‘केके ने कुमार सानू, सोनू निगम, जैसे सिंगर्स के बीच अपनी राह बनाई’

इमेज स्रोत, Getty Images
मशहूर गायक केके का मंगलवार की रात कोलकाता में निधन हो गया. उनकी उम्र 53 साल थी और वो कोलकाता के एक कॉलेज के समारोह में शिरकत करने गए थे.
उनके निधन पर एक ओर उनके प्रशंसक बेहद दुखी हैं वहीं दूसरी ओर नामी-गिरामी लोग भी उनके निधन पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि वो 'कृष्णकुमार कुन्नथ जो केके के नाम से मशहूर थे उनके असमय निधन पर दुखी हैं. उनके गीतों ने कई भावनाओं को दर्शाया, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ जुड़ी हुई थीं. हम उन्हें उनके गीतों के ज़रिए हमेशा याद रखेंगे. उनके परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
गृह मंत्री अमित शाह ने केके के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है कि 'केके बहुत ही प्रतिभाशाली और बहुमुखी गायक थे. उनका असामयिक निधन बहुत ही दुखद और भारतीय संगीत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा है कि 'कुछ आवाज़ें कभी भी नहीं मरती हैं.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
बॉलीवुड में दुख की लहर
जाने-माने गायक और केके के बेहद अच्छे दोस्तों में शामिल मोहित चौहान कहते हैं कि 'केके की मौत की ख़बर ने उन्हें भीतर से तोड़ दिया है. वो कहते हैं कि कई बार हम ने कॉन्सर्ट के लिए साथ में टूर शो किये थे. ये वक़्त नहीं था इस तरह चले जाने का. तुम्हारा इस तरह चले जाना भाई मेरे लिए बहुत बड़ा झटका है.'
जाने-माने संगीत निर्देशक ललित पंडित भी केके के बहुत अच्छे दोस्त थे. वो कहते हैं, "हमारे एक मित्र शंकर जो की रिकॉर्डिस्ट हैं उन्होंने मुझे रात को फ़ोन पर बताया था कि कल कोलकाता में जहाँ वो परफॉर्म कर रहे थे वहां बहुत गर्मी थी. उस गर्मी में भी वो बेहद कमाल की परफॉर्मेंस दे रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और थोड़ी देर वहां से निकलने के बाद वो गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन उससे पहले ही उनका निधन हो गया था."
ललित पंडित कहते हैं, "इतने बढ़िया गायक, दोस्त, इतना अच्छा इंसान अब हमारे बीच नहीं है. एक ग़म का माहौल है क्योंकि इतनी कम उम्र में हम सबको छोड़ देना, ये बहुत दुःखद है. केके की बहुत अलग आवाज़ थी. परिवार वाला इंसान था. काम करने को लेकर बेकरार नहीं रहते थे. बहुत साधारण सी ज़िन्दगी जीते थे."
"केके ने बॉलीवुड में ज़्यादा गाने नहीं गाये लेकिन जो भी गाये वो बहुत सिलेक्टेड ही गाते थे और वो ही गाने हिट हो जाते थे. संजय लीला भंसाली, मुकेश भट्ट और मेरे भाई जतिन पंडित के भी लिए गाने गाए हैं. हमेशा अच्छा काम किया करते थे. बेहद फ़िट भी रहना पसंद करते थे. ना शराब की लत थी, ना स्मोकिंग की. अपना बहुत ख़याल रखते थे. एक फिट इंसान थे. उनके साथ ऐसा हुआ ये मैं सोच भी नहीं पा रहा हूं. ऊपर वाले का क्या खेल है. पता नहीं पर जो भी हुआ वो नहीं होना चाहिए था."

इमेज स्रोत, ANI
'बड़े सिंगर्स के बीच अपनी राह बनाई'
गायक और संगीतकार अन्नू मालिक कहते हैं, "केके के निधन की ख़बर को सुनने के बाद मैं पूरी रात सो नहीं पाया हूं. ये मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था. केके ने मेरे लिए बहुत से गाने गाये हैं. आपको याद होंगे गाने जैसे 'तेरे इश्क़ की दीवानगी, डिंग डाँग डिंग बोले', 'बन्दा ये बिंदास है' या फिर फ़िल्म 'मुझे कुछ कहना है' का टाइटल ट्रैक और 'मैं प्रेम की दीवानी हूँ' जैसी कई फ़िल्मों के लिए गाया है."
