सेरा पेलिन के रोल के लिए ऐमी अवॉर्ड

अमरीका की मिनी टीवी सिरीज़ गेम चेंज में सेरा पेलिन का रोल करने वाली अभिनेत्री जूलियन मूर को ऐमी पुरस्कार मिला है.
एचबीओ पर आने वाले गेम चेंज में सेरा पेलिन की कहानी दिखाई गई थी जब वो 2008 में उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हुई थी. उनका किरदार जूलियन मूर ने निभाया था.
ऐमी के बाद जूलियन ने कहा, “सेरा ने मुझे इस रोल में नकार दिया था. मुझे लगता है कि आज मैने खुद को सही साबित कर दिया.”
टीवी की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए ऐमी अवॉर्ड दिए जाते हैं. ये फिल्मों में ऑस्कर पुरस्कारों की तरह माने जाते हैं.
ब्रितानी अभिनेता डेमियन लूइज़ और क्लेयर डेन को भी ऐमी अवार्ड दिए गए हैं. इन्होंने ड्रामा वर्ग में टीवी पर आने वाली होमलैंड सिरीज़ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का पुरस्कार जीता.
<bold>होमलैंड और मॉडर्न फैमिली को भी ऐमी</bold>
होमलैंड में डेमियन लूइज़ एक ऐसे अमरीकी सैनिक का किरदार निभाते हैं जो बरसों से इराक़ में क़ैद था और घर लौटा है. उसके बारे में शक है कि वो अल कायदा का एजेंट हो गया है.
होमलैंड टीवी सिरीज़ को सबसे बेहतरीन ड्रामा, बेहतरीन लेखन का भी पुरस्कार मिला.
वहीं ब्रिटेन की ही डेम मैगी स्मिथ को ‘डाउनटॉन अबे’ सिरीज़ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला. इस टीवी सिरीज़ को दो और ऐमी अवॉर्ड भी मिले. ये एक इंग्लिश काउंटी में उच्च वर्ग के लोगों और उनके नौकरों के इर्द गिर्द घूमती कहानी है.
उधर अमरीका की टीवी सिरीज़ मॉर्डन फैमिली को चार पुरस्कार मिले जिसमें सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सिरीज़ शामिल है.












