टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत

इमेज स्रोत, @sidharth_shukla
लोकप्रिय टीवी और फ़िल्म अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की गुरुवार को मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में मौत हो गई. वो 40 साल के थे.
कूपर अस्पताल के डॉक्टर शैलेश मोहिते के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला को जब अस्पताल में लाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी. अभी तक मौत के कारण का पता नहीं चला है.
सिद्धार्थ शुक्ला का किरदार 'बालिका वधू' में काफ़ी लोकप्रिय हुआ था.
सिद्धार्थ के घर में उनकी माँ और दो बहनें हैं. सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. सिद्धार्थ ने टीवी शो 'बाबुल का अंगना छूटे ना' से अभिनय की दुनिया में क़दम रखा था.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
इसके बाद 'जाने-पहचाने से', 'ये अजनबी' और 'लव यू ज़िंदगी' में भी अभिनय के मौक़े मिले, लेकिन लोकप्रिय 'बालिका वधू' से हुए थे. इसके अलावा रियलिटी शो झलक दिखला जा 6, फ़ीयर फैक्टर: ख़तरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 13 में भी दिखे.
2014 में सिद्धार्थ शुक्ला ने बॉलीवुड में करण जौहर की फ़िल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' से एंट्री मारी. इस फ़िल्म में उन्हें सहायक अभिनेता का किरदार मिला था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक
सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस-13 के विजेता रहे थे. जाने-माने अभिनेता मनोज वाजपेयी ने ट्विटर पर दुख जताते हुए लिखा है, ''यह बहुत दुखद और हैरान करने वाली ख़बर है. उनके क़रीबियों और अपनों को जो क्षति हुई है, उसका बयान में शब्दों में नहीं कर सकता हूँ. नहीं यार!!!!''
सिद्धार्थ की चर्चा बिग बॉस की को-कॉन्टेस्टेंट शहनाज़ गिल से दोस्ती को लेकर भी होती थी. दोनों एक साथ कई लोकप्रिय वीडियो में दिखे थे. दोनों की जोड़ी को लोग प्यार से सिद्धनाज़ भी कहते थे.
जानी-मानी अभिनेत्री रवीना टंडन ने लिखा है, ''मुझे इस ख़बर पर भरोसा नहीं हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि ये झूठ है. सिद्धार्थ सफल और मेहनती अभिनेता थे. वह बिल्कुल युवा थे.'' कपिल शर्मा ने लिखा है, ''ओह गॉड, यह बहुत ही दुखद है. मेरी श्रद्धांजलि है और परिवार के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ.''
बालिका वधू की किरदार निभाने वाली अविका गौर ने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर दुख जताते हुए लिखा है, ''मैं बहुत दुखी और परेशान हूँ. इस पर कुछ भी कहने के लिए कोई शब्द नहीं है. यह अविश्वसनीय है. सिद्धार्थ की शख़्सियत बेहद शानदार थी.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















