'तीस मार ख़ां' अक्षय और 'दबंग' सलमान की जुगलबंदी

मनमोहन देसाई की मसाला फ़िल्मों को आदर्श मानने वाली फ़राह ख़ान की आने वाली फ़िल्म 'तीस मार ख़ां' भी पूरी तरह बॉलीवुड मसालों से भरपूर होगी. मुंबई में मीडिया के सामने ख़ुद फ़राह ख़ान ने ये दावा किया.
फ़िल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ़ मुख्य भूमिकाओं में हैं. लेकिन फ़िल्म के एक गाने में सलमान ख़ान भी दोनों के साथ ठुमके लगाते दिखेंगे.
फ़राह ख़ान कहती हैं, "ये गाना लोगों का मन ज़रूर बहलाएगा. सलमान इसमें ख़ुद अपने ही अंदाज़ में यानी सल्लू भाई के रूप में नज़र आएंगे, जबकि कटरीना कैफ़ पाकीज़ा की मीना कुमारी के अंदाज़ में दिखेंगीं."
अक्षय और सलमान इससे पहले 'मुझसे शादी करोगी' और फ़राह के पति शिरीष कुंदेर की 'जानेमन' में साथ आ चुके हैं. 'तीस मार खां' के एक दूसरे गाने में कटरीना भोजपुरी वेशभूषा में दिखेंगीं.

इस फ़िल्म में अनिल कपूर, चंकी पांडे और अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी विशेष भूमिकाओं में हैं. ट्विंकल खन्ना 'तीस मार ख़ां' की को-प्रोड्यूसर भी हैं. फ़िल्म में फ़राह, पति शिरीष कुंदेर और उनके तीनों बच्चे भी नज़र आएंगे.
फ़राह की बतौर निर्देशक आख़िरी फ़िल्म शाहरुख़ ख़ान अभिनीत 'ओम शांति ओम' थी, जो बेहद कामयाब साबित हुई थी. उनकी पहली फ़िल्म 'मैं हूं ना' में भी शाहरुख़ ख़ान की मुख्य भूमिका थी.
ऐसे में फ़राह ने जब 'तीस मार ख़ां' के लिए अक्षय को साइन किया था, तो ज़्यादातर लोगों को आश्चर्य हुआ. बीच में मीडिया में ऐसी ख़बरें भी आईं कि इसी वजह से शाहरुख़ और फ़राह के बीच दूरियां बन गईं. हालांकि बाद में दोनों ने ही इस ख़बर का खंडन कर दिया.








