2023: इस साल इन फ़िल्मों पर होगा बॉलीवुड का दांव, कितना चमका पाएंगीं इन सितारों की किस्मत

सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, SPICE PR

इमेज कैप्शन, 'किसी का भाई किसी का जान' में सलमान ख़ान
    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

नए साल का आगाज़ हो चुका है. हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री को भी नए साल से ढेरों उम्मीदें हैं. उम्मीद यही है कि इस साल फ़िल्में बेहतर कारोबार करें और बेहतर कारोबार की उम्मीदें जिन फ़िल्मों पर टिकी हैं, उन पर एक नज़र डालते हैं.

2018 में ज़ीरो की असफ़लता के बाद सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान ने सिनेमा से ब्रेक ले लिया था. उनके चाहने वाले उनकी फ़िल्मों का चार साल से इंतज़ार कर रहे हैं.

हालांकि, उन्होंने 2022 में धर्मा प्रोडक्शन की महत्वकांक्षी फ़िल्म' ब्रम्हास्त्र पार्ट 1 शिवा' में अहम मेहमान के तौर पर भूमिका निभाई थी. लेकिन 2023 में शाहरुख़ ख़ान तीन फ़िल्मों के साथ बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं.

जनवरी महीने के चौथे सप्ताह में यशराज फ़िल्म द्वारा निर्मित उनकी एक्शन फ़िल्म पठान रिलीज़ होगी. फ़िल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे. फ़िल्म शाहरुख़ ख़ान की वापसी और अपने गाने 'बेशरम रंग' के विवाद के कारण चर्चा में है.

इस साल जून महीने में शाहरुख़ ख़ान अपनी होम प्रोडक्शन पैन इंडिया फ़िल्म 'जवान' में दिखेंगे जिसमें दक्षिण भारतीय स्टार विजय सेतुपति और नयनतारा भी अहम किरदार निभा रही हैं.

वहीं दिसम्बर के महीने में फ़िल्म 'डंकी' में शाहरुख़ ख़ान निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ पहली बार काम करते हुए नज़र आएंगे. इस फ़िल्म में तापसी पन्नू की भी अहम भूमिका है.

शाहरुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान भी बतौर अभिनेत्री ज़ोया अख़्तर की ओटीटी फ़िल्म 'द आर्ची' से फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कर रही हैं, वहीं उनके बेटे आर्यन ख़ान भी बतौर निर्देशक फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना पहला क़दम रख रहे हैं.

क़रीब एक साल बाद सुपरस्टार सलमान ख़ान अपने फ़ैंस के लिए 2023 की ईद में फ़िल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से शिरक़त करेंगे. फ़रहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में दक्षिण भारतीय स्टार वेंकटेश, जगपति बाबू और पूजा हेगड़े भी नज़र आएंगे.

अजय देवगन

इमेज स्रोत, UNIVERSAL PR

इमेज कैप्शन, अजय देवगन 'मैदान' में

अक्षय कुमार और अजय देवगन

सलमान ख़ान की बहु चर्चित एक्शन स्पाई फ़िल्म 'एक था टाइगर' का तीसरा भाग नवंबर के महीने में सिनेमाघर पहुंचेगा. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यशराज फ़िल्म्स की इस सफल फ्रैंचाइज़ी में कटरीना कैफ और इमरान हाश्मी भी साथ देंगे.

'दृश्यम 2' की सफ़लता के बाद अजय देवगन, 2023 में स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल ड्रामा 'मैदान' लेकर आएंगे. 'बधाई दो' के निर्देशक अमित शर्मा द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में भारतीय फुटबाल के सुनहरे युग को दर्शकों के साथ साझा करेंगे.

अजय देवगन फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे है. ये फ़िल्म फरवरी के महीने में सिनेमाघरों में आएगी.

अजय देवगन अपने अगली 3-डी फ़िल्म 'भोला' भी लेकर आ रहे हैं. फ़िल्म का निर्देशन खुद अजय देवगन ने किया है.

फ़िल्म में तब्बू भी अहम भूमिका में दिखेंगी. वहीं दूसरी ओर हर साल चार फ़िल्में करने वाले अक्षय कुमार के लिए 2022 अच्छा साबित नहीं हुआ था. उनके फ़ैंस की उम्मीदें अब 2023 में आने वाली उनकी फ़िल्मों से हैं.

