सलमान से गले मिलने पर शाहरुख की प्रतिक्रिया

मुंबई डायरी में हम आपके लिए लेकर आते हैं मनोरंजन जगत के ताज़ा समाचार. सितारों के निजी जीवन में क्या हलचल हो रही है. फिल्मी गलियारों में क्या सुगबुगाहट हो रही है. पेश है आज की सुर्खियां.
सलमान से मिलन पर शाहरुख
पिछले दिनों एक इफ़्तार पार्टी के दौरान शाहरुख ख़ान और सलमान ख़ान का गले मिलना मीडिया की सुर्खियां बन गया.
दोनों सितारों के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया में बढ़-चढ़कर इस पर अपनी राय दी.
और तो और फिल्म जगत के लोगों ने भी मारे उत्साह के इस पर टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं.
कुछ उत्साही विशेषज्ञों ने तो इसे बॉलीवुड की सबसे 'महान घटना' करार दिया लेकिन दोनों ही सितारे इस पर अब तक चुप ही रहे.
जब शाहरुख मुंबई में अपनी आगामी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रमोशन पर पहुंचे तो पत्रकारों ने उन्हें घेरकर यही सवाल दाग दिया और मांग ली शाहरुख की प्रतिक्रिया.
तो शाहरुख बोले, "मैं पिछले कुछ दिनों से लगातार इस घटना पर लोगों की राय और मीडिया में ख़बरें पढ़ रहा हूं. सच तो ये है कि अपने निजी जीवन और रिश्तों पर मुझे सार्वजनिक रूप से बात करना पसंद ही नहीं है"
"लोग ही बोले चले जा रहे हैं. मैं तो कुछ नहीं कह रहा हूं. और इस मामले पर फिलहाल मैं कुछ कहूंगा भी नहीं."
बीवी और साली संग सैफ

जल्द ही अभिनेता सैफ़ अली ख़ान एक ही फिल्म में अपनी बीवी करीना कपूरऔर साली करिश्मा कपूर के साथ एक साथ नज़र आएंगे.
लेकिन ये कोई फीचर फिल्म नहीं होगी बल्कि सेहत और लाइफ स्टाइल से संबंधित एक फिल्म होगी.
'इंडियन फ़ूड विस्डम' नाम की इस फिल्म में ये तीनों स्वस्थ जीवन शैली के टिप्स देते दिखेंगे.
सैफ, करीना और करिश्मा लोगों को बताएंगे कि कैसे ख़ूबसूरत और सेहतमंद रहा जा सकता है.
अनुपम खेर और ऋचा चड्ढा भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे.
बिकीनी से डरीं 'फुकरे' गर्ल
आज जब कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा जैसी टॉप अभिनेत्रियों को बिकीनी पहनने से गुरेज़ नहीं है ऐसे में शुक्रवार को रिलीज़ हुई फिल्म 'बजाते रहो' की हीरोइन विशाखा को बिकीनी से बहुत 'डर' लगता है.
उनके मुताबिक बिकीनी के नाम से ही उन्हें रोना आ जाता है, लेकिन वो ये कहने से भी नहीं चूंकी कि अगर 'यशराज' जैसे प्रतिष्ठित बैनर की किसी फिल्म का उन्हें प्रस्ताव आता है और उन्हें बिकीनी पहनने को कहा जाता है तो वो इस बारे में सोच सकती हैं.
दक्षिण भारतीय फिल्मों से आईं विशाखा, इससे पहले 'खेलें हम जी जान से', 'अंकुर अरोड़ा मर्डर केस' और 'फुकरे' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












