इन दिनों क्या कर रहे हैं बिग बॉस के विजेता?

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
भारतीय टेलीविज़न के सबसे विवादित और चर्चित शो ने भारतीय टीवी का इतिहास बदलकर कई अनजान चेहरों को घर-घर पहुँचाया है. दर्शकों के बीच लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस कुल 11 सीजन पूरे कर चुका है.
बिग बॉस के 11 विजेताओं ने न सिर्फ़ इस शो से मोटी रक़म बटोरी बल्कि शोहरत भी हासिल की.
लेकिन पिछले 10 सीजन के विजेता फ़िलहाल कहां हैं और क्या कर रहे हैं? एक नज़र
बिगबॉस सीजन 10 के विजेता- मनवीर गुर्जर
बिग बॉस 10 शो में बड़े बदलाव लाए गए. पहली बार सैलेब्रिटी के साथ-साथ आम लोगों को भी बिग बॉस के घर में भाग लेने का मौका मिला.

इमेज स्रोत, Colors PR
बिग बॉस के इतिहास में पहली बार आम जनता से बिग बॉस के घर पहुंचे मनवीर गुर्जर विजेता बने. अगाहपुर, नोएडा से आये मनवीर गुर्जर मानते हैं कि बिग बॉस ने उनकी ज़िन्दगी बदल दी है. अनजाने लोग भी उन्हें अब नाम से जानते हैं.
मनवीर कहते है, "मेरा सपना था कि मैं बॉलीवुड में काम करूँ और बिग बॉस ने मेरे इस सपने में मदद की. फिलहाल मैं 'आज की अयोध्या' नामक फ़िल्म में बतौर हीरो काम कर रहा हूँ. ये फ़िल्म एक फेमिली ड्रामा है."
बिग बॉस विजेता बनने के बाद मनवीर को कई शो की एंकरिंग के ऑफर आए पर फिलहाल वो बॉलीवुड में बतौर हीरो काम करना चाहते हैं.
बिगबॉस सीजन 9 के विजेता- प्रिंस नरूला
एम टीवी के रियलिटी शो रोडीज़ और स्पिलिटविला में भाग लेने के बाद बिगबॉस 9 रियलिटी शो के विजेता प्रिंस नरूला बने.

इमेज स्रोत, Colors PR
प्रिंस का कहना है कि बिगबॉस में भाग लेने के कारण उनकी ख्याति बढ़ी. जहां बिगबॉस से पहले उनकी पहुँच सिर्फ़ नई पीढ़ी तक सीमित थी, वहीं अब बिग बॉस ने उन्हें भारत के युवाओं के बीच भी मशहूर कर दिया.
प्रिंस आगे कहते है, "जो बिगबॉस के घर जाता है उसकी ज़िन्दगी बदल जाती है. इस शो की वजह से ही मुझे बहुत सम्मान और दूसरे काम मिले हैं."
प्रिंस फ़िलहाल टीवी शो 'बड़ो बहु' और 'रोडीज़' में बतौर जज काम कर रहे हैं. इसके अलावा अब तक प्रिंस के 2 गाने आ चुके हैं और 3 गानों पर काम कर रहे है. प्रिंस नरूला बहुत जल्द ही एक पंजाबी फ़िल्म में बतौर हीरो भी नज़र आएंगे.
बिगबॉस सीजन 8 के विजेता- गौतम गुलाटी
बिग बॉस 8 के विजेता टीवी एक्टर गौतम गुलाटी बने थे. वो मानते हैं कि उनकी ज़िन्दगी बिग बॉस ने बदल दी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
गुलाटी कहते हैं, "मुझे फ़िल्मों के ऑफर मिल रहे हैं और बहुत सोच-विचार कर मैं फ़िल्में चुन रहा हूँ. मैं फ़िल्मों के लिए अपने आप को मार्शल आर्ट में ट्रेन भी कर रहा हूँ."
बिग बॉस के बाद गौतम गुलाटी फ़िल्म 'अज़हर' और 'बहन होगी तेरी' में नज़र आए. उन्हें कई रियलिटी शो के ऑफर भी आये हैं.
बिगबॉस सीजन 7 की विजेता- गौहर ख़ान
रियलिटी शो और फ़िल्मों पर गौहर ख़ान का कहना है कि उनका काम बिग बॉस से पहले भी ठीक-ठाक ही चल रहा था. पर वो चाहती थी कि लोग उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी जानें.

इमेज स्रोत, Getty Images
बिग बॉस में जाना गौहर ख़ान हालांकि अपने लिए सबसे बड़ा रिस्क मानती थी, पर उन्हें उससे एक्सपोज़र मिला.
गौहर ने बिग बॉस जीतने के बाद कई फ़िल्मों में काम किया, जिनमें 'बेगम जान', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'फ़ीवर' शामिल है.
बिगबॉस सीजन 6 की विजेता- उर्वशी ढोलकिया
'कसौटी ज़िन्दगी की' धारावहिक में नकारात्मक किरदार 'कमोनिका' से मशहूर हुई उर्वशी ढोलकिया ने बिगबॉस 6 सीजन में जीत हासिल की थी.