इस साल उनकी तीन फ़िल्मों के आने की पुष्टि हो चुकी है जिसमें शामिल है 'गुड न्यूज़' के डायरेक्टर के साथ 'सेल्फ़ी' फ़िल्म जिसमें अक्षय कुमार इमरान हाशमी के साथ कॉमेडी जुगलबंदी करते नज़र आएंगे.

भगवान शिवजी के अवतार में वो 'ओ माय गॉड 2' में पंकज त्रिपाठी के साथ नज़र आएंगे. वहीं साल के अंत में टाइगर श्रॉफ़ के साथ एक्शन फ़िल्म 'बड़े मियां, छोटे मियां' में भी दिखाई देंगे.

अजय देवगन

इमेज स्रोत, UNIVERSAL PR

इमेज कैप्शन, अजय देवगन की फ़िल्म 'भोला' का पोस्टर

कार्तिक आर्यन,आयुष्मान खुराना और वरुण धवन

भूल-भुलैया-2 की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन अब नए जॉनर में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं. अब वो एक्शन करते दिखेंगे फ़िल्म शहज़ादा में, जो तेलुगु सुपरस्टार अलु अर्जुन की फ़िल्म अला वैकुंतापृथु की रीमेक है.

अलु अर्जुन हिंदी रीमेक के निर्माता भी हैं. रोहित धवन द्वारा निर्देशित 'शहज़ादा' में कृति सेनन और परेश रावल भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे. एक्शन में हाथ आज़माने के बाद कार्तिक आर्यन म्यूज़िकल रोमांटिक फ़िल्म 'सत्य प्रेम की कथा' में किआरा अडवाणी के साथ नज़र आएंगे.

अपनी अनोखी कहानी के चयन के लिए प्रख्यात आयुष्मान खुराना लोगों को गुदगुदाने की कोशिश करेंगे राज शांडिल्या की फ़िल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में.

कार्तिक आर्यन

इमेज स्रोत, COMMUNIQUE PR

इमेज कैप्शन, फिल्म 'शहजादा' में कार्तिक आर्यन

'दंगल' के निर्देशक नितेश तिवारी फ़िल्म 'बवाल' में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर का निर्देशन करते नज़र आएंगे.

निर्देशक -निर्माता करण जौहर करीबन छह साल के अंतराल के बाद सिनेमाघर के लिए फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं.

2016 में उन्होंने रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ 'ऐ दिल है मुश्किल' फ़िल्म बनाई थी. 2023 में वो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' लेकर आ रहे है जिसमे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी अहम भूमिका में नज़र आएंगे. अप्रैल के महीने में फ़िल्म सिनेमाघर पहुंचेगी.

वहीं हाल ही में पिता बने रणबीर कपूर 2022 में फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए चर्चा में रहे. 2023 में वो 'प्यार का पंचनामा' से मशहूर हुए निर्देशक लव रंजन की अगली फ़िल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' में श्रद्धा कपूर के साथ दिखेंगे.

रणवीर कपूर

इमेज स्रोत, SPICE PR

साल के अंत में रणबीर कपूर, कबीर सिंह से मशहूर हुए निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा के निर्देशन में एक्शन थ्रिलर 'एनिमल' फ़िल्म का हिस्सा बनेंगे.

इस फ़िल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी दिखेंगी.

साल 2000 की भारत पाकिस्तान बंटवारे की पृष्ठभूमि पर बनी सफल फ़िल्म ग़दर का दूसरा भाग बन कर तैयार है और एक बार फिर निर्देशक अनिल शर्मा, सनी देओल और अमीषा पटेल की प्रेम कथा को आगे बढ़ाते हुए दर्शकों के सामने 22 साल बाद पेश करेंगे.

सनी देओल

इमेज स्रोत, UNIVERSAL PR

इमेज कैप्शन, गदर 2 के लिए शूटिंग के दौरान सनी देओल और अमिषा पटेल

छोटे परदे पर दर्शकों को गुदगुदाने के बाद कपिल शर्मा एक बार फ़िर बड़े परदे पर शिरकत करेंगे फ़िल्म ज़्विगाटो से.

