'सत्याग्रह' में 'रघुपति राघव' का नया अंदाज़

आने वाली फिल्म 'सत्याग्रह' में मशहूर भजन 'रघुपति राघव राजा राम' को नए अंदाज़ में पेश किया जाएगा.
इसके लॉन्च पर फिल्म के तकरीबन सभी कलाकार पहुंचे. इस भजन को प्रसून जोशी ने नए अंदाज़ में लिखा है.
इसमें 'रघुपति राघव राजा राम' वाली पहली लाइन रखी गई है और इसके बाद वाला हिस्सा प्रसून ने लिखा है.
पहले ख़बरें थीं कि फिल्म अन्ना हज़ारे के आंदोलन पर आधारित है लेकिन बाद में प्रकाश झा ने इस बात से इनकार कर दिया.
हालांकि एक बार फिर से प्रकाश झा अपने बयान से पलटे और कहा कि फिल्म में महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन और अन्ना हज़ारे के आंदोलन का सार है.

फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल और अमृता राव ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.
अमिताभ बच्चन इससे पहले फिल्म 'आरक्षण' में प्रकाश झा के निर्दशन में काम कर चुके हैं.
लंबे समय बाद करीना कपूर अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.

कई साल पहले उन्होंने गोविंद निहलानी की फिल्म 'देव' में अमिताभ के साथ काम किया था.
उसके बाद बच्चन और कपूर परिवार के बीच कथित दूरी की ख़बरों के बाद उन्होंने कोई फिल्म साथ नहीं की.
अजय देवगन 'गंगाजल', 'अपहरण' और 'राजनीति' के बाद फिर से प्रकाश झा के साथ काम कर रहे हैं.

'राजनीति' के बाद दोनों के बीच झगड़े की ख़बरें थीं. लेकिन दोनों ने ही इन ख़बरों का खंडन किया.
फिल्म 'सत्याग्रह' की सारी शूटिंग मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई. फिल्म 30 अगस्त को रिलीज़ हो रही है.
फिल्म में अमिताभ बच्चन एक ऐसे इंसान का रोल कर रहे हैं, जो हर हाल में सच का सहारा लेता है.
अजय देवगन एक व्यावसायी का रोल कर रहे हैं. करीना कपूर एक टीवी पत्रकार का रोल निभा रही हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












