'अब भी जोश है श्याम बेनेगल में'

- Author, दुर्गेश उपाध्याय
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
जाने माने निर्देशक श्याम बेनेगल की अगली फिल्म ‘वेल डन अब्बा’ में काम कर चुके अभिनेता समीर दत्तानी का मानना है कि उनमें अभी भी अपने काम को लेकर बच्चों जैसा जोश देखने को मिलता है.‘वेल डन अब्बा’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है.
‘कॉरपोरेट’ और ‘मुख़बिर’ जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुके समीर दत्तानी इन दिनों काफ़ी खुश हैं. हों भी क्यूं न, उन्हें मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल के साथ काम करने का मौका जो मिला है.
श्याम बेनेगल जैसा कि हमेशा से ही लीक से अलग हटकर फिल्में बनाते हैं, अभिनेता समीर दत्तानी का मानना है कि वो दूसरे निर्देशकों से बिल्कुल अलग हैं.
वो कहते भी हैं कि जिस तरह से वो अपने कलाकारों के साथ बातचीत करते हैं, उन्हें काम करने की पूरी आज़ादी देते हैं, इस उम्र में भी उनमें बच्चों की तरह हर चीज़ जानने की जो ललक है वो उन्हें दूसरे लोगों से काफ़ी अलग बनाती है.
फ़िल्म
‘वेल डन अब्बा’ सामाजिक ताने बाने से बुना हुआ एक व्यंग्य है जिसमें समीर दत्तानी एक अहम किरदार निभा रहे हैं और उनके साथ बोमन ईरानी और मिनीषा लांबा भी दिखाई देंगे.

इसके अलावा समीर एक और दूसरी फिल्म कर रहे हैं जिसका नाम है ‘आई हेट लव स्टोरीज़’.इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं इमरान ख़ान और सोनम कपूर.
फिल्म का निर्माण करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस कर रही है. समीर हाल ही में इस फिल्म का कुछ हिस्सा न्यूज़ीलैंड में शूट करके वापस आए हैं.
इस फिल्म में काम करने का अनुभव बताते हुए वो कहते हैं, “इस फिल्म में काम करने का काफ़ी अच्छा अनुभव रहा है. ये एक युवा पीढ़ी की मज़ेदार कहानी है. हम हाल ही में इसका एक शेड्यूल न्यूज़ीलैंड में खत्म करके वापस आए हैं.”
इसके अलावा समीर ‘8’ नाम की एक फ़िल्म भी कर रहे हैं जो कि एक थ्रिलर है.