2022 में टोरंटो फ़िल्म फेस्टिवल में उनकी फ़िल्म को प्रदर्शित किया गया था और यह 2023 में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. नंदिता दास द्वारा लिखित और निर्देशित इस फ़िल्म में कपिल शर्मा एक डिलीवरी फूड राइडर के रूप में दिखाई देने वाले हैं.

कपिल शर्मा के अपोजिट अभिनेत्री शाहाना गोस्वामी नज़र आएंगी. वे फ़िल्म में उनकी पत्नी की भूमिका निभा रहीं हैं, जो एक होममेकर हैं और अपनी इनकम को सपोर्ट करने के लिए पहली बार काम करना शुरू करती हैं.

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सेट पर बन रही इस फ़िल्म में महामारी के बाद एक साधारण परिवार के आर्थिक संघर्ष की कहानी को खट्टी मिठे तरीके से बयां किया जाएगा.

कपिल शर्मा

इमेज स्रोत, COMMUNIQUE PR

इमेज कैप्शन, छोटे परदे पर दर्शकों को गुदगुदाने के बाद कपिल शर्मा एक बार फ़िर बड़े परदे पर शिरकत करेंगे

दक्षिण भारतीय स्टार और उनकी फ़िल्में

इन दिनों कई दक्षिण भारतीय स्टार हिंदी फ़िल्मों की ओर आ रहे हैं और कई दक्षिण भारतीय फ़िल्मों को हिंदी फ़िल्मों के दर्शक बड़े पर्दे पर देखने के लिए पैसे ख़र्च कर रहे हैं.

2023 में भी कई दक्षिण भारतीय स्टार और उनकी फ़िल्मों का इंतज़ार रहेगा.

2020 में सिनेमाघर में फ़िल्में दर्शकों का इंतज़ार कर रही थी तब अलु अर्जुन की पुष्पा ने ना सिर्फ़ दर्शकों को सिनेमाघर तक लाने में कामयाब रही बल्कि दक्षिण भारतीय फ़िल्मों का हिंदी भाषी फ़िल्म दर्शकों के बीच दबदबा भी बनाया.

2023 में अब फ़िल्म का दूसरा भाग दर्शकों के समक्ष आने को तैयार है पर फ़िल्म की रिलीज़ डेट अभी तक तय नहीं हुई है.

पुष्पा 2

इमेज स्रोत, SPICE PR

इमेज कैप्शन, पुष्पा 2

निर्देशक ओम राउत की महत्वकांक्षी पौराणिक फ़िल्म आदिपुरुष जून के महीने में दर्शकों के सामने आएगी. 2022 के दिवाली पर फ़िल्म का टीज़र बाहर आया और फ़िल्म के ख़राब वीएफ़एक्स पर निर्माताओं की बहुत ट्रॉलिंग हुई साथ ही हिन्दू आस्था को नुकसान पहुंचाने के आरोप के साथ विवाद शुरू हो गया.

बाहुबली स्टार प्रभास फ़िल्म में भगवान राम की भूमिका में नज़र आएंगे.

करीबन, 500 करोड़ बजट में बनी आदिपुरुष फ़िल्म में कृति सेनन और सैफ़ अली ख़ान भी नज़र आएंगे.

प्रभास

इमेज स्रोत, COMMUNIQUE PR

इमेज कैप्शन, फिल्म आदिपुरुष में प्रभास

आदिपुरुष के बाद प्रभास तेलुगु एक्शन फ़िल्म सालार में पृथ्वीराज, जगपति बाबू और श्रुथि हसन के साथ नज़र आएंगे.

वहीं तमिल सिनेमा के ज़बरदस्त अभिनेता माने जाने वाले विजय सेतुपति शाहरुख़ ख़ान की पैन इंडिया फ़िल्म 'जवान' से हिंदी सिनेमा में क़दम रख रहे है.

2023 में वे श्रीराम राघवन की बाइलिंग्वल फ़िल्म 'मेर्री क्रिसमस' में कटरीना कैफ के साथ नज़र आएंगे. 'अंधाधुन' की सफलता के बाद श्रीराम राघवन करीबन चार साल के बाद फ़िल्म लेकर आ रहे हैं.