"वो बहुत बिंदास इंसान थे. गाने को दिल से गाते थे. गाना गाने के अलावा वो कुछ भी नहीं सोचते थे. उनसे जब उनकी तारीफ करते थे तो वो सुनना पसंद नहीं करते थे. वो कहते थे 'माइक दे दो अभी दूसरा मुखड़ा गाता हूँ.' हमेशा संगीत का ज़िक्र करते रहते थे. 1990 में जब वो आया था तब उदित नारायण, कुमार सानू, सोनू निगम, अभिजीत ऐसे बड़े-बड़े सिंगर्स उस समय बहुत लोकप्रिय थे और उनका दौर चल रहा था तब केके और शान ने उन लोगों के बीच अपना मुकाम बनाया. इन दोनों की अलग आवाज़ के चलते दोनों को कामयाबी मिली जो अब तक चलती जा रही है."
"मेरा मानना है कि 90 के दशक में केके युवा संगीत प्रेमियों की आवाज़ बन गया था. मैंने उनके जैसा इंसान नहीं देखा जो अपने परिवार से इतना प्यार करता था कि काम ख़त्म होते ही वो सीधा घर भागा करते था. मैं रुकने को कहता था कि रुक जाओ थोड़ी देर तो वो कहता था, नहीं परिवार के पास जाना है. सिर्फ और सिर्फ काम करने वाला इंसान. ये ख़बर सुनने के बाद मुझे अपनी दोस्ती याद आ रही है. उसका बोलना, उसका हँसना, उसके गाने सब एक-एक बात याद आ रही है जिसके चलते मेरा परिवार, मेरी पत्नी और मेरी बेटी रात भर सो नहीं पाए. रात भर हम पुरानी यादें ही सोच रहे थे."

इमेज स्रोत, Shekhar Yadav/The India Today Group via Getty
'कैसे संभल पायेगा परिवार बस यही ख़याल आता है'
गीतकार समीर कहते हैं, "केके की ख़बर ने मुझे चौका दिया है. मुझे यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि इतना फिट, तंदुरुस्त इंसान अब हमारे बीच नहीं है. वो इंसान जिसने काम और परिवार के अलावा कभी कुछ और सोचा ही नहीं. उनमें कोई बुरी आदत नहीं थी जिसने कभी कुछ बुरा नहीं किया वो इस तरह से जाएगा ये बात मुझे अभी तक विश्वास ही नहीं हो रही है. ये बात सच है कि ज़िन्दगी के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता कब क्या हो जाए."
"मैंने उसके लिए बहुत गाने लिखे हैं, उसने मेरे लिए गाया भी बहुत है. मैंने उसे लाइव शो पर गाते हुए भी देखा है, जिस अंदाज़ में वो लाइव शो पर गाता है उनकी एनर्जी लेवल कमाल की रहती है. केके के बारे में एक बात ज़रूर कहूंगा कि वो पूरे बॉलीवुड का इकलौता ऐसा सिंगर था जो बहुत सारे कॉन्सर्ट में परफॉर्म करता था फिर वो चाहे कॉर्पोरेट हो, शादी हो या फिर कुछ और फ़ंक्शंस. फ़िल्मों में गाने को लेकर बहुत सेलेक्टिव थे बहुत कम गाते थे. जो पसंद वही करना जो पसंद नहीं है उसके लिए मना कर देना. हर तरह का गाना गा लेते थे."
"मुझे याद है मेरा वो गाना फ़िल्म 'रहना है तेरे दिल में' का 'सच कह रहा है दीवाना' वो इतना लोकप्रिय हुआ कि उस दौर में हर किसी प्रेमी की ज़ुंबां पर रहता था. केके के दोनों बच्चे अभी बड़े हो रहे हैं संगीत सीख रहे हैं और उनकी पत्नी अब बहुत तकलीफ में आ गई हैं. ये सोचकर ही बहुत दुःख हो रहा है. कैसे संभल पाएगा परिवार बस यही ख्याल आता है. ऊपरवाले से दुआ है कि उनकी रूह को सुकून दे."

इमेज स्रोत, Getty Images
'अपने हाथ से डोसा बनाकर खिलाने की बात करता था'
केके अपने बॉलीवुड करियर की जब शुरुआत कर रहे थे तब के दिनों को याद करते हुए समीर कहते हैं, "केके को थोड़ी कामयाबी जब मिलने लगी तब फ़िल्म 'रहना है तेरे दिल में' के लिए साउथ के म्यूज़िक डायरेक्टर हरीश जयराज और प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने मुझसे कहा कि इस फ़िल्म के गाने के लिए एक अलग आवाज़ वाला सिंगर चाहिए. वो नहीं चाहते थे कि कुमार सानू, उदित नारायण इस फ़िल्म के लिए गायें, वो चाहते थे कि एक अलग आवाज़ इस गाने के लिए चुनी जाए. तब मुझे अचानक केके का नाम याद आ गया."
