'पठान' दूसरे दिन भी 100 करोड़ के पार, सिंगल स्क्रीन पर कैसा है दर्शकों का रिस्पॉन्स?

पठान

इमेज स्रोत, ANI

शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म पठान ने लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड कमाई की है.

फ़िल्म के रिलीज़ होने के दूसरे दिन गणतंत्र दिवस के मौक़े पर इसने रिकॉर्ड 113.60 करोड़ रुपये की कमाई की है.

25 जनवरी को रिलीज़ हुई पठान ने पहले दिन भी 106 करोड़ रुपये कमाए थे.

शुरुआती दो दिनों में इस फ़िल्म ने रिकॉर्ड 219.60 करोड़ रुपये की कमाई की है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

यश राज बैनर और सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फ़िल्म पठान ने दूसरे दिन हिंदी वर्ज़न में 68 करोड़ रुपये कमाए. वहीं भारत में इसकी कुल कमाई 82.94 करोड़ रुपये हुई.

शाहरुख़ ने क्या ट्वीट किया था?

शाहरुख़ ख़ान ने इस फ़िल्म की रिलीज़ से पहले एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने उन सिनेमा हॉल का ज़िक्र किया था जो सिंगल स्क्रीन हैं और कोरोना वायरस महामारी के दौरान बंद हो गए थे और अब फ़िल्म पठान की स्क्रीनिंग के साथ खुले हैं.

शाहरुख़ ने अपने ट्वीट में लिखा, "बचपन में सारी फ़िल्में सिंगल स्क्रीन पर ही देखी हैं. उसका अपना ही मज़ा है. दुआ, प्रार्थना करता हूं... आप सबको और मुझे कामयाबी मिले."

शाहरुख़ ख़ान ने अपने इस ट्वीट में 25 सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल का ज़िक्र किया था. इनमें से ग्यारह उत्तर प्रदेश, सात राजस्थान और दो मध्य प्रदेश में हैं.

बीबीसी ने इन तीन राज्यों से यह जानने की कोशिश की है कि वहां पठान फ़िल्म स्क्रीनिंग के बाद कैसा प्रदर्शन कर रही है और दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

उत्तर प्रदेश में पठान को कैसा रिस्पॉन्स मिला?

अमन द्विवेदी

बीबीसी हिंदी के लिए, उत्तर प्रदेश से

सबसे पहले बात देश की सबसे अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश की जहां शाहरुख़ ख़ान के ट्वीट के मुताबिक़ 11 सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल फ़िल्म पठान के साथ दोबारा ओपन हो रहे हैं.

जब बीबीसी ने सिंगल स्क्रीन के मालिकों और वहां काम कर रहे कर्मचारियों से 'पठान' की कमाई और इनके मालिकों से उससे होने वाले फ़ायदे के बारे में जानने की कोशिश की तो कई चीज़ें सामने आईं.

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में ज्ञान सिनेमा के मालिक अशोक कुमार जैन से बीबीसी हिंदी ने बात की तो उनका कहना था, "पठान फ़िल्म के पहले और दूसरे शो हाउसफ़ुल रहे. उसके बाद तीसरे चौथे शो में मौसम की वजह से लोगों का फ़िल्म देखने आना कम हुआ. लेकिन ओवरऑल फ़िल्म अच्छा बिज़नेस कर रही है."

अशोक जैन ने यह भी बताया कि कोविड के बाद से वह अपने सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल में बहुत ज़्यादा शो नहीं चला रहे थे. दर्शक कम आ रहे थे इस वजह से दो तीन महीने पहले ही उन्होंने सिनेमा हॉल को बंद कर दिया था.

वे कहते हैं, "पठान की रिलीज़ के साथ ही इसे दोबारा चालू किया है."

फ़तेहपुर ज़िले के एक सिनेमा हॉल के मैनेजर विकास साहू ने बताया, "पठान फ़िल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ज़्यादातर फ़िल्म के शो हाउसफ़ुल जा रहे हैं."

