तुनिषा शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, पुलिस रिमांड में को-स्टार शीज़ान ख़ान

तुनिषा शर्मा

इमेज स्रोत, Instagram/Tunisha Sharm

इमेज कैप्शन, तुनिषा शर्मा

टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत के बाद उनके को-स्टार शीज़ान ख़ान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

तुनिषा शर्मा शनिवार को शूटिंग के दौरान स्पॉट पर मृत पाई गई थीं. पुलिस के मुताबिक़ उन्होंने खुदकुशी कर ली थी.

ठाणे ज़िले की वालीव पुलिस ने शीज़ान ख़ान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.

शीज़ान पर आईपीसी की धारा 306 लगाई गई है. उन्हें मुंबई की वसई कोर्ट में पेश किया गया है.

शीज़ान ख़ान टीवी शो 'अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल' तुनिषा शर्मा के साथ अभिनय कर रहे थे. तुनिषा इसमें शहज़ादी मरियम का रोल कर रही थीं.

तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में मुंबई के एसीपी चंद्रकांत जाधव ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि उनकी मौत आत्महत्या है.

रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसीपी चंद्रकांत जाधव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 'ब्रेकअप के बाद उन्होंने ये कदम उठाया.'

उन्होंने कहा, "तुनिषा ने अपनी मां को भी कहा था कि उसका ब्रेकअप हो गया है और लड़का उससे बात नहीं करता और अब उसके साथ रिश्ता नहीं रखना चाहता. वो इस वजह से टेंशन में थी इसलिए शनिवार को उसने बाथरूम में जाकर आत्महत्या कर ली."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

चंद्रकांत जाधव ने बताया कि मामले की जांच जारी है और तुनिषा शर्मा के बॉयफ्रेंड शीज़ान ख़ान को चार दिन के रिमांड पर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सात दिन की कस्टडी मांगी थी लेकिन उन्हें चार दिन की कस्टडी मिली है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

चंद्रकांत जाधव ने कहा कि आत्महत्या का यही एक कारण है या फिर कोई और भी वजह है इस बारे में जांच के बाद ही पता चलेगा.

एसीपी चंद्रकांत जाधव ने बताया कि तुनिषा की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी. उनकी शिकायत पर शीज़ान को गिरफ़्तार कर लिया गया और अदालत में पेश किया गया.

लाईन

आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.

लाईन

शनिवार को पुलिस ने बताया था कि शूटिंग के दौरान जब ब्रेक हुआ तो तुनिषा शर्मा अपने मेकअप रूम में चली गई थीं, लेकिन वे तय समय पर शूटिंग स्पॉट पर नहीं पहुंचीं.

पुलिस का कहना है कि, "उसके बाद कुछ लोग जब उन्हें देखने गए तो आवाज़ देने पर भी उन्होंने दरवाज़ा नहीं खोला. दरवाज़ा खोलकर देखा तो उन्होंने शूटिंग (स्पॉट पर) आत्महत्या कर ली थी."

तुनिषा की मां की शिकायत पर जांच शुरू

डीसीपी चंद्रकांत जाधव ने बताया था कि तुनिषा की मां की शिकायत पर मामले की जांच चल रही है. जांच के दौरान पुलिस ने तुनिषा शर्मा का सेलफ़ोन कब्जे़ में ले लिया है.

डीसीपी चंद्रकांत जाधव ने मीडिया से बात करने के दौरान तुनिषा की मां की शिकायत की कॉपी शेयर की. इसमें को-एक्टर शीज़ान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.

तुनिषा शर्मा

इमेज स्रोत, Instagram/Tunisha Sharma

इमेज कैप्शन, तुनिषा शर्मा और उनके को-स्टार शीज़ान ख़ान

'सुसाइ़ नोट नहीं'

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों पहलू से जांच करने का फैसला किया है.

हालांकि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वालीव पुलिस के मुताबिक पुलिस अलीबाबा के सेट पर मौजूद हर शख्स से पूछताछ कर रही है.

शव का पोस्टमार्टम आज

शर्मा के शव को पोस्टमार्ट्म के लिए जेजे हॉस्पिटल लेकर जाया गया है. पुलिस जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस तुनिषा की मौत की असली वजह का पता कर पाएगी.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

क्या तुनिषा डिप्रेशन से जूझ रही थीं?

कहा जा रहा है कि तुनिषा डिप्रेशन से जूझ रही थीं, वो इसका इलाज भी करा रही थीं. लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

हालांकि वह इस पहलू से भी जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वो परेशान थीं. उनका व्यवहार बदला हुआ लग रहा था.

डिप्रेशन

इमेज स्रोत, Getty Images

कौन थीं तुनिषा शर्मा

तुनिषा हाल के दिनों में टीवी शो अलीबाबा से चर्चित हुई थीं. तुनिषा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में टीवी ​सीरियल 'भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप' से की थी.

उसके बाद उन्होंने 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' सीरियल में भी काम किया. 'इश्क सुभान अल्लाह', 'इंटरनेट वाला लव' जैसे सीरियल्स में भी उन्होंने काम किया था.

2016 में उन्होंने फ़िल्म 'फितूर' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसमें उन्होंने अभिनेत्री कैटरीना कैफ़ के बचपन का किरदार निभाया था.

लाईन

महत्वपूर्ण जानकारी-

मानसिक समस्याओं का इलाज दवा और थेरेपी से संभव है. इसके लिए आपको मनोचिकित्सक से मदद लेनी चाहिए, आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं-

समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 (13 भाषाओं में उपलब्ध)

इंस्टीट्यूट ऑफ़ ह्यमून बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज-9868396824, 9868396841, 011-22574820

हितगुज हेल्पलाइन, मुंबई- 022- 24131212

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस-080 - 26995000

लाईन

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)