शक्ति कपूर बिग बॉस से बाहर हुए

इमेज स्रोत, pr
फ़िल्म अभिनेता शक्ति कपूर रियलिटी टीवी शो बिग बॉस से बाहर हो गए हैं. अक्तूबर में शुरु हुए इस शो में हर हफ़्ते कोई न कोई प्रतियोगी बाहर हो जाता है.
इस बार शो से बाहर जाने के खतरा शक्ति कपूर, पूजा बेदी, महक चहल और श्रद्धा शर्मा पर मंडरा रहा था.
बिग बॉस सीज़न पाँच की मेज़बानी सलमान खान और संजय दत्त कर रहे हैं.
जब बिग बॉस के ये सीज़न शुरु हुआ था तो शक्ति कपूर एकमात्र पुरुष प्रतियोगी थे जबकि बाक़ी सब प्रतियोगी महिलाएँ थीं. हालांकि बाद में अमर उपाध्याय और आकाशदीप सहगल जैसे टीवी अभिनेता कार्यक्रम में शामिल हो गए थे.
इससे पहले बिग बॉस से बाहर होने वाले प्रतियोगी हैं गायिका रागेश्वरी, राजस्थानी नृतकी गुलाबो और चार्ल्स शोभराज की पत्नी निहिता बिसवास.
कार्यक्रम से बाहर होने के बाद शक्ति कपूर ने कहा है कि वे निराश नहीं हैं और न ही उनके अहम को कोई चोट पहुँची है.