विकास साहू ज़ोर देकर कहते हैं, "कोविड के बाद से यह पहली बॉलीवुड फ़िल्म है जिसके इतने शो हाउसफ़ुल हुए हैं."

पठान

इमेज स्रोत, AMAN DWIVEDI

कपिल सिनेमा, मवाना (मेरठ) भी वो सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल है जिसका ज़िक्र शाहरुख़ ख़ान ने अपने ट्वीट में किया था. इसके मालिक कपिल शर्मा बताते हैं, "पहले और दूसरे दिन तीनों शो हाउसफ़ुल थे और तीसरे दिन (शुक्रवार) को भी शो हाउसफ़ुल हैं."

कपिल शर्मा कहते हैं, "पहले केजीएफ़-2, आरआर और पुष्पा के समय भी अच्छी भीड़ थी. लेकिन पठान के लिए लोगों में अलग ही उत्साह है. पब्लिक में अच्छा रुझान है."

शाहरुख़ के ट्वीट के मुताबिक़ कार्निवाल टीजीआईपी सिनेमा नोएडा में भी पठान फ़िल्म लगाई गई है, लेकिन वहां के मालिक से बात करने पर पता चला कार्निवाल सिनेमा में कोई पिक्चर नहीं लगी है और टेक्निकल कारणों से सिनेमा हॉल काफ़ी समय से बंद है.

वहीं सिनेशाइन सिनेमा, छिबरामऊ, जो कि इत्र नगरी कन्नौज में है वहां पर भी पठान फ़िल्म नहीं लगी है, लेकिन शाहरुख़ ने अपने ट्वीट में इस सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल का भी ज़िक्र किया है.

वीडियो कैप्शन, जानिए कैसी है फ़िल्म पठान?

राजस्थानः वो सिंगल स्क्रीन जिनके बारे में शाहरुख़ ने किया था ट्वीट

मोहर सिंह मीणा

बीबीसी हिंदी के लिए, राजस्थान से

देश भर में फ़िल्म पठान के विरोध के बीच इस फ़िल्म ने राजस्थान के थियेटरों में भी दर्शक बटोरे हैं.

राजस्थान के जोधपुर, जयपुर, कोटा समेत कुछ ज़िलों में पठान फ़िल्म के विरोध की छिटपुट घटनाएं भी हुई हैं लेकिन कहीं भी बड़े स्तर पर इस फ़िल्म का विरोध देखने को नहीं मिला है.

राज्य में कई सिंगल स्क्रीन टॉकीज और थियेटर कोरोना संक्रमण के कारण बंद हो गए थे.

पठान

इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

क़रीब तीन साल तक बंद रहने के बाद ये सिनेमा हॉल फ़िल्म पठान से कमाई की आस लगा कर फिर शुरू किए गए हैं.

शाहरुख़ ख़ान ने अपने ट्वीट में जिस जेआरसी मूवी पैलेस का ज़िक्र किया था बीबीसी ने उसके मालिक प्रकाश पुरोहित से फ़िल्म पठान को लेकर बात की.

सिंगल स्क्रीन जेआरसी मूवी पैलेस के मालिक प्रकाश पुरोहित ने बीबीसी से कहा, "कोरोना के कारण तीन साल पहले हॉल बंद कर दिया था. तीन साल बाद अब इसे शुरू करने पर पहली फ़िल्म पठान लगाई है."

वे बताते हैं, "दर्शकों से पठान मूवी को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यहां अभी ठंड का मौसम है इसलिए फ़िल्म हाउसफ़ुल तो नहीं चल रही है लेकिन दर्शक बहुत अच्छी संख्या में पहुंच रहे हैं. हमने इसी उम्मीद के साथ तीन साल बाद सिनेमा शुरू किया है."

वहीं करौली ज़िले के हिंडौन में सिंगल स्क्रीन के सिनेमा हॉल गीता टॉकीज के मालिक कैलाश बीबीसी हिंदी से कहते हैं, "पृथ्वीराज चौहान मूवी के बाद से ही हॉल बंद किया हुआ था. क़रीब सात महीने बाद पठान के साथ हमने फिर शुरुआत की है."

