आ रही है शाहरुख की 'चेन्नई एक्सप्रेस'

चेन्नई एक्सप्रेस

शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' का फर्स्ट लुक लॉन्च हो गया है. फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका है.

फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. फिल्म आठ अगस्त को ईद के मौके पर रिलीज़ होगी. ये पहला मौका है जब शाहरुख खान रोहित शेट्टी के साथ काम कर रहे हैं.

चेन्न्ई एक्सप्रेस

रोहित ने इससे पहले 'गोलमाल सीरीज़' की तीन फिल्में अजय देवगन के साथ कीं. इसके अलावा उन्होंने अजय देवगन की सुपरहिट फिल्में 'सिंघम' और 'बोल बच्चन' का निर्देशन भी किया. उन्हें अजय देवगन का सबसे पसंदीदा निर्देशक माना जाता है.

चेन्नई एक्सप्रेस

दीपिका पादुकोण के साथ शाहरुख खान की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले शाहरुख और दीपिका ने साल 2007 की सुपरहिट फिल्म 'ओम शांति ओम' में भी काम किया था. वो फिल्म दीपिका के करियर की पहली फिल्म थी. उस फिल्म का निर्देशन फराह खान ने किया था.

चेन्नई एक्सप्रेस

शाहरुख ने दीपिका के बारे में कहा कि वो पहले से ज़्यादा परिपक्व हो गई हैं. शाहरुख कहते हैं, "मुझे दीपिका की ये जवानी है दीवानी, कॉकटेल और लव आज कल में उनका काम काफी अच्छा लगा."

रोहित शेट्टी

निर्देशक रोहित शेट्टी की भी ज़बरदस्त तारीफ करते हुए शाहरुख कहते हैं, "रोहित का विज़न कमाल का है. वो कागज़ पर फिल्म की कहानी और उसका प्रस्तुतिकरण कैसा हो, ये बहुत अच्छे तरीके से लिख लेते हैं. उससे सारे कलाकारों को बहुत आसानी हो जाती है." फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ ज़बरदस्त एक्शन भी है.

शाहरुख कहते हैं, "रोहित की टीम इतनी अच्छी है कि 47 साल का होने के बावजूद मुझे ऐक्शन करने में कोई दिक्कत नहीं हुई."

चेन्नई एक्सप्रेस

फिल्म को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़, यू टीवी और डिज़्नी ने मिलकर बनाया है. फिल्म आठ अगस्त को रिलीज़ होनी है. इसी दिन अक्षय कुमार की वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई का सीक्वल भी रिलीज़ होने वाला था. जिसे एकता कपूर और जितेंद्र की कंपनी बालाजी फिल्म्स बना रही है.

चेन्नई एक्सप्रेस

शाहरुख बताते हैं कि उन्होंने जितेंद्र से अपील की कि वो इस फिल्म की रिलीज़ थोड़ी बढ़ा दें ताकि चेन्नई एक्सप्रेस और वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई-2 के व्यापार पर असर ना पड़े.

शाहरुख के शब्दों में, "जीतू अंकल और शोभा आंटी फौरन मेरी बात मान गए. अब वो अपनी फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ करेंगे. मैं उनको और फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं."

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> को डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. ताज़ा अपडेट्स के लिए आप हम से <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> के ज़रिए भी जुड़ सकते हैं)