शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम की फ़िल्म पठान ने पहले दिन कितनी कमाई की?

इमेज स्रोत, YRF
बॉलीवुड स्टार शाहरुख ख़ान की फ़िल्म 'पठान' की शुरुआत धमाकेदार रही है. प्रशंसक और फ़िल्म समीक्षक फ़िल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित दिख रहे हैं.
बॉलीवुड में 'किंग ख़ान' कहे जाने वाले शाहरुख ख़ान की सुनहरे पर्दे पर चार साल बाद वापसी हुई है. फ़िल्म सिनेमा हॉल में पहुंचने से पहले ही काफ़ी चर्चा में रह चुकी है.
फ़िल्म समीक्षकों का कहना है कि बुधवार को रिलीज़ हुई फ़िल्म 'पठान' इस साल की सबसे बड़ी हिट फ़िल्म होने जा रही है.
हालांकि कुछ लोगों ने फ़िल्म के प्लॉट की आलोचना की है और इसे ज़रूरत से ज़्यादा और हास्यास्पद भी बताया है, लेकिन बाकियों का कहना है कि शाहरुख़ ख़ान पर्दे पर अपना जादू बिखेरने में क़ामयाब रहे हैं.
फ़िल्म समीक्षक शुभ्रा गुप्ता ने इंडियन एक्सप्रेस में लिखा है, "बॉलीवुड इज़ बैक. शाहरुख ख़ान इज़ बैक."
पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे स्टार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
यह फ़िल्म पठान किरदार की कहानी पर आधारित है, जिसके रोल में शाहरुख ख़ान हैं. फ़िल्म में पठान एक ऐसे ख़ुफ़िया मिशन पर हैं, जिसका काम है भारत पर हमला करने वाले एक चरमपंथी ग्रुप को रोकना.
फ़िल्म के ट्रेलर को यू-ट्यूब पर पांच करोड़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.
फ़िल्म समीक्षक तरन आदर्श के मुताबिक़, इस फ़िल्म को पूरी दुनिया में 8000 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया, जो किसी बॉलीवुड फ़िल्म की सबसे बड़ी ओपेनिंग है.
जाने-माने फ़िल्म ट्रेड समीक्षक कोमल नाहटा ने कहा कि पठान का भारत में पहले दिन का कारोबार 57 करोड़ रुपये रहा.
उन्होंने ट्वीट किया है, "किसी भी हिंदी फ़िल्म की सबसे बड़ी ओपेनिंग है यह. वो भी तब जब कोई हॉलीडे नहीं था और फ़िल्म कोई सीक्वल नहीं थी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त

इमेज स्रोत, YRF
फ़िल्म देख कर निकले दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही, हालांकि आम तौर पर लोग फ़िल्म से संतुष्ट नज़र आए.
एक दर्शक ने बीबीसी से कहा, "शाहरुख ख़ान की एक्टिंग, सलमान ख़ान की एंट्री और दीपिका का शानदार डांस सब कुछ अच्छा था. ये पूरी तरह पारिवारिक मूवी है जिसे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग देख सकते हैं."
एक अन्य दर्शक ने कहा कि 'फ़िल्म के सारे डायलॉग बहुत अच्छे थे और अंत में ये भी हिंट दिया गया कि सलमान ख़ान की मूवी में शाहरुख भी दिख सकते हैं.'
हालांकि कुछ दर्शकों को पटकथा और डॉयलाग अच्छे नहीं लगे. एक ऐसे ही दर्शक ने कहा, "ये एक एवरेज फ़िल्म है. इसमें लोग सुंदर दिख रहे हैं लेकिन फ़िल्म उतनी सुंदर नहीं बन पड़ी है. स्टोरी, स्क्रीन प्ले अच्छा नहीं है, बहुत रफ़्तार वाली फ़िल्म है."
हालांकि सिनेमाहॉल के मालिकों का कहना है कि इस फ़िल्म की मांग को देखते हुए उन्हें अतिरिक्त शो की भी व्यवस्था करनी पड़ी.
बुधवार को शाहरुख़ ख़ान ने ट्वीट किया कि 'पठान' को दिखाने के लिए उत्तर भारत में 25 सिंगल स्क्रीन सिनेमाहॉल फिर से खोले गए, जो कोविड -19 के दौरान बंद कर दिए गए थे.
यही नहीं पठान ने एडवांस बुकिंग के मामले में भी रिकॉर्ड क़ायम किया है. टिकट प्लेटफ़ॉर्म बुक माइ शो ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि फ़िल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया बहुत शानदार रही है और सोमवार तक के लिए 10 लाख टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं.
अभी तक फ़िल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं.
फ़िल्म क्रिटीक का क्या कहना है?
शुभ्रा गुप्ता कहती हैं कि फ़िल्म में नॉन स्टॉप एक्शन, ग्लैमरस स्टार्स के अलावा लीड भूमिका में एक ऐसा हीरो है जो दुनिया को बचा सकता है. इसमें दिल की धड़कनें तेज़ करने के साथ-साथ इमोशनल सीन भी मौजूद हैं.
फ़िल्म समीक्षक दीपांजना पाल ने फिल्म कैंपेनियन में पठान को आज के भारत का हीरो बताया है, जो अपनी भूमिका में जानी पहचानी छाप छोड़ता है लेकिन बिल्कुल नए और अलग अंदाज़ में.
उन्होंने लिखा है, "रोमांटिक हीरो की जगह अब एक ऐसे प्रौढ़ और टफ़ इंसान ने ले ली है जो अपनी उन ज़िम्मेदारियों को हर हाल में पूरा करने की ठान चुका है, जिसे हालात ने पैदा किया है."
हालांकि कुछ लोगों को लगता है कि फ़िल्म के कुछ हिस्से समझ से परे और काल्पनिक लगते हैं.
मिंट लाउंज न्यूज़पेपर में उदय भाटिया ने लिखा है कि जासूसी पर आधारित ये फ़िल्म में मनोरंजन का पहलू इतना अधिक है कि ये मूर्खतापूर्ण हद तक चला जाता है.
फ़िल्म क्रिटीक नंदिनी रामनाथ ने कहा है कि फ़िल्म में एक ऐसा भी पल आता है जब स्टंट इतने जाने पहचाने लगते हैं कि पटकथा साथ छोड़ती जान पड़ती है और थ्रिल खुद ख़तरे में पड़ता नज़र आता है.
उन्होंने स्क्रॉल में लिखा है, "लेकिन जब भी पठान में एक्शन सीन आते हैं और पटकथा लेखक अब्बास टायरवाला के ज़ोरदार डॉयलाग जब हीरो बोलता है तो फ़िल्म फिर अपने ट्रैक पर लौट आती है."
इस फ़िल्म को लेकर प्रशंसकों का क्रेज भी कम नहीं है. सिनेमाहॉल के कई वीडियो में दिख रहा है कि पर्दे पर शाहरुख़ को देख कर फ़ैन्स खुशी से नाच और कूद रहे हैं.

