सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से स्तब्ध बॉलीवुड और फ़ैन, ट्विटर पर #shocked हुआ ट्रेंड

सिद्धार्थ शुक्ला

इमेज स्रोत, @SIDHARTH_SHUKLA

लोकप्रिय टीवी और फ़िल्म अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की गुरुवार को मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में मौत हो गई. वो 40 साल के थे.

कूपर अस्पताल के डॉक्टर शैलेश मोहिते के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला को जब अस्पताल में लाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी. सिद्धार्थ मशहूर टीवी रिएलिटी प्रोग्राम बिग बॉस के विजेता रह चुके हैं. मशहूर टीवी प्रोग्राम 'बालिका वधू' से वो काफ़ी लोकप्रिय हुए थे.

टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री के सितारों समेत सिद्धार्थ के फ़ैन इस ख़बर के आहत हैं. कई लोगों ने ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म के ज़रिए सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी.

बॉलीवुड अभिनेता और बिग बॉस के होस्ट सलमान ख़ान ने ट्विटर पर लिखा, "बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ, तुम्हारी कमी खलेगी. परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

अभिनेता अनिल कपूर ने एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वो सिद्धार्थ तो एक अवॉर्ड दे रहे हैं. उन्होंने लिखा, "हमारी नज़रों से दूर चले गए लेकिन दिल से नहीं."

बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ के साथ रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा, " मैं स्तब्ध हूं. क्यों सिड... इतने जल्दी.. प्रार्थना करती हूं कि तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त."

कलर्स टीवी के ट्विटर हैंडल से सिद्धार्थ का एक वीडियो ट्विट कर लिखा गया, "कलर्स परिवार का एक प्यार और अहम सदस्य चला गया."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने लिखा कि उन्हें इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा. उन्होंने लिखा, "तुम हमेशा याद रखे जाओगे सिद्धार्थ शुक्ला. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले. परिवार को मेरी दिल से संवेदना"

अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, "सिद्धार्थ शुक्ला के ग़ुजर जाने की ख़बर से दुखी हूं. मैं सिद्धार्थ को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता था लेकिन इतने प्रतिभावान व्यक्ति के जल्दी चले जाने का दुख हैं."

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

बालिका वधू में मुख्य किरदार निभाने वाली अविका गौर ने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर दुख जताते हुए लिखा है, ''मैं बहुत दुखी और परेशान हूँ. इस पर कुछ भी कहने के लिए कोई शब्द नहीं है. यह अविश्वसनीय है. सिद्धार्थ की शख़्सियत बेहद शानदार थी.''

सिद्धार्थ के साथ काम कर चुके अभिनेता और होस्ट मनीष पॉल ने उनके साथ की कुछ तस्वीरे ट्वीट कर लिखा, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा, स्तब्ध हूं. विश्वास नहीं कर सकता कि मैं अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को फिर नहीं देख पाऊंगा. साथ में शूट के दौरान हमारा हमेशा बहुत अच्छा समय गुज़रा. तुम्हें अभी बहुत आगे जाना था भाई, कितना कुछ करना था, कितना हासिल करना था, बहुत जल्दी चले गए. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

अभिनेता मनोज वाजपेयी ने ट्विटर पर दुख जताते हुए लिखा है, ''यह बहुत दुखद और हैरान करने वाली ख़बर है. उनके क़रीबियों और अपनों को जो क्षति हुई है, उसका बयान में शब्दों में नहीं कर सकता हूँ. नहीं यार!!!!'

इसके अलावा सोनू सूद, रवीना टंडन, हंसल मेहता, अजय देवगन, कियारा आडवानी संजय दत्त समेत कई कलाकारों ने ट्विटर के ज़रिए सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी.

सिद्धार्थ का पुराना ट्वीट वायरल

सिद्धार्थ के फ़ैन भी इस ख़बर से स्तब्ध नज़र आए. ट्विटर पर काफ़ी देर तक 'शॉक्ड' ट्रेंड करता है.

सिद्धार्थ ने फ़रवरी में लिखा था, "ज़िंदगी इस बात की चिंता करने के लिए बहुत छोटी है कि दूसरे आपके बारे में क्या कहते हैं और सोचते हैं. अपनी जिंदगी खुशी से बिताएं, मज़े करें, और उन्हें बात करने के लिए कुछ देते रहें."

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

सिद्धार्थ के कई फ़ैन ने बिग बॉस के वीडियो और तस्वीरें शेयर कर उन्हें याद किया.

अशीष ढकाल नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, "ज़िदगी कितनी अप्रत्याशित हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

दीप मुखर्जी ने लिखा, "इस आदमी ने हमें सिखाया कि बुरे लोग चाहे कितनी भी संख्या में हों, उनसे कैसे निपटना है. आप इस दुनिया में अकेले हैं."

"सच में एक हिम्मत वाला व्यक्ति."

सिद्धार्थ शुक्ला

इमेज स्रोत, Twitter\@SIDHARTH_SHUKLA

सिद्धार्थ का करियर

सिद्धार्थ के घर में उनकी माँ और दो बहनें हैं. सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. सिद्धार्थ ने टीवी शो 'बाबुल का अंगना छूटे ना' से अभिनय की दुनिया में क़दम रखा था.

इसके बाद 'जाने-पहचाने से', 'ये अजनबी' और 'लव यू ज़िंदगी' में भी अभिनय के मौक़े मिले, लेकिन लोकप्रिय 'बालिका वधू' से हुए थे. इसके अलावा रियलिटी शो झलक दिखला जा 6, फ़ीयर फैक्टर: ख़तरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 13 में भी दिखे.

2014 में सिद्धार्थ शुक्ला ने करण जौहर की फ़िल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' से बॉलिवुड में कदम रखा था.

ये भी पढ़ें :-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)