सुशांत सिंह राजपूत की 'दिल बेचारा' पर कहीं ख़ुशी कहीं ग़म

इमेज स्रोत, Parull Gossain PR
सुशांत सिंह राजपूत की आख़िरी फ़िल्म 'दिल बेचारा' डिज़िटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही है, लेकिन इस फ़ैसले से उनके कई प्रशंसक ख़ुश नहीं है. इनकी माँग है कि इस फ़िल्म को थिएटर में रिलीज किया जाना चाहिए.
फ़िल्म डिज्नी हॉटस्टार पर 24 जुलाई को आएगी. सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त विकास गुप्ता ने भी इन प्रशंसकों की मांग का समर्थन किया है और फ़िल्म मेकर्स से गुज़ारिश की है कि वे सुशांत की फ़िल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने के बारे में विचार करें.
विकास ने ट्वीट किया, "भारत 'दिल बेचारा' को 70 एमएम पर्दे पर देखना चाहता है. फॉक्सस्टार हिंदी से गुज़ारिश है कि जब भी थिएटर खुलें, वे इस फ़िल्म को तब रिलीज़ करें."
सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म को थिएटर में रिलीज़ न करना प्रशंसकों का दिल तोड़ना होगा."
इसी के साथ ही उन्होंने ReleaseDilBecharaINTheatre हैशटेग का इस्तेमाल किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
दिल बेचारा एक हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है. फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी मुख्य भूमिका में हैं.
डिज़्नी हॉटस्टार ने रिलीज़ के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये सुशांत सिंह राजपूत की विरासत का जश्न है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इस बीच, अभिनेता राजकुमार राव ने कहा है कि वो सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' को प्रोमोट करेंगे. राजकुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर फिल्म के पोस्टर को शेयर किया. सुशांत की डेब्यू फिल्म 'काय पो छे' और बाद में 'राब्ता' में उनके साथ काम कर चुके राजकुमार ने पोस्टर को एक रेड हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया है.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त, 1
सुशांत की को-स्टार रहीं श्रद्धा कपूर ने भी इस फ़िल्म का पोस्ट शेयर किया है.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त, 2
जाने माने संगीतकार एआर रहमान ने भी फ़िल्म की रिलीज़ की ख़बर को सुशांत की विरासत का उत्सव कहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
कुछ लोग नहीं हैं ख़ुश
लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किए जाने के फ़ैसले से ख़ुश नहीं हैं और उन्होंने कुछ समय तक के लिए ही सही, लेकिन फ़िल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की मांग की है.

इमेज स्रोत, Getty Images
शिवम राणावत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हम चाहते हैं कि ये फ़िल्म बड़ी स्क्रीन पर रिलीज़ हो !!!"ट्विटर पर भी कई लोगों ने फ़िल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज़ करने की मांग की है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
एक यूजर जतिन लखुवासिया ने ट्वीट किया, "ये सेलिब्रेटी सोशल मीडिया पर क्यों लिख रहे हैं कि दिल बेचारा उनकी आख़िरी फ़िल्म थी....बॉलीवुड माफ़िया के ख़िलाफ़ जाने की हिम्मत नहीं जुटा सकते तो क्यों झूठी सहानुभूति दिखा रहे हैं "
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत पाए गए थे.
पुलिस का कहना है कि सुशांत ने आत्महत्या की है. लेकिन इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है. ये भी बताया जा रहा है कि पिछले छह महीने से वह डिप्रेशन से लड़ रहे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