इमेज स्रोत, Credit - YRF PR
पहले ही दिन 100 करोड़ पार
फ़िल्म के प्रोडक्शन हाउस यश राज फ़िल्म के मुताबिक, हिंदी वर्जन की रिलीज़ ने पहले ही दिन 55 करोड़ और भारत की अन्य भाषाओं में दो करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि ओवरसीज़ स्क्रीनिंग में 45 लाख डॉलर (क़रीब 36.6 करोड़ रुपये) की कमाई हुई.
पठान के वर्ल्ड वाइड ओपेनिंग डे रिकॉर्ड ने सारी हिंदी फ़िल्मों को पीछे छोड़ते हुए पहले दिन 106 करोड़ रुपये की कमाई की.
शाहरुख ख़ान के क़रीबी फ़िल्म निर्देशक करन जौहर ने 'पठान' के 100 करोड़ की कमाई पार करने पर पूरी टीम की तारीफ़ की है.
उन्होंने लिखा है, "शतक के पार. एक ही दिन में 100 करोड़ रुपये और इससे ज़्यादा की कमाई." उन्होंने शाहरुख ख़ान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और यशराज फ़िल्म्स को बधाई दी है.
रईस में शाहरुख ख़ान के साथ काम करने वाले जीशान ने कहा है कि उन्होंने लेट नाइट शो देखा जिसमें 95 दर्शक मौजूद थे. उन्होंने कहा, "अपने रोल में जॉन अब्राहम ने गजब की एक्टिंग की है. पूरी टीम को बधाई."
कमल हासन ने शाहरुख ख़ान को टैग करते हुए ट्वीट किया है, "पठान के बारे में अच्छी रिपोर्ट आ रही है."
क्यों हो रहा विरोध
लेकिन फ़िल्म शुरू से ही विवादों में घिरी रही और बुधवार को कुछ राज्यों में स्क्रीनिंग के दौरान तोड़ फोड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं.
कर्नाटक के बेलागावी ज़िले में फ़िल्म की स्क्रीनिंग रोकने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए 30 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
हरियाणा में एक दक्षिणपंथी ग्रुप पर एक मॉल में पोस्टर फाड़ने के लिए केस दर्ज किया गया है.
रिलीज़ से पहले ही 'पठान' कट्टर हिंदू ग्रुपों के निशाने पर आ गई थी.
इसके गाने बेशरम पर काफ़ी विवाद हुआ क्योंकि इसमें दीपिका पादुकोण को भगवा रंग में बिकनी पहने दिखाया गया था.
दक्षिणपंथी ग्रुपों ने शाहरुख ख़ान पर हिंदुओं के अपमान का आरोप लगाया क्योंकि उनका दावा है कि भगवा रंग उनके धर्म से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















