फिर आया स्पाइडरमैन, नया स्पाइडरमैन

ब्रिटिश अभिनेता एंड्र्यू गारफ़ील्ड बने हैं - द अमेज़िंग स्पाइडरमैन

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, ब्रिटिश अभिनेता एंड्र्यू गारफ़ील्ड बने हैं - द अमेज़िंग स्पाइडरमैन

स्पाइडरमैन इसके पहले बड़े पर्दे पर 2007 में आया था और लगातार तीसरी बार टोबी मैक्ग्वायर कॉमिक्स के सुपरहीरो बने थे.

फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर धूम मचाई जिसके बाद मैग्वायर ने स्पाइडरमैन की चौथी फ़िल्म में भी काम करने के लिए हामी भर दी. डायरेक्टर की कुर्सी भी सैम राइमी ने ही संभाली.

मगर फिर फिल्म रूक गई और स्क्रिप्ट को लेकर मतभेद की खबरें आईं जिसका परिणाम हुआ – टोबी मैग्वायर और सैम राइमी दोनों ही अलग हो गए और फिर आया नया स्पाइडरमैन, जिसमें पूरी कहानी फिर से सुनाई जा रही है.

मगर वो कहानी जो बहुतों को पहले से ही पता है, उसको नया कैसे किया जाएगा?

निर्देशक मार्क वेब कहते हैं कि 50 साल से चली आ रही इस कॉमिक्स में कहानियों की कमी नहीं.

और ऐसे में इस नई स्पाइडरमैन फ़िल्म में नए और युवा कलाकार लिए गए – ब्रिटिश अभिनेता एंड्र्यू गारफ़ील्ड पीटर पार्कर बने हैं. एमा स्टोन उनकी गर्लफ़्रेंड ग्वेन स्टैसी बनी हैं और फिल्म में नया खलनायक है – द लिज़र्ड – जिसकी भूमिका में नज़र आएँगे ब्रिटेन के जाने-माने अभिनेता रीस इवान्स.

भारतीय अभिनेता इरफ़ान ख़ान भी द अमेज़िंग स्पाइडरमैन में नज़र आएँगे.

निर्देशक वेब कहते हैं,”हमने स्पाइडरमैन के बनने की कहानी पहले देखी है, मगर हमने पीटर पार्कर के प्रारंभिक जीवन के बारे में नहीं देखा है. ये फ़िल्म एक बच्चे के बारे में है जो अपने पिता को ढूँढने जाता है और खुद को पा लेता है."

थ्री डी

स्पाइडरमैन की नई फ़िल्म थ्रीडी में फ़िल्माई गई है और मार्क वेब को लगता है कि स्पाइडरमैन के उड़ान भरने के दृश्यों के अनुभव के लिए थ्रीडी काफ़ी सहायक हो सकता है.

वे कहते हैं, थ्रीडी से आप वेग और ऊँचाई का वो अनुभव कर सकते हैं जो टू डी में संभव नहीं था.”

इसके अतिरिक्त इस फ़िल्म में निर्देशक अधिक से अधिक स्टंट दिखाना चाहते थे और स्पेशल इफ़ेक्ट्स का सहारा वहीं लिया गया जहाँ बेहद ज़रूरी हो.

इसमें 28 वर्षीय अभिनेता एंड्र्यू गारफ़ील्ड की जिम्नास्टिक्स की पृष्ठभूमि काफ़ी काम आई जिससे वो ऐसे स्टंट कर सकें जो सामान्य अभिनेताओं के लिए संभव नहीं होता.

ये अपने आप में दिलचस्प है कि गारफ़ील्ड बचपन में स्पाइडरमैन के दीवाने थे और अपने हीरो से प्रेरणा लेकर ही वो जिम्नास्ट बनने गए.

वो कहते हैं,"मैंने जिम्नास्टिक्स चार-पाँच साल की उम्र में शुरू की क्योंकि तब मैं बड़ा उछल-कूद करता था, तो शायद मेरी माँ को लगा कि ये बड़ा बदमाश है, तो इसे यदि अपनी गर्दन ही तोड़नी है तो वो एक सुरक्षित जगह पर तोड़े."

गारफ़ील्ड के लिए ये भूमिका अपनी पिछली फ़िल्मों से बिल्कुल अलग है जिसमें अधिकतर में उन्होंने गंभीर भूमिकाएँ निभाई हैं

द सोशल नेटवर्क और नेवर लेट मी गो फ़िल्मों में उनके अभिनय की काफ़ी सरहना हुई और कई नामी पुरस्कारों के लिए उनका नामांकन हुआ.

स्पाइडरमैन के अपने किरदार के बारे में वो कहते हैं, "स्टैन ली ने स्पाइडरमैन की रचना की जिसकी यात्रा में आशाएँ हैं, प्रेम है और अपने समाज के लिए ज़िम्मेदारियाँ उठाने से जुड़ी मानवीय कहानियाँ हैं.

"ये केवल इमारतों से झूलने की कहानी नहीं, वो केवल ऊपरी सजावट है, इसकी तह में इंसान से प्यार की कहानी छिपी है."

(स्पाइडरमैन अमरीका और ब्रिटेन में 3 जुलाई को रिलीज़ हो रही है. भारत में फ़िल्म 29 जून को रिलीज़ हुई)