शाहरुख़ ख़ान

इमेज स्रोत, SPICE PR

इमेज कैप्शन, फिल्म जवान में शाहरुख़ ख़ान

बायोपिक फ़िल्में

2023 में कुछ बायोपिक फ़िल्मों और सच्ची घटना पर आधारित फ़िल्मों से दर्शक रूबरू होंगे. पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई की बायोपिक में नज़र आएंगे.

वहीं इमरजेंसी के दौर की तस्वीर दिखाते हुए कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका पर्दे पर उतारेंगी. कंगना रनौत 2023 में भारतीय वायुसेना की पायलट तेजस गिल की कहानी भी दर्शकों तक पहुंचाएंगी.

पंकज त्रिपाठी

इमेज स्रोत, UNIVERSAL PR

इमेज कैप्शन, मैं अटल हूं के पोस्टर में अटल बिहारी वाजपेई की भूमिका में पंकज त्रिपाठी

राजकुमार राव दिव्यांग इंडस्ट्रलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक में नज़र आएंगे.

जहाँ रणदीप हुडा स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की कहानी बड़े परदे पर लाएंगे वहीं विक्की कौशल निर्देशक मेघना गुलज़ार की सैम बहादुर फ़िल्म में जनरल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते दिखेंगे.

अनुष्का शर्मा

इमेज स्रोत, NETFLIX PR

इमेज कैप्शन, 'चकदा एक्सप्रेस' में झूलन गोस्वामी की भूमिका में अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा 2023 में फ़िल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाएंगी.

वहीं रानी मुख़र्जी सच्ची घटना पर आधारित 'मिसेस चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में काम कर रही हैं, यह 2011 में नॉर्वे में रह रहे एक भारतीय जोड़े की अपने बच्चे के अधिकार की लड़ाई की कहानी है.

रानी मुखर्जी

इमेज स्रोत, HYPE PR

इमेज कैप्शन, 'मिसेस चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में रानी मुखर्जी

समाज को आईना दिखती फ़िल्में

करीब एक दशक के ब्रेक के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक राजकुमार संतोषी, 2023 में 'गाँधी गोडसे एक युद्ध' नामक फ़िल्म लेकर आ रहे है जो महात्मा गाँधी और नाथूराम गोडसे की विचारों के बीच का युद्ध दर्शाएगी.

'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री कोरोना काल में छिड़ी वैक्सीन की होड़ को दर्शाएंगे अपनी अगली पेशकश 'द वैक्सीन वॉर में'.

विवेक अग्निहोत्री

इमेज स्रोत, SPICE PR

इमेज कैप्शन, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म वैक्सीन वॉर का पोस्टर

पश्चिम बंगाल की जानी मानी निर्देशिका अपर्णा सेन अपनी "द रेपिस्ट" फ़िल्म के द्वारा रेप पर नए सवाल उठाएंगी. इस फ़िल्म में उनकी बेटी कोंकणा सेन शर्मा अहम भूमिका में दिखेंगी.

ओमेर्टा, शाहिद, अलीगढ़ और स्कैम 1992 बनाने वाले निर्देशक हंसल मेहता की फ़िल्मों और सिरीज़ में सच्ची घटनाओं का काल्पनिक प्रतिनिधित्व उत्कृष्ट रहा है.

हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, "फ़राज़" वास्तविक जीवन के आतंकवादी हमले पर आधारित है, जिसने 2016 में ढाका कैफे को तबाह कर दिया था.

फ़िल्म एक तनावपूर्ण ड्रामा है, जो एक क्लौस्ट्रफ़ोबिया रात को उजागर करती है, फ़राज़ आज के ध्रुवीकृत समय की कहानी है, जो युवा दिमाग और उनके गुस्से का पता लगाने की कोशिश करती है जो अक्सर अकथनीय हिंसा के कार्यों की ओर ले जाती है.

हंसल मेहता

इमेज स्रोत, RAINDROP PR

इमेज कैप्शन, फराज का पोस्टर

अनुभव सिन्हा ने थप्पड़, मुल्क, आर्टिकल 15 जैसी फ़िल्मों से लोगों को देश के कटु सत्य से रूबरू करवाया.

2023 में वे तैयार हैं एक और पेचीदे सोशल ड्रामा 'भीड़' के साथ. फ़िल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर, दिया मिर्ज़ा और पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में दिखेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)