रिया चक्रवर्ती की एंट्री सुशांत सिंह राजपूत की ज़िंदगी में कैसे हुई?

रिया चक्रवर्ती

इमेज स्रोत, @Tweet2Rhea

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सुर्ख़ियों में हैं.

सुशांत और रिया दोनों अक्सर साथ देखे जाते थे. फिर वो चाहे कोई पार्टी हो, जिम के बाहर या फिर किसी रेस्टोरेंट में. अपने इस रिश्ते के बारे में दोनों ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा.

लेकिन सुशांत की मौत के एक महीने बाद रिया चक्रवर्ती ने अपनी चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया पेज पर बताया कि वो सुशांत की गर्लफ़्रेंड थीं. रिया ने पुलिस को दिए बयान में भी बताया था कि वो सुशांत की गर्लफ्रेंड थीं.

लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उनके ख़िलाफ़ पटना पुलिस में एफ़आईआर दर्ज कराई है. पटना पुलिस के मुताबिक़ केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ एफ़आईआर में पैसा ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकसाने की बात कही है.

हालाँकि कुछ दिनों पहले रिया चक्रवर्ती ने ख़ुद ही गृह मंत्री अमित शाह को ट्वीट कर इस मामले की जाँच सीबीआई से कराने की मांग की थी.

रिया चक्रवर्ती का जन्म एक जुलाई 1992 को बेंगलुरु (कर्नाटक) में एक बंगाली परिवार में हुआ था. रिया ने अपनी शुरुआती पढ़ाई आर्मी स्कूल अंबाला से की है.

रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में छोटे पर्दे के एमटीवी रियलिटी शो टीन डीवा से की थी. वे शो की विजेता तो नहीं रहीं, लेकिन दूसरे स्थान पर ज़रूर रहीं.

रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत

इमेज स्रोत, rhea chakraborty insta

टीवी शो की होस्ट

उसके बाद वो एमटीवी के कई शोज़ को होस्ट करती नज़र आईं, जैसे एमटीवी वॉट्स अप, टिक टॉक कॉलेज बीट और एमटीवी गॉन इन 60.

छोटे पर्दे पर काम करने के बाद रिया चक्रवर्ती ने दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में काम किया. 2012 में उन्हें पहली तेलुगू फ़िल्म तुनीगा तुनीगा (Tuneega Tuneega) में काम करने का मौक़ा मिला और फिर 2013 में पहली बॉलीवुड फ़िल्म 'मेरे डैड की मारुति' में काम किया. इस फ़िल्म में रिया के साथ नज़र आए थे साक़िब सलीम.

2014 में रिया ने अली फ़ज़ल के साथ फ़िल्म सोनाली केबल में भी काम किया. 2014 के बाद उन्हें 2017 में रिया को मिली यशराज बैनर की फ़िल्म बैंक चोर और उसी साल फ़िल्म हाफ़ गर्लफ़्रेंड और दोबारा: सी यॉर इविल में उन्होंने छोटी सी भूमिका निभाई की थी. 2018 में रिया चक्रवर्ती को बड़ा मौक़ा मिला फ़िल्म जलेबी में.

बतौर अभिनेत्री रिया ने चार फ़िल्मों में अहम किरदार निभाए, लेकिन वो सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर ना ही अच्छी कमाई कर पाई और ना ही उन्हें लोकप्रियता दिला पाई.

रिया और सुशांत सिंह राजपूत एक साथ नज़र आने वाले थे जाने-माने निर्देशक रूमी जाफ़री की फ़िल्म में. इस फ़िल्म का टाइटल अभी तक सामने नहीं आया था.

माना जाता है कि रिया किसी पार्टी में सुशांत सिंह से मिली थीं. दोनों एक ही जिम में जाया करते थे.

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर पर मृत पाए गए. पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया है लेकिन वजहों की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से इस मामले में पूछताछ भी की है और अब पटना में एफ़आईआर दर्ज होने के बाद पटना पुलिस भी जाँच में लगी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)