"मैंने कहा एक लड़का है जिसकी आवाज़ बेहद अच्छी है और नई है. पहले तो वो दोनों मेरी बात सुनकर हिचकिचाये और बोलने लगे पता नहीं कैसा गायेगा वो लड़का, अभी नया है. मैंने कहा एक बार बुलाकर तो देखो. उन्होंने केके को मुंबई से चैन्नई बुलाया वो जब आया तो 2 घंटे के अंदर उसने गाना गया और उन्हीं 2 घंटे में वो वापस मुंबई भी चला गया. कहने का मतलब है कि वो मुश्किल से मुश्किल भरा गाना भी बहुत आराम से गा लेता था फिर वो गाने प्रीतम के हों या किसी और के उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं था. हर गाने में उसका अपना एक रंग होता था."
"उसकी एक और ख़ूबसूरत बात थी कि इतने सालों में कभी किसी से कोई झगड़ा नहीं रहा और ना ही कोई कोंट्रोवर्सी हुई और ना ही कभी मीडिया में छाने की कोशिश करता था. इतना प्यारा इंसान था हमारा केके. मैं जब भी उससे मिलता था तो कहता था कि मुझे तेरे हाथ का डोसा खाना है, वो हमेशा कहता था कि आप बस बोलते हो कभी तो आओ मेरे हाथ का डोसा खाने. उसके साथ बहुत सी यादे हैं, बहुत सी कहानी है उसकी और मेरी. लेकिन अब बस एक कहानी की तरह हो गया है. उसका जाना मुझे तोड़ गया."
सिंगर और म्यूज़िक डायरेक्टर सलिम मर्चेंट ने ट्वीट किया है कि 'मेरे भाई केके मैं निःशब्द हूं और दिल टूट गया है, तुम हमें छोड़कर बहुत जल्दी चले गए.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
अभिनेता मनोज वाजपेयी ने ट्वीट किया है कि 'यह बहुत-बहुत दिल तोड़ने वाला है. एक प्रतिभा जिसमें गरिमा थी. एक ऐसा शख़्स जो अनमोल रत्न की तरह थे. बहुत सालों से जानता था. इस नुक़सान से उबरने में बहुत समय लगेगा.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
गायक अदनान सामी ने ट्वीट किया है कि उनका 'दिल रो रहा है.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
फ़िल्मी पत्रिका फ़िल्मफ़ेयर ने ट्वीट किया है कि 'उनकी आवाज़ हमारे दिलों में रहेगी.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
पाकिस्तान में भी ग़म
पाकिस्तान के पत्रकार डीनो अली ने केके के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है कि 'किशोरावस्था से लेकर जवानी तक साउंडट्रैक में आप थे. मैं उन यादों, संगीत और आवाज़ों के लिए हमेशा आपका शुक्रगुज़ार रहूंगा. शुक्रिया सर. पाकिस्तान से आपके फ़ैन का प्यार.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
ट्विटर पर ज़की ख़ालिद नाम के यूज़र ने ट्वीट किया कि 'पाकिस्तान में केके के बड़ी संख्या में और समर्पित प्रशंसक थे जिनमें मैं भी शामिल हूं. संगीत की दुनिया के लिए एक बड़ा नुक़सान. रेस्ट इन पीस.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
आरजे रिम्शा शेख़ ने ट्वीट किया है कि 'केके के गीत समय से बहुत आगे थे. हमारे बचपन का हिस्सा आज उनके साथ ही मर गया.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
1999 में आई एल्बम 'पल' को गाकर वो हिट हो गए थे. केके यूं तो इससे पहले हज़ारों जिंगल गा चुके थे लेकिन 'याद आयेंगे ये पल' वाले गाने से उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई.
अपनी रूहानी आवाज़ को वो एक अलग मकाम पर ले गए. 'हम दिल दे चुके सनम' फ़िल्म का गीत 'तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही' को गाकर वो सुपरहिट हो गए थे.
दिल्ली में पले बढ़े केके बचपन से ही संगीत में दिलचस्पी रखते थे और गाते भी थे. संगीत की शिक्षा उन्होंने नहीं ली थी लेकिन सुर-ताल कमाल का था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














