नाचने गाने से हिचकिचाती थीं स्मिता: अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, pr
स्मिता पाटिल के 56 वें जन्मदिवस पर उन्हें याद करते हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन कहते हैं कि कमर्शियल फ़िल्मों में काम करने से बड़ा हिचकिचाती थी स्मिता पाटिल.
अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल ने शक्ति और नमकहलाल जैसी फ़िल्मों में साथ काम किया है. अमिताभ कहते हैं, ''शक्ति की शूटिंग के दौरान हम फ़िल्म के कुछ हिस्से चेन्नई में फिल्मा रहे थे, स्मिता जी मेरे पास आईं और बोलीं नमकहलाल करने के बाद लोग मुझे पहचानने लगे हैं. मुझे लगता है कि ये स्मिता जी की महानता थी जो वो ये बात कह रही थी, क्योंकि वो तो हिंदी सिनेमा का एक जाना माना नाम थीं.''
साथ ही अमिताभ कहते हैं, ''स्मिता जी कमर्शियल फ़िल्में करने से हिचकिचाती थीं. वो नाचने गाने में असहज महसूस करती थीं. जब भी वो इस तरह की कोई फ़िल्म करती थीं ख़ुद को पूरी तरह से निर्देशक के हाथों में सौप देती थीं.''
स्मिता पाटिल ने 1975 में अपने फ़िल्मी सफ़र कि शुरुआत की श्याम बेनेगल की फ़िल्म 'चरणदास चोर' के साथ. स्मिता की जन्म तिथि पर उन्हें याद करते हुए श्याम बेनेगल कहते हैं, ''मैं तो स्मिता को फ़िल्मों में लाया था, मुझे लगता है जो भी फ़िल्म मैंने उनके साथ बनाई वो सबसे अच्छी थी, भले ही वो निशांत हो, भूमिका, मंडी या फिर मंथन. स्मिता को इस दुनिया से गए 25 साल हो गए हैं, तो उनकी याद में दिसंबर में एक फ़िल्म फेस्टिवल आयोजित किया जाना है, जहां उनकी फ़िल्में दिखाई जाएंगी.''
अभिनेता नाना पाटेकर भी स्मिता पाटिल को याद कर भावुक हो जाते हैं. नाना कहते हैं, ''स्मिता ही मुझे फ़िल्मों में लाई. मैं तो रंगमंच में ही ख़ुश था लेकिन स्मिता मुझे हमेशा कहती थी कि मुझे फ़िल्में करनी चाहिए. मैंने अपनी पहली फ़िल्म 'गमन' उन्हीं के साथ की थी.''
नाना पाटेकर कहते हैं, ''स्मिता की कमी काफी खलती है मुझे. मैं और स्मिता एक दुसरे से काफी हसी मज़ाक किया करते थे, मैं उसे काली-कलूटी कह कर चिड़ाता था. तो वो मुझे कहती थी कि ये कला रंग ही तो उसकी ख़ासियत है, तभी तो लोग उसे प्यार करते हैं.''
स्मिता पाटिल ने अपने 10 साल के करियर में निशांत, गमन, मिर्च मसाला, मंडी, मंथन, भूमिका, नमकहलाल, आखिर क्यों और शक्ति जैसी कई फिल्में की. 31 साल की उम्र में अपने पुत्र प्रतिक के जन्म के वक़्त हुई कठिनाइयों की वजह से स्मिता की मृत्यु हो गई थी.