इमेज स्रोत, Colors PR
उर्वशी का कहना है कि बिगबॉस के बाद लोगों को ज़िन्दगी बदलती होगी पर उन्होंने सीजन जीतने के बाद कुछ समय का अन्तराल लिया था. क्योंकि वो अपने पारिवारिक ज़िम्मेदारी पर ध्यान देना चाहती थी.
वो आगे कहती है, "31 साल टीवी इंडस्ट्री को दिए है. एकल अभिभावक होने से ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है. व्यावसायिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाये रखना ज़रूरी होता है इसलिए ब्रेक लेने भी जरूरी है."
उर्वशी फ़िलहाल 'चंद्रकांता' धारावाहिक में रानी इरावती का किरदार निभा रही हैं.
बिगबॉस सीजन 5 की विजेता- जूही परमार
'कुमकुम' धारावाहिक से भारतीय दर्शक की पसंदीदा बहू का किरदार निभाने वाली जूही परमार ने करियर के सबसे बेहतरीन पड़ाव में बिगबॉस जाने का फैसला किया.

इमेज स्रोत, Colors PR
वो कहती है, "सब मुझे कुमकुम धारावाहिक से जानते थे पर असल जूही परमार से कोई वाक़िफ़ नहीं था. इसलिए मैंने तय किया कि मैं बिगबॉस जाऊंगी. विजेता बनने के बाद मुझे पैसा, फेम और सराहना मिली."
बिगबॉस जीतने के बाद जूही परमार ने पारिवारिक ज़िम्मेदारी के लिए ब्रेक ले लिया था. फिलहाल जूही पौराणिक धारावाहिक "शनि" में व्यस्त है.
बिगबॉस सीजन 4 की विजेता- श्वेता तिवारी
धारावाहिक 'कसौटी ज़िन्दगी की' से मशहूर हुई श्वेता तिवारी ने अपने डूबते करियर को बचाने के लिए रियलिटी शो बिगबॉस का सहारा लिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
यह कदम उनके लिए फायदेमंद रहा. टीवी पर उन्होंने 'बेगुसराय' से एक बार फिर शुरूआत की.
बिगबॉस सीजन 3 के विजेता- विंदू दारा सिंह
जानेमाने पहलवान दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने बिगबॉस सीज़न 3 का खिताब जीता था.
उनका कहना है, "बिगबॉस शो आपका करियर बना भी सकता है और तबाह भी कर सकता है. इस शो के बाद आपको काम और पैसे ज्यादा मिलते हैं. मार्केट में आपकी कीमत बढ़ जाती है. लेकिन अगर आपको शो में दर्शकों ने न पसंद किया है तो आपको शो के बाद काम नहीं भी मिल सकता है."
विंदू दारा सिंह मानते है कि बिगबॉस जीतने के बाद उन्हें काफी फायदा हुआ. उन्हें काम अधिक मिला पर आईपीएल विवाद ने उन्हें बहुत नुकसान भी पहुंचाया.
फिलहाल विंदू कई कारोबार में अपने हाथ आज़मा रहे हैं. इनमें महाबलेश्वर में चिल्ड्रन कैंपिंग, मुंबई में ब्यूटी सैलून और पंजाबी फ़िल्में शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Colors PR
बिगबॉस सीजन 2 के विजेता - आशुतोष कौशिक
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के सामान्य परिवार से आने वाले आशुतोष कौशिक ने एम टीवी के रोडीज़ शो से नाम कमाया और फिर बिगबॉस का ख़िताब भी जीता.
आशुतोष कहते हैं, ''बिगबॉस से पैसे की वजह से अच्छा सपोर्ट मिला. बिगबॉस की मेहरबानी से काम-धंधा सही चल रहा है."
अभी आशुतोष के पांच ढाबे हैं. हाल ही में उन्होंने एक ढाबा मुंबई में भी खोला है.
टीवी और फ़िल्मों में काम न मिलने की वज़ह बताते हुए आशुतोष ने कहा, "मुझे मुंबई में काम के लिए कभी भी संघर्ष नहीं करना पड़ा. इसलिए पता ही नहीं चला कि बिगबॉस को जीतने के बाद मुझे क्या मिला. अगर पता होता तो उसका इस्तेमाल ज़रूर करता".
बिगबॉस सीजन 1 के विजेता- राहुल रॉय
1990 के दशक की हिट फिल्म 'आशिकी' से मशहूर हुए अभिनेता राहुल रॉय को दर्शक लगभग भूल चुके थे पर बिगबॉस ने उन्हें नया नाम दिया.
राहुल रॉय अपने बिगबॉस में सफर के बारे में बताते हैं, "बिगबॉस में आने की वजह थी कि मैं चाहता था नई पीढ़ी मुझे जाने. हालाँकि मैं बिगबॉस से मिले नाम और शोहरत का फायदा नहीं उठा पाया. क्योंकि उस दौरान मैं ऑस्ट्रेलिया में उलझा हुआ था."
राहुल मानते हैं कि बिगबॉस आपके लिए दरवाज़े खोल देता है और इंडस्ट्री के लोगों से संपर्क आसान कर देता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












