ये अन्ना का 'सत्याग्रह' नहीं है: प्रकाश झा

मीडिया में कई दिनों से ख़बरें आ रही थीं कि प्रकाश झा की आने वाली फिल्म 'सत्याग्रह', 'भ्रष्टाचार के खिलाफ' अन्ना हज़ारे के साल 2011 में किए गए आंदोलन पर आधारित है. साथ ही ये भी चर्चा थी कि फिल्म में अमिताभ बच्चन जो किरदार निभा रहे हैं वो अन्ना हज़ारे से प्रेरित है.
फिल्म के फर्स्ट लुक लॉन्च के मौके पर प्रकाश झा ने इन ख़बरों का खंडन कर दिया है.
प्रकाश झा ने कहा, "दूर-दूर तक ये फिल्म अन्ना हज़ारे मूवमेंट पर आधारित नहीं है. सत्याग्रह की परिकल्पना महात्मा गांधी ने रखी थी. ये विरोध करने का तरीका है."
प्रकाश झा बताते हैं कि फिल्म सरकार की ग़लत नीतियों और देश के बुरे हालात से तंग आकर आम आदमी के संघर्ष पर आधारित है.
फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, करीना कपूर और मनोज बाजपेई की मुख्य भूमिका है. फिल्म में अमिताभ बच्चन एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो सत्य की ताकत पर पूरी तरह विश्वास करता है.
जब अमिताभ बच्चन से पूछा गया कि वर्षों पहले वो भी सांसद थे और राजनीति का हिस्सा थे, उस समय उन्हें किस बात पर महसूस हुआ कि सत्याग्रह की ज़रूरत है. तब उन्होंने ये कहते हुए बात टाल दी कि वो बहुत पुरानी बात है.

करीना कपूर फिल्म में एक टीवी पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं.
विवाद
प्रकाश झा की पिछली फिल्मों जैसे 'राजनीति' और 'आरक्षण' के रिलीज़ के वक्त भी विवाद हुए थे. ऐसा अक़सर क्यों होता है इसके जवाब में प्रकाश झा कहते हैं, "जब भी आप किसी सामाजिक मुद्दे पर फिल्म बनाते हैं तो अक़सर लोग पत्थर चलाते हैं लेकिन बाद में फिल्म देखकर वो शांत हो जाते हैं. ये आम सी बात है."
फिल्म में अजय देवगन एक व्यवसायी की भूमिका में हैं जबकि मनोज बाजपेई एक राजनेता की भूमिका में हैं.
फिल्म 23 अगस्त को रिलीज़ हो रही है.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं) )












