सिद्धार्थ शुक्ला और उमर रियाज़ के साथ रिश्ते पर क्या बोलीं रश्मि देसाई?

रश्मि देसाई

''मैंने उसे (सिद्धार्थ शुक्ला) हमेशा ये कहा था कि वो बड़े शरीर में एक दस साल का बच्चा है, वो ऐसा ही था. उसने अपनी शर्तों पर ज़िंदगी को जिया है.''

बीबीसी हिंदी से बातचीत में रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में कुछ ऐसा कहती दिख रही हैं. रश्मि और सिद्धार्थ की जोड़ी टीवी की मशहूर जोड़ियों में से एक रही है. 2017 में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला ने 'दिल से दिल तक' सीरियल में साथ काम किया था.

उस दौरान दोनों के रिलेशनशिप की काफ़ी चर्चा हुई थी. बिग बॉस-13 में भी दोनों साथ दिखे थे और शो में दोनों के बीच के झगड़े ने ख़ूब सुर्खियां बटोरी थीं. शो के बाद भी सोशल मीडिया पर रश्मि और सिद्धार्थ के फैंस आपस में बहस करते नज़र आते रहते थे.

पिछले साल सितंबर में सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था.

अब बीबीसी हिंदी से बातचीत में रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात रखी है.

'हम कनेक्टेड थे'

सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रश्मि देसाई

इमेज स्रोत, RASHMI DESAI INSTAGRAM

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद रश्मि देसाई को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की नकारात्मक टिप्पणियां की जा रही थीं. कई लोग रश्मि के इमोशन को 'फर्ज़ी' भी बता रहे थे, इसपर रश्मि देसाई कहती हैं, ''उस वक्त तक मैं अपने आपको बहुत मजबूत कर चुकी थी और शायद हार्टलेस बना चुकी थी. मेरी निज़ी ज़िंदगी में भी बहुत कुछ चल रहा था. सिद्धार्थ के साथ मैंने जब शो किया था तो उसने मुझे बहुत क़रीब से जाना था और मैं उसे बहुत क़रीब से जानती थी. हम दोनों को एक दूसरे के बारे में बहुत सारी चीज़ें पता थीं.''

वो आगे कहती हैं, ''हमारी लड़ाई अलग तरीक़े से होती थी, मैंने उसे हमेशा ये कहा था कि वो बड़ी बॉडी में एक दस साल का बच्चा है, वो ऐसा ही था. अपनी शर्तों पर वो जिया है.''

रश्मि देसाई कहती हैं कि बिग बॉस-13 के बाद भी उनकी सिद्धार्थ के साथ बातचीत हुआ करती थी और दोनों ''कनेक्टेड'' थे. रश्मि कहती हैं, ''हम मैच्योर लेवल पर एक दूसरे के लिए दायरे तय कर चुके थे. लोगों ने बहुत प्यार दिया है और उतनी ही नफ़रत भी की है. जो हमारे बीच की जर्नी थी वो हम तक ही सीमित थी, क्योंकि इसके बारे में हम दोनों बातचीत नहीं करना चाहते थे.''

'उमर को लेकर ट्रोलिंग हुई, मुझे बुरा लगा'

रश्मि देसाई

इमेज स्रोत, Rashmi Desai/Instagram

रश्मि देसाई बिग बॉस-13 के अलावा बिग बॉस-15 का भी हिस्सा रही थीं. इस दौरान उमर रियाज़ के साथ उनके रिश्तों को लेकर ख़ूब चर्चा थी. शो के बाद भी कई मौकों पर दोनों एक साथ नज़र आए थे.

सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को लेकर कई तरह के कमेंट भी नज़र आते हैं. जब रश्मि देसाई से उमर रियाज़ के बारे में पूछा गया तो वो कहती हैं, ''उमर एक अच्छा लड़का है और मैं उसके साथ सहज महसूस करती हूं. मैंने कभी इतनी क़रीबी दोस्ती और इतना भरोसा किसी पर नहीं दिखाया है. जब ट्रोलिंग शुरू हो गई तो मुझे काफी बुरा लगा था और मेरे परिवार को लेकर भी कई तरह की बातें की जाने लगी थीं, मुझे लगा कि बात बढ़ रही है तो मैंने उसे (उमर रियाज़) सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया.''

रश्मि आगे कहती हैं, ''लोगों को लगता है कि मेरे और उसके बीच में दिक्कत है लेकिन मैं किसी प्लेटफॉर्म पर उन्हें फॉलो करूं या न करूं इससे मेरा रिश्ता तय नहीं होता है.''

बता दें कि उमर रियाज़, आसिम रियाज़ के बड़े भाई हैं, आसिम रियाज़ बिग बॉस-13 का हिस्सा थे. सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बीच की दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही सीज़न-13 में सबसे ज़्यादा चर्चा में थी. आसिम रियाज़ बिग बॉस-13 के रनर अप थे और उनकी रश्मि देसाई से भी ख़ूब बनती थी.

रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग करने वालों को कहती हैं कि उन्हें भी अपने दायरे तय करने चाहिए. रश्मि का कहना है, ''सोशल मीडिया में लोग एक मुखौटा पहनकर जो मन में आता है बोल देते हैं. लेकिन एक इंसान जो मेहनत कर रहा है, उस पर क्या असर होगा.''

'मैंने बचपन नहीं देखा, काफी जल्दी बड़ी हो गई'

रश्मि देसाई

इमेज स्रोत, Rashmi Desai/Instagram

बीबीसी से बातचीत में रश्मि देसाई ने अपने अबतक के सफर के बारे में भी बताया. वो कहती हैं कि उनके परिवार की स्थिति ऐसी थी कि वो बचपन नहीं देख सकीं और कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. वो कहती हैं,''मुझे अपनी मां को मदद करना था, मेरे पास अपनी पढ़ाई के लिए भी पैसे नहीं थे, इसलिए मुझे कम उम्र में काम शुरू करना पड़ा.''

वो अपनी मां को अपना सपोर्ट सिस्टम मानती हैं और कहती हैं कि दुनिया को देखने को नज़रिया उन्हें मां से ही मिला.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)