गीता टॉकीज के मालिक कैलाश कहते हैं, "यहां ठंड और बीते दिन हुई बारिश से दर्शक कम आए हैं. लेकिन, पहले लगाई गईं फ़िल्मों के मुताबिक़ पठान फ़िल्म देखने के लिए अच्छी संख्या में दर्शक आ रहे हैं."

राजस्थान से फ़िल्म डिस्ट्रिब्यूटर राज बंसल ने बीबीसी हिंदी से कहा, "राजस्थान में 90 से ज़्यादा सिनेमा हॉल की 250 से ज़्यादा स्क्रीन पर पठान फ़िल्म लगी हुई है. फ़िल्म के पहले दो दिन सभी सिनेमा हॉल में सिटिंग कैपेसिटी के मुताबिक़ 80 से 100 फ़ीसदी तक दर्शक पहुंचे हैं."

राज बंसल दावा करते हैं, "राजस्थान के इतिहास में किसी भी हिंदी फ़िल्म ने शुरुआती दो दिन में इतनी कमाई नहीं की है. पठान फ़िल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं."

पठान

इमेज स्रोत, SHURIAH NIAZI

इमेज कैप्शन, इंदौर के ज्योति सिनेमा हॉल में पठान की स्क्रीनिंग

इंदौर में पहले दिन के विरोध के बाद दूसरे दिन क्या हुआ?

शुरैह नियाज़ी

बीबीसी हिंदी के लिए, मध्य प्रदेश से

शाहरुख़ ख़ान ने अपने ट्वीट में इंदौर के ज्योति टॉकीज का भी ज़िक्र किया था. ज्योति टॉकीज ने भी इस फ़िल्म के साथ नई फ़िल्में दिखाने की एक बार फिर शुरुआत की है.

इस हॉल के मालिक आदर्श यादव के मुताबिक़, "शहर में बजरंग दल के विरोध की वजह से पहले दिन की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही लेकिन अब फ़िल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 900 लोगों की क्षमता वाली इस टॉकिज में पहले दिन लोग डर की वजह से नही आए थे."

इंदौर में इस फ़िल्म को लेकर सबसे अधिक विरोध देखा गया और पहले दिन ज़्यादातर सिनेमा हॉल में फ़िल्म का पहला शो स्थगित करना पड़ा. वैसे इस ज्योति सिनेमा हॉल में पहला शो चलाया गया था लेकिन केवल 40 दर्शक ही आए.

टॉकीज के एक अन्य संचालक अभय यादव का कहना है कि इस हॉल में नौ साल बाद नई फ़िल्म लगाई गई है.

दीपिका और शाहरुख़

इमेज स्रोत, YRF PR

फ़िल्म ने दूसरे और तीसरे दिन अच्छा प्रदर्शन किया है. उनका कहना है, "अब टॉकीज में 60-70 प्रतिशत सीटें भरी हुई हैं."

उन्होंने ये भी कहा कि मल्टीप्लेक्स रोज़ 12 से 15 शोज़ दिखा रहे हैं, तो लोग उधर का ही रुख़ कर रहे हैं.

हालांकि सिंगल स्क्रीन मालिकों का कहना है कि अब वो लगातार नई फ़िल्में लगाया करेंगे.

फ़िल्म पठान को रिलीज़ करने से पहले सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल में कई बदलाव किए गए हैं, इसमें लाइट और साउंड को बदला गया और रंग-रोग़न भी किया गया.

इंदौर में पहले दिन के विरोध के बाद अब स्थिति शांत है और लोग फ़िल्म पठान देखने के लिए निकल रहे हैं. इसी तरह राजधानी भोपाल में भी फ़िल्म देखने वालों की भीड़ देखी जा रही है.

वीडियो कैप्शन, शाहरुख़ ख़ान के बयान की क्यों हो रही है इतनी चर्चा?

बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.