए एक फैशन शो के दौरान. ये फैशन शो भारतीय फैशन परिधान बनानेवाली एक कंपनी ने आयोजित किया था.